डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ में इस हफ्ते काफी अच्छा एक्शन होगा और उसकी एक बड़ी वजह ये है कि इस हफ्ते का एपिसोड मनी इन द बैंक से पहले का आखिरी वीकली एपिसोड होगा। इस शो के दौरान ना केवल हमें ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और बडी मर्फी (Buddy Murphy) के बीच एक मैच देखने को मिलेगा बल्कि कई चैंपियनशिप और मनी इन द बैंक लैडर मैच से जुड़े मौके भी देखने को मिलेंगे।ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि WWE के बॉस विंस मैकमैहन रेसलिंग जगत के शोमैन हैंकंपनी ने मनी इन द बैंक से पहले के अपने इस आखिरी एपिसोड के दौरान काफी एंटरटेनमेंट प्लान कर रखा है और WWE का ये तरीका उनके काम आ रहा है। इस समय ऐसी खबरें हैं कि एजे स्टाइल्स (AJ Styles) रॉ में वापसी करेंगे। रेसलमेनिया में द अंडरटेकर (The Undertaker) के खिलाफ अपना मैच हारने वाले स्टाइल्स ने मैच के बाद से वापसी नहीं की है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि वो क्या करते हैं।ये भी पढ़ें: 5 चीजे़ं जो WWE ने कोरोना वायरस के दौरान बेहतर कीइस बीच आइए आपको बताते हैं कि WWE रॉ में क्या हो सकता है:5 WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक मैच होगाAs #WWERaw Tag Team Champions, @MontezFordWWE & @AngeloDawkins are ready for ANY challenge! pic.twitter.com/ePupeVJCiR— WWE (@WWE) April 30, 2020द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (The Street Profits) मौजूदा रॉ टैग टीम चैंपियन हैं। वो अपना काम अच्छे से करते हैं और इस हफ्ते वो पूर्व WWE रॉ टैग टीम चैंपियंस का सामना करेंगे। यहाँ ये देखना होगा कि क्या मौजूदा WWE रॉ टैग टीम चैंपियंस अपने टाइटल मनी इन द बैंक से पहले हार जाएंगे या फिर इन दो टीम्स के बीच मनी इन द बैंक में एक मैच होगा।ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर टमिना स्नूका को Money In The Bank में SmackDown विमेंस चैंपियन बनना चाहिए