WWE का टीएलसी पीपीवी काफी ज्यादा करीब है। हर कोई इस इवेंट के लिए उत्साहित होगा। WWE के पास शो के लिए हाइप बनाने और स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने का अंतिम मौका है। दरअसल, टीएलसी पीपीवी के पहले Raw के अंतिम एपिसोड से काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं। Raw के लिए कई सारी चीज़ों की घोषणा हो गयी हैं।WWE ने गो-होम शो के लिए काफी चीज़ें बुक की है। कुछ बढ़िया मैच और सैगमेंट देखने को मिलेंगे। WWE इस दौरान मुख्य रूप से मैचों को हाइप करना चाहेगा। पिछले कुछ एपिसोड उतने खास नहीं रहे हैं। ऐसे में Raw के इस एपिसोड पर काफी बड़ा भार रहने वाला है। पिछले हफ्ते के मुकाबले WWE को बेहतर काम करना होगा।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच भविष्य में मैच प्लान कर रहा हैइसके चलते घोषित चीज़ों के अलावा भी उन्हें कुछ शॉकिंग चीज़ें बुक करनी होगी। खैर, आइए Raw के एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।- Raw में एजे स्टाइल्स vs शेमसBefore battling @DMcIntyreWWE for the #WWEChampionship in a #TLCMatch, @AJStylesOrg goes one-on-one with @WWESheamus tomorrow night on #WWERaw!📺 8/7c on @USA_Network https://t.co/ULTWEQv83g pic.twitter.com/OzGw6xPL39— WWE (@WWE) December 14, 2020एजे स्टाइल्स के सामने टीएलसी में काफी बड़ी चुनौती होगी। वो ड्रू मैकइंटायर का सामना करने वाले हैं लेकिन इससे पहले Raw के एपिसोड में उन्हें शेमस के खिलाफ मैच लड़ना होगा। ऐसे में स्टाइल्स के सामने WWE चैंपियनशिप मैच से पहले ही एक बड़ी चुनौती रहने वाली हैं। पिछले हफ्ते शेमस ने गलती से ड्रू पर अपना फिनिशर लगा दिया था।इसके चलते बाद में एजे स्टाइल्स ने फायदा उठाकर शेमस को पिन था। इसके चलते शेमस अपना बदला लेना चाहेंगे। साथ ही एजे स्टाइल्स यहां बड़ी जीत हासिल करके पीपीवी के पहले आत्मविश्वास हासिल करने की उम्मीद रखेंगे। मैच में WWE चैंपियन की इंटरफेरेंस भी देखने को मिल सकती हैं।Just six days before #WWETLC, @AJStyles brings “The Nightmare before TLC” on #WWERaw! What does The Phenomenal One have in store for @DMcIntyreWWE?Find out TOMORROW NIGHT at 8/7c on @USA_Network. https://t.co/np5Jsp5vgU pic.twitter.com/H7qMwOUpBe— WWE (@WWE) December 14, 2020इसके साथ ही एजे स्टाइल्स का एक सैगमेंट भी देखने को मिलने वाला है। इस बारे में अबतक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं क्योंकि WWE इसे 'नाइटमेयर बिफोर टीएलसी' के रूप में एडवर्टाइज कर रहा है। खैर, इस दौरान ड्रू मैकइंटायर भी मौजूद होंगे।ये भी पढ़ें:- WWE TLC 2020: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी