WWE Raw Results (6 January 2025): WWE Raw का इस हफ्ते Netflix पर प्रीमियर एपिसोड देखने को मिला। रेड ब्रांड में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इतिहास रच दिया। वहीं, जॉन सीना (John Cena) ने वापसी के बाद बड़ा ऐलान किया। इसके साथ ही 226 दिनों बाद फेमस स्टार की बादशाहत खत्म हो गई। Raw के इस स्पेशल एपिसोड में द रॉक, लोगन पॉल, हल्क होगन, द अंडरटेकर और पैट मैकेफी जैसे सुपरस्टार्स की वापसी भी देखने को मिली। वहीं, शो का अंत सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक के धमाकेदार मैच के जरिए हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE Raw (6 जनवरी 2025) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- ) ट्रिपल एच ने Raw की शुरूआत करते हुए Netflix एरा में फैंस का स्वागत किया।- ) द रॉक ने प्रोमो देकर WWE के Netflix पर जाने को लेकर बात की। रॉक ने कंपनी का भार संभालने के लिए अपने दुश्मन कोडी रोड्स की तारीफ भी की और उन्हें मामा रोड्स को उनकी तरफ से हैलो कहने को कहा। इसके बाद दिग्गज ने रोमन रेंस को असली ट्राइबल चीफ बताते हुए उन्हें एक्नॉलेज किया और कहा कि वो ट्राइबल कॉम्बैट मैच देखने वाले हैं। द रॉक ने खुद को हाई चीफ भी बताया और जाने से पहले क्राउड में मौजूद कोडी को गले लगाया। View this post on Instagram Instagram Post- ) रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच हुआ। इस खतरनाक मुकाबले में कई सुपरस्टार्स का दखल हुआ और अंत में रोमन ने सोलो को दो स्पीयर लगाकर मैच खत्म किया। इसके बाद द रॉक ने आकर रेंस को उला फाला पहनाई। रोमन रेंस ने इस जीत के साथ एकमात्र ट्राइबल चीफ बनते हुए इतिहास रच दिया है। View this post on Instagram Instagram Post- ) जॉन सीना ने वापसी की और प्रोमो देते हुए 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के बारे में बात की और इस चीज को लगभग नामुमकिन बताया। इसके बाद जॉन ने उन तरीकों के बारे में बात की जिससे वो वर्ल्ड टाइटल जीतने के करीब पहुंच सकते हैं। वहीं, सीना ने अंत में Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने का ऐलान करते हुए इसे जीतने का दावा किया। View this post on Instagram Instagram Post- ) रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मुकाबला हुआ। रिया अंत में लिव को दो रिप्टाइड देकर पिन करते हुए नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन गईं। इसके साथ ही 226 दिनों बाद मॉर्गन की बादशाहत का अंत हो गया। मुकाबले के बाद रिप्ली ने डॉमिनिक मिस्टीरियो पर अटैक किया। जल्द ही, द अंडरटेकर ने वापसी करके मामी के साथ सेलिब्रेट किया। View this post on Instagram Instagram Post- ) चैड गेबल ने बैकस्टेज अगले हफ्ते Raw में मिस्ट्री सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ने का जिक्र किया। - ) जे उसो ने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच के लिए रैपर ट्रैविस स्कॉट के साथ एंट्री की। जे ने मुकाबले में ड्रू को टक्कर दी और अंत में उन्हें रोलअप के जरिए पिन करते हुए सभी को शॉक कर दिया।- ) रोमन रेंस ने बैकस्टेज पॉल हेमन को बताया कि वो 27 जनवरी को होने वाले Raw के एपिसोड में मौजूद रहेंगे।- ) हल्क होगन ने एरीना में एंट्री के बाद रैंप से प्रोमो देते हुए WWE में अपने इतिहास का जिक्र किया। उन्होंने रैंडी सैवेज और आंद्रे द जायंट के अलावा फैंस को भी अपना बेहतरीन पार्टनर बताया।- ) WWE Raw के Netflix प्रीमियर के मेन इवेंट में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में पंक और रॉलिंस एक-दूसरे के बड़े मूव्स का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। अंत में, सीएम ने सैथ को दो बार GTS हिट करके धमाकेदार जीत हासिल की।