CM Punk: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के मेन इवेंट में सरप्राइज अपीयरेंस दी। बता दें, Raw के मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के चैलेंजर के लिए फैटल 4 वे मैच देखने को मिला। वहीं, शो के ऑफ-एयर होने के बाद पंक फैंस से बहुत बड़ा वादा करते हुए दिखाई दिए।WrestleMania XL में ड्रू मैकइंटायर को बेस्ट इन द वर्ल्ड के कारण वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हारनी पड़ी थी। ड्रू इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में हुए फैटल 4 वे मैच को जीतकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना चाहते थे। हालांकि, सीएम पंक ने मैच के दौरान उनका ध्यान भटका दिया। इसका फायदा उठाकर जे उसो ने मैकइंटायर को पिन करते हुए मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram PostRaw के ऑफ-एयर होने के बाद पंक रिंग में जे उसो के साथ मौजूद थे। इस दौरान वॉइस ऑफ वॉइसलेस ने फैंस से वादा करते हुए कहा कि अगली बार वो फिलाडेल्फिया में अपने रेसलिंग बूट्स पहनकर आएंगे। इसका मतलब यह है कि WWE जब अगली बार फिलाडेल्फिया में अपने शो का आयोजन कराएगी तो उस वक्त तक सीएम पंक फिट हो चुके होंगे और वो मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।पंक का बार-बार फिजिकल सैगमेंट का हिस्सा बनना इस बात का संकेत है कि उनका इन-रिंग रिटर्न ज्यादा दूर नहीं है। अगर ऐसा है तो यह उनके फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है।सीएम पंक ने WWE में वापसी के बाद टीवी पर अभी तक केवल एक मैच लड़ा हैसीएम पंक ने WWE में Survivor Series 2023 के जरिए वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने अपना पहला मैच लाइव इवेंट के दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ लड़ा था। वहीं, उन्होंने टीवी पर एकमात्र मैच Royal Rumble 2024 में लड़ा था। इस इवेंट में मेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट करते हुए पंक को चोट लग गई थी।अगर बेस्ट इन द वर्ल्ड इस मुकाबले में चोटिल नहीं हुए होते तो उन्हें WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिल सकता था। अब यह देखना रोचक होगा कि सीएम पंक को अगला मैच लड़ते हुए देखने के लिए और कितना इंतजार करना पड़ेगा।