WWE Raw के मेन इवेंट में 5 Superstars ने मिलकर मचाया गदर, Cody Rhodes सहित मौजूदा चैंपियन का हाल किया बेहाल

Pankaj
WWE Raw में सुपरस्टार्स ने मचाया बवाल
WWE Raw में सुपरस्टार्स ने मचाया बवाल

Cody Rhodes: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। मेन इवेंट में बहुत बवाल देखने को मिला। जजमेंट डे की तबाही एक बार फिर देखने को मिली। फिन बैलर (Finn Balor) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच सिंगल्स मैच हुआ। बैलर को हार का सामना करना पड़ा लेकिन शो खत्म होने पर उनका पलड़ा भारी रहा।

Ad
Ad

मेन इवेंट में बैलर और कोडी के बीच अच्छा मैच हुआ। दोनों ने एक-दूसरे पर तगड़े मूव्स लगाए। हालांकि मैच में धीरे-धीरे बैलर के अन्य साथियों डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली ने दखल देना शुरू कर दिया। कोडी का ध्यान इन तीनों ने बहुत बार भटकाया। रिप्ली ने कई बार रेफरी को उलझाने की कोशिश भी की।

कोडी रोड्स ने जजमेंट डे के सभी को सदस्यों को अच्छा जवाब दिया। मैच का अंत भी रोचक रहा। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रिंग में चेयर डाली। बैलर चेयर को उठाने वाले थे लेकिन रेफरी ने रोक दिया। रिप्ली ने इस दौरान रेफरी का ध्यान भटकाया। प्रीस्ट ने बैलर को कोडी को मारने के लिए अपना MITB ब्रीफकेस दिया। हालांकि जब उन्होंने ब्रीफकेस फेंका तो वो उनके पांव के नीचे से कोडी रोड्स के पास चला गया।

कोडी ने MITB ब्रीफकेस से बैलर और प्रीस्ट के ऊपर हमला किया। इसके बाद उन्होंने बैलर को क्रॉस रोड्स लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल की। मैच खत्म होने के बाद डॉमिनिक और प्रीस्ट ने कोडी पर हमला किया। रोड्स की हालत खराब हो गई थी। उन्हें बचाने के लिए सैमी ज़ेन चेयर लेकर आए। उन्होंने सभी के ऊपर चेयर से हमला किया लेकिन जेडी मैकडॉनघ ने आकर उनके ऊपर अटैक किया। बस इसके बाद कोडी और सैमी उठ नहीं पाए। सभी ने मिलकर दोनों की हालत खराब की। बैलर ने दोनों को दो बार कू डी ग्रा लगाया। बहुत गुस्से में वो लग रहे थे।

Ad

WWE Raw में जजमेंट डे ने मचाया जबरदस्त धमाल

कुल मिलाकर देखा जाए तो अंत में जजमेंट डे का जलवा देखने को मिला। हालांकि बैलर और प्रीस्ट के बीच अनबन चल रहीं है। अब देखना होगा कि इस स्टोरीलाइन को आगे कैसे बढ़ाया जाएगा। फैंस को आने वाले हफ्तों में मजा आएगा।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications