WWE SummerSlam से पहले Raw में हुए फर्स्ट टाइम एवर मैच में चैंपियन की अधमरी हालत में करारी हार, 2 दुश्मनों ने मचाई अफरातफरी  

WWE
WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ धमाकेदार मैच (Photo: WWE.com)

Gunther Beats Finn Balor Raw Main Event: WWE SummerSlam से पहले रॉ (Raw) का अंतिम एपिसोड अच्छा रहा। मेन इवेंट में फैंस को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। गुंथर (Gunther) और मौजूदा वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन फिन बैलर (Finn Balor) के बीच फर्स्ट टाइम एवर मैच हुआ। इस मैच में गुंथर ने शानदार जीत हासिल की।

Ad

WWE ने गुंथर और फिन बैलर के बीच मैच का ऐलान पिछले हफ्ते ही कर दिया था। दोनों सुपरस्टार्स ने अच्छा मैच फैंस को दिया। बैलर ने पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को अच्छी टक्कर दी। हालांकि, गुंथर ने बैलर को कई चॉप्स लगाए और उनकी छाती पूरी लाल कर दी।

दोनों स्टार्स ने जीत के लिए सारी हदें पार की। बैलर ने गुंथर के कुछ तगड़े मूव्स का अपने अलग ही अंदाज में जवाब दिया। बैलर ने उन्हें कई बार कवर भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली। मैच के अंत में गुंथर भारी पड़े।

गुंथर के स्लीपर होल्ड से बैलर नहीं बच पाए। फिन ने इससे बचने की बहुत कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। गुंथर ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को पावरबॉम्ब लगाकर दूसरी बार स्लीपर होल्ड लॉक में फंसा दिया। बैलर इस बार फेडआउट हो गए और उनकी हार हो गई।

Ad

मैच खत्म होने के बाद भी गुंथर का गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने बैलर पर फिर से स्लीपर होल्ड लगाया। कुछ देर बाद मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट ने एंट्री कर उनके ऊपर हमला किया। दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला। गुंथर के ऊपर प्रीस्ट भारी पड़े।

Ad

WWE SummerSlam 2024 में होगा दमदार मैच

SummerSlam 2024 में कुछ दिन बाद डेमियन प्रीस्ट अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को गुंथर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों की राइवलरी अब खतरनाक हो गई है। उम्मीद के मुताबिक समर की सबसे बड़ी पार्टी में मैच भी शानदार होगा।

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गुंथर इस बार नए चैंपियन बन सकते हैं। हालांकि, WWE में कुछ भी हो सकता है। प्रीस्ट चैंपियन के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। कंपनी द्वारा उनके ऊपर आगे भरोसा जताया जा सकता है। गुंथर ने फिन बैलर की अधमरी हालत कर प्रीस्ट को SummerSlam में हराने का दावा पेश कर दिया है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications