WWE Raw में दिग्गज Superstar को मिला जबरदस्त सपोर्ट और हॉलीवुड स्टार को मिली बू, फैंस द्वारा मिले प्यार के बाद आई प्रतिक्रिया

wwe raw opening segment drew mcintyre cody rhodes seth rollins
WWE Raw का ओपनिंग सैगमेंट बना खास

WWE: सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने WWE Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत की थी और फैंस ने उनका शानदार तरीके से स्वागत किया। इस सैगमेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) भी बाहर आए, लेकिन शुरू से लेकर अंत तक क्राउड रिएक्शन बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहा।

Ad

जैसे ही मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने पिछले हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट का जिक्र किया तभी क्राउड ने जबरदस्त तरीके से द रॉक को बू करना शुरू कर दिया। वहीं कोडी रोड्स के बाहर आने के बाद हॉलीवुड सुपरस्टार द रॉक को काफी नेगेटिव रिएक्शन मिला। यहां तक कि कमेंट्री टेबल पर बैठे माइकल कोल को भी यह कहते देखा गया कि वो शायद 1996 के दौर में वापस लौट आए हैं।

Ad

'We Want Cody' के चैंट ने भी समां बांध दिया था। जब WrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस vs कोडी रोड्स मैच होने की संभावना का जिक्र हुआ तो 'No' के चैंट शुरू हो गए थे। वहीं जब ड्रू मैकइंटायर ने एंट्री ली तब उन्होंने कोडी रोड्स को अपनी स्टोरी फिनिश करने का प्रोत्साहन दिया, लेकिन उन्होंने रोड्स को बोलने तक का मौका नहीं दिया। इस सैगमेंट के अंत में एक तरफ मैकइंटायर ने रॉलिंस को ग्लासगो किस का शिकार बनाया, वहीं रोड्स ने स्कॉटिश साइकोपैथ को रिंग से बाहर धकेला।

फैंस द्वारा मिले सपोर्ट पर कोडी रोड्स ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा:

"मैं आपके इस जुनून को सम्मान करता हूं, ईश्वर हमेशा आपके साथ रहे। मुझपर भरोसा बनाए रखिएगा।"
Ad

WWE फैंस ने Cody Rhodes के समर्थन में सोशल मीडिया पर चलाई हुई है मुहिम

Ad

SmackDown में पिछले हफ्ते कोडी रोड्स और रोमन रेंस आमने-सामने आए तो काफी लोग उत्साह से भर उठे थे क्योंकि उन्हें WWE WrestleMania 40 में रोड्स vs रेंस रीमैच देखे जाने की उम्मीद थी। मगर जब रोड्स ने मेनिया में ट्राइबल चीफ को चैलेंज ना करने की बात कही तो लोग निराश हो उठे। उनकी ये निराशा तब चरम पर जा पहुंची जब द रॉक ने बाहर आकर रोमन रेंस को कन्फ्रंट किया

उसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर 'We Want Cody' को ट्रेंड करवाया है और X (पहले ट्विटर) की बात करें तो अभी तक कोडी रोड्स के संबंध में 1 लाख 69 हजार से भी ज्यादा पोस्ट किए जा चुके हैं। ये टॉपिक कई दिनों से ट्रेंड कर रहा है जो दर्शाता है कि लोग किस कदर कोडी रोड्स vs रोमन रेंस मैच देखना चाहते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications