WWE रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 के पहले यह WWE का अंतिम एपिसोड है और वो यहां अपने इवेंट को हाइप करना चाहेंगे। इस समय Raw में कई शानदार स्टोरीलाइंस चल रही है और Raw में WWE इन्हें जारी रख सकता है।Raw के इस एपिसोड के लिए WWE ने कुछ जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया है। King of the Ring और Queen's Crown प्रतियोगिता के सेमीफाइनल्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही एक धमाकेदार चैंपियनशिप मैच होगा वहीं कुछ अन्य बढ़िया मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।- WWE Raw में बिग ई और ड्रू मैकइंटायर vs रॉबर्ट रूड और डॉल्फ ज़िगलरWWE@WWE#WWECrownJewel opponents @DMcIntyreWWE & @WWEBigE unite to take on The #DirtyDawgs @RealRobertRoode & @HEELZiggler this Monday on #WWERaw! 📺 8/7c @USA_Network ms.spr.ly/6018XInDm11:30 AM · Oct 16, 2021615104#WWECrownJewel opponents @DMcIntyreWWE & @WWEBigE unite to take on The #DirtyDawgs @RealRobertRoode & @HEELZiggler this Monday on #WWERaw! 📺 8/7c @USA_Network ms.spr.ly/6018XInDm https://t.co/itCxLOk607बिग ई और ड्रू मैकइंटायर एक बार फिर Raw में टीम बनाकर काम करने वाले हैं। बिग ई और ड्रू मैकइंटायर का सामना रॉबर्ट रूड और डॉल्फ ज़िगलर से होने वाला है। इस मैच पर सभी की नजरें रहने वाली हैं क्योंकि WWE यहां से Crown Jewel के लिए बिग ई और ड्रू मैकइंटायर की स्टोरीलाइन आगे बढ़ाना चाहेगा।बिग ई और ड्रू मैकइंटायर पहले भी डर्टी डॉग्स के खिलाफ टैग टीम मैच में काम कर चुके हैं और उन्हें उस मैच में जीत मिली थी। पिछले हफ्ते ड्रू और बिग ई के बीच अनबन देखने को मिली। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे पर बुरी तरह हमला भी किया था। अंत में स्कॉटिश सुपरस्टार का पलड़ा भारी रहा था। अब Raw के एपिसोड में बिग ई अपना बदला लेना चाहेंगे।यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी जबरदस्त रह सकता है। रूड और ज़िगलर मैच में अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। हालांकि, बिग ई और ड्रू मैकइंटायर को जीत मिल सकती है। WWE इस मैच का अंत DQ या काउंटआउट द्वारा भी करा सकता है। अंत में बिग ई और ड्रू मैकइंटायर के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है और इस बार WWE चैंपियन का पलड़ा भारी रह सकता है।