Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में अब कुछ ही समय रह गया है। WWE ने अभी तक रॉ (Raw) के इस एपिसोड को लेकर किसी मैच का ऐलान नहीं किया है। यही कारण है कि शो के दौरान ही पता चल पाएगा कि इस हफ्ते Raw में कौन-कौन से मैच देखने को मिलने वाले हैं।हालांकि, WWE ने संकेत दिए हैं कि बॉबी लैश्ले और जजमेंट डे इस हफ्ते Raw में कुछ बड़ा करते हुए दिखाई दे सकते हैं। यही नहीं, उम्मीद है कि रेड ब्रांड में Royal Rumble 2023 को लेकर भी काफी बिल्ड-अप देखने को मिल सकता है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर एक नज़र डालते हैं।4- WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस और अंकल हाउडी के स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलेगा? View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते एलेक्सा ब्लिस का सैगमेंट देखने को मिला था। एलेक्सा ब्लिस के इस सैगमेंट के दौरान अंकल हाउडी का दखल हुआ था। हालांकि, अंकल हाउडी के दखल के साथ ही इस सैगमेंट का अंत हो गया था।उम्मीद है कि इस हफ्ते एलेक्सा ब्लिस और अंकल हाउडी की स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए देखने को मिलेगी। इसके साथ ही यह देखना रोचक होगा कि एलेक्सा ब्लिस की मौजूदा दुश्मन और Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर शो में दिखाई देती हैं या नहीं। याद दिला दें, कुछ हफ्ते पहले Raw में ब्लिस द्वारा बियांका पर खतरनाक हमला किया गया था।3- जजमेंट डे और द उसोज़ की दुश्मनी आगे बढ़ सकती हैWorldwide Wrestling Universe@Wrestle_The_OneJudgment Day vs The Bloodline is happening FINALLY Splitting of Undisputed Tag Team Championships has begun#WWERaw #wwe162Judgment Day vs The Bloodline is happening FINALLY 🔥🔥🔥Splitting of Undisputed Tag Team Championships has begun#WWERaw #wwe https://t.co/6pw4N74lnkपिछले हफ्ते Raw में जजमेंट डे टैग टीम टर्मोइल मैच जीतने में कामयाब रहे थे। इस जीत के साथ ही जजमेंट WWE में द उसोज़ के Raw टैग टीम चैंपियनशिप के नए चैलेंजर बन चुके हैं। बता दें, पिछले हफ्ते टैग टीम टर्मोइल मैच के बाद द उसोज़ और जजमेंट डे का रैंप पर आमना-सामना हुआ था।यही कारण है कि उम्मीद है कि इस हफ्ते Raw में जजमेंट डे और द उसोज़ के बीच दुश्मनी आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है। संभव है कि जजमेंट डे और द उसोज़ इस हफ्ते रेड ब्रांड में आमने-सामने आकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच को हाइप करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस स्थित में संभव है कि जजमेंट डे दबदबा बनाने के लिए द उसोज़ पर अटैक कर सकते हैं। 2- बॉबी लैश्ले का क्या होगा अगला कदम? View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले ने सस्पेंशन से चौंकाने वाली वापसी की थी। वापसी के बाद उन्होंने यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी पर हमला कर दिया था। बॉबी लैश्ले इसके अलावा शो में अपने पुराने पार्टनर MVP के साथ भी दिखाई दिए थे और उन्होंने हर्ट बिजनेस रीयूनियन से इंकार कर दिया था।बॉबी लैश्ले को Raw में कई पुराने हिसाब चुकता करना बाकी है और ऐसा लग रहा है कि वो एक बार फिर शो में बवाल मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही यह देखना रोचक होगा कि MVP Raw में एक बार फिर बॉबी लैश्ले के साथ मिलकर हर्ट बिजनेस का रीयूनियन करने की कोशिश करते हैं या नहीं।1- WWE Raw में केविन ओवेंस उनपर द ब्लडलाइन द्वारा किए खतरनाक हमले को लेकर देंगे प्रतिक्रिया? View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में केविन ओवेंस vs सैमी ज़ेन मैच देखने को मिला था। इस मैच के दौरान द ब्लडलाइन ने दखल देकर केविन ओवेंस पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इस हमले में केविन ओवेंस की हालत काफी खराब हो गई थी।बता दें, इस हफ्ते SmackDown में केविन ओवेंस vs रोमन रेंस के Royal Rumble 2023 में होने जा रहे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। उम्मीद है कि इस हफ्ते Raw में केविन ओवेंस प्रोमो देते हुए दिखाई दे सकते हैं जहां वो द ब्लडलाइन द्वारा उनपर किए गए हमले को लेकर प्रतिक्रिया दे सकते हैं। इसके साथ ही ओवेंस Raw में रोमन रेंस के खिलाफ होने जा रहे कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट को हाइप कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।