WWE रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी अहम रहेगा। इस समय WWE अपने अगले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के लिए हाइप बनाने की कोशिश कर रहा है। हर एक प्रशंसक को उम्मीद होगी कि Raw का यह एपिसोड अच्छा रहे। स्मैकडाउन (SmackDown) के अंतिम एपिसोड ने प्रभावित किया था और इसी ने हर एक फैन की उम्मीद Raw के लिए बढ़ा दी है। WWE को अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहिए।Tomorrow night on #WWERaw, @ArcherOfInfamy issues an open challenge for the #USTitle! Who do you want to see accept?! #WWEAlbany pic.twitter.com/kAHgdz65xU— WWE (@WWE) September 13, 2021हर किसी के मन में सवाल होगा कि Raw के एपिसोड में क्या चीज़ें बुक की जाएगी। WWE ने कई चीज़ों का ऐलान किया हुआ है और इसी से पता चल रहा है कि Raw का एपिसोड काफी अच्छा रहेगा। WWE कुछ जबरदस्त मैच दिखाने वाला है। इसलिए आइए Raw के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।- WWE Raw में न्यू डे, अली और मंसूर vs एजे स्टाइल्स, ओमोस, टी-बार और मेसThe New Day will join forces with @KSAMANNY & @AliWWE to battle @AJStylesOrg, @TheGiantOmos, @MACEtheWRESTLER & @TBARRetribution in an Eight-Man Tag Team Showdown tomorrow night on #WWERaw. pic.twitter.com/dAsKjHswrA— WWE (@WWE) September 12, 2021Raw के एपिसोड में एक धमाकेदार 8-मैन टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। न्यू डे यहां अली और मंसूर के साथ टीम बनाएंगे। उनके सामने 4 तगड़े सुपरस्टार्स रहेंगे और उनके लिए जीत दर्ज करना जरूर मुश्किल रहेगा। दूसरी ओर एजे स्टाइल्स अपने अनुभव का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा ओमोस, टी-बार और मेस अपने जबरदस्त साइज और ताकत के लिए जाने जाते हैं। वो मैच के अंदर जरूर विरोधियों की बुरी हालत कर सकते हैं।न्यू डे, अली और मंसूर सभी छोटे साइज के सुपरस्टार्स हैं। ऐसे में उन्हें इन तगड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ देखना खास रहेगा। मैच में किसी भी टीम को विजेता के रूप में चुनना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि, यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से काफी जबरदस्त साबित हो सकता है क्योंकि सभी सुपरस्टार्स अपनी बढ़िया रेसलिंग स्किल्स का इस्तेमाल करते हुए नजर आ सकते हैं। इस मैच में हील स्टार्स की हार का कारण टी-बार या मेस बन सकते हैं। दूसरी ओर न्यू डे, अली और मंसूर को मिलकर बढ़िया तालमेल के साथ लड़ना होगा। इसी तरीके से उन्हें जीत मिलेगी।