WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। रॉ (Raw) का यह एपिसोड Royal Rumble 2022 से पहले रेड ब्रांड का आखिरी एपिसोड होने जा रहा है इसलिए इस शो के दौरान कुछ धमाकेदार चीज़ें होने की उम्मीद है। इस हफ्ते रॉ (Raw) के लिए पहले ही कई सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, शो में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का वेट इन सैगमेंट देखने को मिलने वाला है।इसके अलावा भी शो के लिए दो बड़े सैगमेंट्स का ऐलान किया गया है। साथ ही, शो में सैथ रॉलिंस का सैगमेंट भी देखने को मिल सकता है और इस सैगमेंट के दौरान वो एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस पर निशाना साध सकते हैं। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।4- WWE Raw में होगा RK-Bro vs अल्फा अकादमी का एकेडमिक चैलेंज View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान नए Raw टैग टीम चैंपियंस अल्फा अकादमी (चैड गेबल & ओटिस) ग्रेजुएशन सेरेमेनी का हिस्सा थे और इस सैगमेंट के दौरान गेबल ने ओटिस को डिप्लोमा दिया था। इसके बाद Rk-Bro ने इस सेरेमनी में दखल देते हुए अल्फा अकादमी पर हमला कर दिया था। जल्द ही, चैड गेबल ने कहा कि Rk-Bro को Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रीमैच तभी मिलेगा, अगर वो एकेडमिक चैलेंज जीतने में कामयाब रहेंगे और Rk-Bro ने उनका चैलेंज स्वीकार कर लिया था।WWE@WWEIt's #RKBro vs. #AlphaAcademy in ... an ACADEMIC CHALLENGE tomorrow night on #WWERaw!@WWEGable @otiswwe@RandyOrton @SuperKingofBroswwe.com/shows/raw/arti…7:30 AM · Jan 24, 2022683117It's #RKBro vs. #AlphaAcademy in ... an ACADEMIC CHALLENGE tomorrow night on #WWERaw!@WWEGable @otiswwe@RandyOrton @SuperKingofBroswwe.com/shows/raw/arti…अब इस हफ्ते रेड ब्रांड में Rk-Bro और अल्फा अकादमी एकेडमिक चैलेंज में हिस्सा लेने वाले हैं। इस चैलेंज के दौरान इन दोनों टीम्स को कई टेस्ट देने होंगे और इस दौरान इन दोनों टीम्स की मानसिक परीक्षा भी होगी। यह देखना रोचक होगा कि Rk-Bro इस चैलेंज को पास करके Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बना पाते हैं या नहीं।