WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए अभी तक WWE की तरफ से केवल एजे स्टाइल्स (Aj Styles) की वापसी का ऐलान किया गया है। चूंकि, WWE WrestleMania 38 काफी नजदीक आ चुका है, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के काफी शानदार होने की उम्मीद है और Raw के इस एपिसोड के दौरान रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) के लिए भी कुछ मैचों का ऐलान किया जा सकता है।बता दें, रेड ब्रांड में मौजूद कुछ सुपरस्टार्स को अभी तक WrestleMania 38 के लिए कोई चैलेंजर नहीं मिल पाया है। यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान इन सुपरस्टार्स को उनका चैलेंजर मिल पाता है या नहीं। इसके अलावा शो में बाकी स्टोरीलाइंस आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।4- WWE Raw में एजे स्टाइल्स की होगी वापसी View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते एजे स्टाइल्स की वापसी का पहले ही ऐलान कर दिया गया है। बता दें, कुछ हफ्ते पहले ऐज द्वारा किये खतरनाक हमले के बाद से ही एजे स्टाइल्स टेलीविजन पर नजर नहीं आए थे। चूंकि, इस हफ्ते एजे स्टाइल्स की वापसी होने जा रही है, वापसी के बाद वो ऐज से अपना बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि एजे स्टाइल्स, ऐज से अपना बदला ले पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं। बता दें, WrestleMania 38 में पहले ही ऐज vs एजे स्टाइल्स का ड्रीम मैच बुक किया जा चुका है और इस हफ्ते एजे स्टाइल्स की वापसी के बाद इस मैच को बेहतर तरीके से बिल्ड करने में मदद मिलेगी।3- अल्फा अकादमी बना पाएंगे Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह?WWE@WWEIt's @otiswwe looking for payback!@RandyOrton #WWERaw7:53 AM · Mar 15, 2022969178It's @otiswwe looking for payback!@RandyOrton #WWERaw https://t.co/OSdNZGHQM4WWE सुपरस्टार रिडल पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में RK-Bro की तरफ से स्ट्रीट प्रॉफिट्स का चैलेंज स्वीकार करने के बाद स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मोंटेज फोर्ड के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच के दौरान अल्फा अकादमी ने RK-Bro और स्ट्रीट प्रॉफिट्स पर जबरदस्त हमला करते हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी।बता दें, अल्फा अकादमी कुछ हफ्ते पहले रेड ब्रांड में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में RK-Bro के हाथों Raw टैग टीम चैंपियनशिप हार गए थे और ऐसा लग रहा है कि अल्फा अकादमी एक बार टैग टीम चैंपियंस बनना चाहते हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि अल्फा अकादमी इस हफ्ते रेड ब्रांड में Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बना पाते हैं या नहीं।2- WWE Raw में सैथ रॉलिंस को मिलेगा WrestleMania प्रतिद्वंदी?WWE@WWE@WWERollins7:30 AM · Mar 21, 20225934329😔@WWERollins https://t.co/EqycnlFp1QWWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस अभी तक WrestleMania 38 में जगह नहीं बना पाए हैं। पिछले हफ्ते सैथ के पास WrestleMania में जगह बनाने का मौका था लेकिन केविन ओवेंस के खिलाफ मैच हारने की वजह से यह मौका उनके हाथ से निकल गया था। यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस का अगला कदम क्या होने वाला है।साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंस को उनका WrestleMania प्रतिद्वंदी मिल पाता है या नहीं। देखा जाए तो कोडी रोड्स के सैथ के अगले प्रतिद्वंदी के रूप में वापसी करने की अफवाहें सामने आ रही हैं और इस बात पर निगाहें होंगी कि इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स की वापसी हो पाती है या नहीं।1- WWE Raw में ओमोस को मिलेगा अगला चैलेंजर?WWE@WWETag a @WWE Superstar who should step up to challenge @TheGiantOmos.1:30 AM · Mar 21, 20222935218Tag a @WWE Superstar who should step up to challenge @TheGiantOmos. https://t.co/fpIf20BpCaWWE Raw में कुछ हफ्ते पहले ओमोस और कमांडर अजीज के बीच स्टेयरडाउन होने के बाद ऐसा लगा था कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 38 में मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच पिछले हफ्ते Raw में ही करा दिया गया था और इस मैच में ओमोस, कमांडर अजीज को हराने में कामयाब रहे थे।ऐसा लग रहा है कि WWE ने WrestleMania 38 में ओमोस का बड़ा मैच कराने का प्लान बना रखा है और WWE सोशल मीडिया के जरिए ओमोस के अगले चैलेंजर के बारे में पूछकर इस चीज़ के संकेत देने की कोशिश कर रही है। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि ओमोस का अगला चैलेंजर कौन होने वाला है और यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान ओमोस का अगला चैलेंजर सामने आ पाता है या नहीं।