WWE Raw के ऑफ-एयर होने के बाद बड़े हील स्टार को कैरेक्टर ब्रेक कराने के चक्कर में पूर्व चैंपियन पर हुआ हमला, अपने दुश्मन को स्पीयर देते हुए लिया बदला

WWE सुपरस्टार गुंथर अगले हफ्ते जे उसो से अपना बदला ले सकते हैं
WWE सुपरस्टार गुंथर अगले हफ्ते जे उसो से अपना बदला ले सकते हैं

WWE: जे उसो (Jey Uso) ने इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के मेन इवेंट में बड़ी जीत हासिल करके King of the Ring टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस मुकाबले के बाद उनका पूर्व आईसी चैंपियन से सामना हुआ। इस दौरान जे उस हील सुपरस्टार को कैरेक्टर से बाहर निकालने में लगभग कामयाब रहे थे। इसके जवाब में पूर्व ब्लडलाइन पर हमला भी हुआ लेकिन वो इसका बदला लेने में कामयाब रहे।

Ad

बता दें, जे उसो ने इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में इल्या ड्रैगूनोव को हराया। इस मुकाबले के बाद King of the Ring टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जे के प्रतिद्वंदी गुंथर ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया। बता दें, इम्पीरियम लीडर ने रेड ब्रांड के इसी एपिसोड में क्वार्टरफाइनल में कोफी किंग्सटन को हराया था। वहीं, शो ऑफ-एयर होने के बाद जे ने रेफरी और समांथा इरविन को फैंस के लिए Yeet साइन करने के लिए मना लिया।

इसके बाद उन्होंने अपना ध्यान गुंथर पर फोकस किया और ऐसा लगा कि वो भी अपना हील कैरेक्टर ब्रेक करके Yeet साइन करने वाले हैं। हालांकि, रिंग जनरल ने Yeet साइन करने का नाटक करते वक्त अचानक जे उसो को लात मारकर रिंग में गिरा दिया। जल्द ही, जे ने फाइट बैक किया और उन्होंने गुंथर को स्पीयर देकर रिंग के बाहर जाने के लिए मजबूर करते हुए अपना बदला ले लिया।

Ad

WWE King of the Ring 2024 विजेता कौन सा सुपरस्टार बनेगा?

इस साल King of the Ring टूर्नामेंट में कई बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया है। देखा जाए तो WWE ने गुंथर को काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी है और अभी तक उन्हें मेन रोस्टर में पिनफॉल के जरिए केवल एक हार मिली है। यह हार उन्हें WWE WrestleMania XL में सैमी ज़ेन के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में मिली थी।

इस वजह से ऐसा लग रहा है कि गुंथर ना केवल अगले हफ्ते Raw में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जे उसो को हरा सकते हैं बल्कि वो फाइनल जीतकर इस साल के King of the Ring भी बन सकते हैं। वैसे भी, King of the Ring बनने के लिए रिंग जनरल का कैरेक्टर बिल्कुल परफेक्ट है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications