Brock Lesnar: WWE Raw के हालिया एपिसोड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ओमोस (Omos) के बीच हुए Weigh in सैगमेंट हुआ, जिसमें जबरदस्त बवाल मचा और एक बार फिर द बीस्ट की हालत काफी ज्यादा खराब हुई। 185 किलो के ओमोस से डरकर लैसनर रिंग से भागने पर मजबूर हो गए और उनके आगे वो टिकने में कामयाब नहीं हुए। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this segment? #WWERaw #WWE #Omos #BrockLesnar1259Thoughts on this segment? #WWERaw #WWE #Omos #BrockLesnar https://t.co/DFOaUux0Raओमोस और MVP सबसे पहले रिंग में आए। MVP ने माइक लेते हुए ब्रॉक लैसनर के बारे में बात करते हुए कहा, "WWE WrestleMania में पहले लैसनर ने कर्ट एंगल, गोल्डबर्ग, रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना दबदबा दिखाया है। साथ ही उन्होंने मेनिया में डैडमैन की स्ट्रीक का भी अंत किया था। हालांकि इस बार उनका सामना ऐसे सुपरस्टार के खिलाफ होने वाला है, जिनके ऊपर वो सुपलेक्स और F5 नहीं लग सकते हैं। ना ही वो उन्हें हरा सकते हैं। "इसके बाद ओमोस ने अपना वजन कराया और रेफरी ने ऐलान किया कि वो 410 पाउंड्स (लगभग 185 किलो) के है। MVP ने कहा कि लैसनर बैडमैन हैं, लेकिन वो ओमोस से ज्यादा बैड नहीं हैं। MVP जब बात कर ही रहे थे, तभी ब्रॉक लैसनर का म्यूजिक बजा और उन्होंने रिंग में एंट्री की। बीस्ट इस बार ज्यादा तैयार दिखाई दे रहे थे और उन्होंने आते ही अपने प्रतिद्वंदी पर हल्ला बोल दिया। वो कोशिश कर रहे थे कि पूर्व टैग टीम चैंपियन अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाए। लैसनर ने यहां तक कि वजन करने की मशीन से ओमोस पर अटैक करने का प्रयास किया, लेकिन ओमोस ने पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन पर बिग बूट लगा दिया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Omos weathers the storm.#WWERaw #WWE207Omos weathers the storm.#WWERaw #WWE https://t.co/zsc8L7fGjcओमोस ने भी वेट मशीन को उठा लिया, लेकिन लैसनर डरकर रिंग से बाहर चले गए। क्राउड इस बीच लगातार चैंट कर रहे थे, लेकिन ब्रॉक वापस रिंग में नहीं गए और उन्होंने बाहर रहना ही सही समझा। यह दूसरा मौका है जब ओमोस के सामने लैसनर की हालत खराब हुई और वो बुरी स्थिति में दिखाई दिए। WWE WrestleMania में Brock Lesnar की नज़र लूज़िंग स्टीक तोड़ने पर होगीआपको बता दें कि Brock Lesnar को साल के सबसे बड़े इवेंट में आखिरी बार जीत 5 साल पहले 2018 में मिली थी। उन्होंने WWE WrestleMania 34 में रोमन रेंस को हराया था। लैसनर को WrestleMania 35 में सैथ रॉलिंस, WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर और WrestleMania 38 में रोमन रेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस साल वो ओमोस को हराते हुए अपनी लूज़िंग स्ट्रीक को खत्म करते हुए महत्वपूर्ण जीत दर्ज करना चाहेंगे।