WWE Raw में स्पीयर की 'बौछार' के साथ हुआ बेहद खतरनाक टाइटल मैच, 2-1 से ब्लडलाइन के पूर्व सदस्य को मिली करारी हार

WWE
WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ खतरनाक मैच (Photo: Sk Wrestling Twitter)

Bron Breakker Retain Intercontinental Title In Raw Main Event: WWE Raw का मेन इवेंट इस हफ्ते जबरदस्त रहा। 26 साल के ब्रॉन ब्रेकर ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के खिलाफ 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में डिफेंड की। दोनों ने फैंस को तगड़ा मुकाबला दिया। अंत में ब्रेकर ने शानदार अंदाज में अपने प्रतिद्वंदी को ढेर करते हुए टाइटल रिटेन किया।

Ad
Ad

Raw में हुए इस मुकाबले की शुरूआत शानदार रही। दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। ब्रेकर ने अपने तगड़े मूव्स से ब्लडलाइन के पूर्व मेंबर सैमी की हालत खराब की लेकिन उन्होंने भी तगड़ा काउंटर किया। ज़ेन ने पहला फॉल हासिल करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। उन्होंने ब्रेकर को हैलुवा किक लगाकर पिन करते हुए बढ़त हासिल की।

दोनों सुपरस्टार्स के तगड़े एक्शन को देखकर फैंस भी खुश हो गए थे। ब्रॉन ने तुरंत वापसी की और अपना पहला फॉल काफी जबरदस्त अंदाज में हासिल किया। उन्होंने सैमी को लगातार दो स्पीयर देकर पिन किया और 1-1 की बराबरी कर ली।

ब्रेकर और सैमी ने अंत में जीत के लिए सारी हदें पार कीं। सैमी ने अपना अनुभव दिखाते हुए कई बार चैंपियन को रोलअप द्वारा पिन करने की कोशिश भी की। अनाउंसर्स टेबल पर ब्रॉन ने ज़ेन को धमाकेदार क्लोथ्सलाइन लगाकर उन्हें धराशाई किया।

सैमी ने मैच के अंतिम पलों में वापसी करते हुए ब्रेकर को किक लगाकर पिन किया लेकिन सफलता नहीं मिली। ज़ेन ने इसके बाद टॉप रोप से मूव लगाने की कोशिश की लेकिन ये दांव उनके ऊपर उल्टा पड़ गया। ब्रॉन ने उन्हें खतरनाक स्पीयर देकर पिन किया और 2-1 की बढ़त के साथ जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में फैंस को स्पीयर की बौछार देखने को मिली।

Ad

WWE SummerSlam 2024 में ब्रॉन ब्रेकर को मिली थी सफलता

SummerSlam 2024 में ब्रॉन ब्रेकर ने सैमी ज़ेन को करारी हार देकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। सैमी 118 दिन तक चैंपियन रहे थे। ब्रेकर ने अपना पहला टाइटल डिफेंस भी सैमी के खिलाफ ही किया। दोनों के बीच अच्छा मैच देखने को मिला।

अब ब्रेकर और सैमी की राइवलरी लगभग खत्म हो गई है। बहुत जल्द ब्रेकर को नया प्रतिद्वंदी मिलेगा। देखना होगा कि उनका टाइटल रन आगे कैसा रहेगा। कंपनी उन्हें इस समय फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है। उम्मीद है कि वो लंबे समय तक चैंपियन बन रहेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications