WWE ऑफिशियल के SummerSlam से जुड़े चौंकाने वाले ऐलान से पूर्व चैंपियन को लगा तगड़ा झटका, अगले हफ्ते मचेगा जबरदस्त बवाल?

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर के लिए Raw बेहद हैरान करने वाला रहा (Photos: WWE.com)
WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर के लिए Raw बेहद हैरान करने वाला रहा (Photos: WWE.com)

Drew McIntyre puzzled over General Manager announcement: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के लिए रॉ (Raw) बेहद हैरान करने वाला रहा। इस शो में उन्हें एक बड़ा झटका तब लगा, जब जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने कहा कि उनके SummerSlam 2024 में सीएम पंक के साथ होने वाले मैच में सैथ रॉलिंस स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगे।

Ad

इसके बाद जब ड्रू ने बैकस्टेज जाकर एडम को कंफ्रंट किया, तो Raw जनरल मैनेजर ने बताया कि सैथ रॉलिंस अगले हफ्ते के एपिसोड में रिंग में होंगे और अपने ऑफिशियल रेफरी इंस्ट्रक्शन पंक और मैकइंटायर को बताएंगे। यह बात सुनकर स्कॉटिश साइकोपैथ हैरान दिखाई दिए। खैर, सैथ के स्पेशल गेस्ट रेफरी होने से मैच का मजा जरूर दोगुना हो गया है। उम्मीद है कि अगले हफ्ते Raw में सैगमेंट के दौरान जबरदस्त बवाल मचेगा।

Ad

एडम पीयर्स ने दोनों सुपरस्टार्स को एक-दूसरे पर हमला करने से रोकने के लिए जो तरकीब निकाली है, वह कमाल है। उन्होंने WWE Raw में अपने सैगमेंट के दौरान कहा कि ड्रू और पंक में से जो भी पहले दूसरे पर हाथ उठाएगा, वह सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसकी वजह से अगले हफ्ते के सैगमेंट में भले ही एक्शन कम हो, लेकिन बातों से जो धमाल किया जाएगा, वह एंटरटेन करने के लिए काफी होगा।

WWE सुपरस्टार सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच SummerSlam 2024 में सिंगल्स मैच को Raw में ऑफिशियल किया गया

सीएम पंक WWE Raw के हालिया एपिसोड में नजर आए जहां उन्होंने सबको बताया कि वह मेडिकली क्लियर हो गए हैं। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर नजर आए और फैंस को यह जानकारी मिली कि कंपनी ने SummerSlam 2024 में इन दोनों के बीच में एक सिंगल्स मैच को ऑफिशियल कर दिया है। यह एक फर्स्ट टाइम एवर मैच है।

इसी सैगमेंट के दौरान फैंस को यह भी पता चला कि सैथ रॉलिंस इस मैच के स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगे। वह रिंग और रैंप पर नजर आए। एडम पीयर्स के स्पेशल गेस्ट रेफरी वाले फैसले से दोनों ही सुपरस्टार्स बिल्कुल भी खुश नहीं थे। सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच में स्टोरी पिछले साल दिसंबर से चल रही है और WWE Money in the Bank 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हुए दखल के चलते अब सैथ रॉलिंस भी इसका हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में देखना होगा कि इसके चलते आने वाले समय में स्टोरी क्या करवट लेती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications