रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास रहेगा। WWE ने इस एपिसोड के लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। अक्सर WWE ज्यादा चीज़ें तय नहीं करता है लेकिन इस मौके पर WWE ने पहले ही एपिसोड को हाइप करने की कोशिश की है। मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के पहले यह Raw का आखिरी एपिसोड रहेगा।Monday on #WWERaw! 🔴 @AlexaBliss_WWE vs. @NikkiCrossWWE vs. @NaomiWWE vs. @WWEAsuka 🔴 @fightbobby vs. @AustinCreedWins 🔴 What's next between @DMcIntyreWWE and @JinderMahal? pic.twitter.com/YVHKvnlQgW— WWE (@WWE) July 10, 2021ये भी पढ़ें;- 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनकी उम्र में बड़ी महिला से शादी हुई और 2 जिनकी पत्नी की उम्र उनसे काफी कम हैWWE इसे जरूर खास बनाना चाहेगा। इस वजह से कुछ बड़ी चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। Raw में कुछ हफ्ते से सुधार देखने को मिल रहा है और इस हफ्ते का एपिसोड और भी रोचक साबित हो सकता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के अगले एपिसोड के प्रीव्यू को लेकर बात करने वाले हैं।- Raw में रिकोशे vs जॉन मॉरिसन (फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच).@KingRicochet. @TheRealMorrison. FALLS COUNT ANYWHERE!Tomorrow night on #WWERaw!👇 https://t.co/aQGcm5Fkp2— WWE (@WWE) July 11, 2021Raw के एपिसोड में पिछले दो हफ्ते से लगातार रिकोशे और जॉन मॉरिसन मिलकर जबरदस्त मैच दे रहे हैं। साथ ही फैंस को प्रभावित कर रहे हैं। एक बार फिर दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलेगा। इस बार उनका सामना फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच में होगा। दोनों रिंग में जबरदस्त काम करने में सफल रहते हैं। एक बार फिर उनके बीच रोचक मैच देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank 2021: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणीइस मैच के दौरान वो बैकस्टेज एरिया और थंडरडोम का पूरी तरह उपयोग कर सकते हैं। अगर WWE उन्हें इस मैच के लिए पर्याप्त समय देगा तो जरूर फैंस प्रभावित होंगे। इस मैच में रिडल और ड्रू मैकइंटायर की इंटरफेरेंस भी हो सकती है। साथ ही मिज़ भी एक अहम किरदार निभा सकते हैं। मुकाबले में रिकोशे की जीत के चांस ज्यादा रहेंगे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!