WWE Raw के मेन इवेंट में मची खलबली, रोमन रेंस के भाई ने 'हार के जबड़े से छीनी जीत', स्पीयर से चैंपियन हुआ ढेर

Ujjaval
WWE Raw में मची खलबली (Photo: SK Wrestling X Account)
WWE Raw में मची खलबली (Photo: SK Wrestling X Account)

Sami Zayn & Jey Uso Defeated Judgement Day Raw Main Event: WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के मेन इवेंट में बड़ा टैग टीम मैच देखने को मिला। सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और जे उसो ने टीम बनाकर जजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना का सामना किया। इस मुकाबले में जमकर खलबली मची और अंत में बेबीफेस टीम को बड़ी जीत मिली।

Ad

WWE Raw में बैकस्टेज जजमेंट डे फैक्शन जे उसो को ढूंढ रहे थे। इस फैक्शन के जेडी मैकडॉना और कार्लिटो को बाद में जे मिले। जजमेंट डे के सदस्य ने उनपर हमला किया और फिर सैमी ज़ेन ने आकर जे को बचाया। इसके बाद फिन बैलर ने मेन इवेंट के लिए अपना और जेडी मैकडॉना का सैमी ज़ेन और जे उसो के खिलाफ मैच बुक कराया।

Ad

मेन इवेंट में धमाकेदार एंट्री के साथ सैमी ज़ेन और जे उसो रिंग में आए। उनका वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के साथ मैच शुरू हुआ। दोनों ही टीमों को अपने शानदार मूव्स दिखाने का अच्छा मौका मिला। बीच में सैमी ज़ेन काफी संघर्ष करते हुए नज़र आए थे। मुकाबले के अंतिम कुछ मोमेंट काफी अच्छे थे।

जे उसो ने रिंगसाइड पर मौजूद डॉमिनिक मिस्टीरियो और कार्लिटो पर हमला किया था। अंत में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी ने जेडी मैकडॉना पर हैलुवा किक लगाई। उन्होंने इसके बाद डाइव लगाकर रिंगसाइड पर फिन समेत जजमेंट डे के बाकी सदस्य को धराशाई किया। रिंग में लीगल सुपरस्टार जे उसो ने मैकडॉना पर अपना फिनिशर स्प्लैश लगाया और पिन किया। इसी के साथ जे और सैमी को जीत मिली। रोमन रेंस के भाई जे ने अपने फिनिशर द्वारा हार के जबड़े से जीत छीन ली

Ad

WWE Raw में बड़ी जीत के बाद सैमी ज़ेन पर हुआ हमला

सैमी ज़ेन और जे उसो ने काफी मेहनत के बाद WWE Raw में आखिर बड़ी जीत दर्ज की थी। वो अपनी जीत को सेलिब्रेट कर रहे थे। इसी बीच अचानक ब्रॉन ब्रेकर ने एंट्री की और सैमी ज़ेन पर स्पीयर लगाकर उन्हें ढेर कर दिया। जे उसो का इस चीज़ पर ध्यान नहीं था। जब तक उनकी नज़र गई, ब्रॉन रिंग के बाहर हो गए। आपको बता दें कि शो के दौरान ही ब्रॉन ब्रेकर ने इल्या ड्रैगूनोव को हराकर WWE SummerSlam में सैमी के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच हासिल किया था। उन्होंने सैमी पर हमला करके अब अपनी जीत की दावेदारी पेश कर दी है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications