2 सबसे अच्छी और 2 बहुत बेकार चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिलीं

WWE
WWE Raw में काफी कुछ देखने को मिला (Photo: WWE.com)

Raw Best and Worst (13 January 2025): WWE Raw का हालिया एपिसोड खत्म हो गया है और Netflix पर यह रेड ब्रांड का दूसरा शो था। शो की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई और सीएम पंक-सैथ रॉलिंस-ड्रू मैकइंटायर ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच के लिए अपने नाम को कंफर्म कर दिया है। मेन इवेंट में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर की दुश्मनी का अंत स्ट्रीट फाइट मुकाबले के जरिए हुई। इस बीच एक बड़ा डेब्यू हुआ और नया चैंपियन भी देखने को मिला। खैर, हर शो की अच्छी और बेकार चीजें होती ही हैं, इस आर्टिकल में हम उन्हीं के बारे में बात करेंगे।

Ad

#) अच्छी बात: WWE Raw का ओपनिंग सैगमेंट

Ad

इस हफ्ते Raw की शुरुआत जिस तरह हुई उसने पूरे शो के लिए टोन सेट कर दी। सीएम पंक ने अपनी जीत के बारे में बात की और इस बीच Royal Rumble मैच के लिए अपनी एंट्री का ऐलान किया। उनके सैगमेंट में पहले सैथ रॉलिंस और फिर ड्रू मैकइंटायर का दोनों दखल देखने को मिला। इन दोनों ने भी रंबल मैच के लिए अपनी एंट्री कंफर्म की। दिग्गज सुपरस्टार्स ने ना सिर्फ अपनी जीत का दावा किया, बल्कि एक दूसरे पर निशाना भी साधा। यहां तक कि स्कॉटिश वॉरियर द्वारा रोमन रेंस को भी निशाने पर लिया गया। इस बेहतरीन सैगमेंट ने एक चीज तय कर दी है कि 2025 रंबल मैच काफी धमाकेदार रहने वाला है।

#) बेकार बात: WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली का सैगमेंट

Ad

Raw Netflix Premiere में रिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन को हराते हुए विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इस हफ्ते के एपिसोड के लिए कंपनी ने ऐलान किया था कि रिप्ली का सैगमेंट देखने को मिलेगा। फैंस को रिप्ली के सैगमेंट से काफी उम्मीद थी और ऐसा लग रहा था कि उन्हें नया प्रतिद्वंदी मिल सकता है। हालांकि, इसमें ऐसा कुछ नहीं हुआ और फैंस के हाथ निराशा ही लगी। जैक्स का दखल देखने को मिला, लेकिन यह फिलर टाइप ज्यादा लगा जिससे शायद ही किसी को फायदा हुआ होगा। कंपनी को नई चैंपियन के लिए बेहतर बुकिंग करनी चाहिए थी।

#) अच्छी बात: पेंटा का WWE डेब्यू

Ad

चैड गेबल और मिस्ट्री अपोनेंट के लिए Raw में मैच बुक किया गया था। गेबल के प्रतिद्वंदी के रूप में पूर्व AEW स्टार पेंटा का WWE डेब्यू देखने को मिला। पेंटा का क्राउड की तरफ से जबरदस्त समर्थन मिला और उन्होंने सभी को निराश नहीं किया। पेंटा और गेबल के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला, जिसमें अंत में जीत पेंटा की हुई। पेंटा ने अपनी परफॉर्मेंस से दिखा दिया कि वो लंबी रेस के घोड़े हैं और उनकी कोशिश आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखने की होगी।

#) बेकार बात: WWE आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर की बुकिंग

Ad

आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने खुद को खतरनाक और डॉमिनेंट चैंपियन के रूप में खुद को साबित किया। हालांकि, जिस तरह से उनका इस्तेमाल पिछले कुछ हफ्तों में हुआ वो काफी निराशानजक है। उन्होंने 16 दिसंबर को हुए Raw के बाद कोई मैच नहीं लड़ा है और यहां तक कि उन्हें Raw के Netflix Premiere में भी ढंग से इस्तेमाल नहीं किया गया। इस हफ्ते भी वो फैंस के बीच में ही मौजूद थे और यहां से ही उनकी शेमस के साथ बात बिगड़ी। क्रिएटिव टीम को आने वाले समय में अपने चैंपियन को बेहतर ढंग से यूज करना चाहिए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications