WWE Raw Netflix Premiere: Roman Reigns के मैच में दखल देगा वापसी करने वाला दिग्गज? हुआ बड़ा दावा

WWE Raw, Roman Reigns, The Rock, Solo Sikoa,
WWE Raw में रोमन रेंस का ट्राइबल कॉम्बैट मैच जीतना आसान नहीं होगा (Photo: WWE.com)

The Rock Can Return Raw Netflix Premiere: 6 जनवरी से WWE Raw का Netflix पर प्रसारण शुरू हो जाएगा। अब WWE हॉल ऑफ फेमर बुली रे ने दावा किया कि Raw के Netflix प्रीमियर पर रिटर्निंग स्टार वापसी करके रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच में दखल दे सकते हैं। यह दिग्गज द रॉक (The Rock) हैं जो कि आखिरी बार Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में नज़र आए थे और वो तभी से WWE से दूरी बनाए हुए हैं। रॉक ने WrestleMania XL नाईट 1 में रोमन के साथ मिलकर टैग टीम मैच में कोडी रोड्स-सैथ रॉलिंस को हराया था। फाइनल बॉस नाईट 2 में रोमन को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हारने से रोक नहीं पाए थे।

Ad

वहीं, द ग्रेट वन WrestleMania के बाद हुए Raw में कोडी रोड्स को धमकी देने के बाद ब्रेक पर चले गए थे। इसके बाद द रॉक ने Bad Blood में शॉकिंग अपीयरेंस के बाद कोडी, रोमन रेंस और जिमी उसो को इशारे से कुछ कहा था। बुली रे ने हाल ही में Busted Open Radio पॉडकास्ट पर भविष्यवाणी की कि रॉक के Raw के Netflix प्रीमियर पर वापसी करक रोमन रेंस vs सोलो सिकोआ के ट्राइबल कॉम्बैट मैच में दखल दे सकते हैं। बुली ने कहा,

"द रॉक की Netflix पर वापसी होगी? 1000 प्रतिशत। मुझे लगता है कि रॉक Raw के Netflix पर पहले एपिसोड में कोई-न-कोई भूमिका निभाने वाले हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने पहले शो के लिए काफी प्लान बना रखे हैं। मेरा मानना है कि पहले शो में लोगों की उम्मीद से ज्यादा चीजें देखने को मिलने वाली है। रोमन रेंस vs सोलो सिकोआ मैच का आयोजन किया जाने वाला है। मुझे लगता है कि आपको Raw के Netflix पर पहले एपिसोड में द रॉक को देखने की जरूरत है।"
youtube-cover
Ad

WWE एनालिस्ट द रॉक Raw में रोमन रेंस को कंफ्रंट कर सकते हैं

WWE एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स ने भी NotSam Wrestling पॉडकास्ट पर दावा किया कि द रॉक 6 जनवरी को Raw के Netflix प्रीमियर एपिसोड पर वापसी करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि रोमन रेंस ट्राइबल कॉम्बैट मैच में सोलो सिकोआ को हरा सकते हैं और मुकाबले के बाद द रॉक वापसी के बाद उन्हें कंफ्रंट कर सकते हैं। रॉबर्ट्स ने कहा

"रोमन रेंस मुकाबले में सोलो सिकोआ को हराकर उला फाला हासिल करते हुए ट्राइबल चीफ बन सकते हैं। इसके बाद द रॉक वापस आ सकते हैं। रॉक जल्द ही रिंग में आकर रोमन के साथ स्टेयरडाउन कर सकते हैं। शायद इसी तरह शो का अंत हो सकता है।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications