Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में अब एक दिन से भी कम समय रह गया है। WWE ने पहले ही इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए कई बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी रेड ब्रांड में नज़र आने वाले हैं।वहीं, पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ इस हफ्ते Raw में एक बड़ा खुलासा करने वाले हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते WWE Raw के एक बेहतरीन एपिसोड की उम्मीद की जा सकती है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर एक नज़र डालते हैं।4- WWE Raw में विमेंस सुपरस्टार्स के होंगे दो बड़े सिंगल्स मुकाबलेWWE@WWENEXT WEEK on #WWERaw @BeckyLynchWWE & @AmyDumas challenge for the WWE #WomensTagTitles 🤮 @WWEAsuka vs. @CarmellaWWE #WrestleMania Edition of #MizTV☠️ @CandiceLeRae vs. @PiperNivenWWE3739720NEXT WEEK on #WWERaw 🏆 @BeckyLynchWWE & @AmyDumas challenge for the WWE #WomensTagTitles 🤮 @WWEAsuka vs. @CarmellaWWE 👉 #WrestleMania Edition of #MizTV☠️ @CandiceLeRae vs. @PiperNivenWWE https://t.co/Qi62ZSeUeUओस्का ने कार्मेला को विमेंस Elimination Chamber मैच में एलिमिनेट किया था। इस चीज़ का बदला लेने के लिए कार्मेला ने इस हफ्ते Raw में ओस्का के खिलाफ मैच बुक करा लिया है। देखा जाए तो नए कैरेक्टर में वापसी के बाद से ही ओस्का को कोई हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि इस मैच में ओस्का की जीत की संभावना ज्यादा है।इसके अलावा इस हफ्ते Raw में पाइपर निवेन vs कैंडिस लेरे मैच भी देखने को मिलने वाला है। पाइवर निवेन काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं, लेकिन कैंडिस लेरे भी बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि इस सिंगल्स मुकाबले में किस सुपरस्टार की जीत हो पाती है।3- WWE Raw में द मिज़ करेंगे बड़ा खुलासा View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते मरीस ने द मिज़ को एक लिफाफा दिया था। द मिज़ ने इस लिफाफे को खोलने के बाद कहा था कि वो अगले हफ्ते कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं। अब इस हफ्ते Raw के लिए द मिज़ टीवी के WrestleMania Goes Hollywood एडीशन का ऐलान कर दिया गया है।यही कारण है कि द मिज़ टीवी के इस स्पेशल सैगमेंट को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। संभव है कि द मिज़ इस सैगमेंट के दौरान WrestleMania को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, इस चीज़ का खुलासा होते हुए देखने के लिए शो का इंतजार करना होगा।2- WWE Raw में इयो स्काई & डकोटा काई vs बैकी लिंच & लीटा (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)Wrestling Daze@WrestlingDazeYTCould Becky Lynch & Lita Become The new Womens Tag Team Champions?Interesting development on WWE RAW buff.ly/3Ik63uo #WWE #WWERAW #RAW4813Could Becky Lynch & Lita Become The new Womens Tag Team Champions?Interesting development on WWE RAW➡️ buff.ly/3Ik63uo #WWE #WWERAW #RAW https://t.co/bwANFsM4YSWWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए बहुत बड़े चैंपियनशिप मुकाबले का ऐलान कर दिया गया है। इस हफ्ते Raw में विमेंस टैग टीम चैंपियंस इयो स्काई & डकोटा काई को बैकी लिंच & लीटा के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। देखा जाए तो बैकी लिंच & लीटा बहुत बड़ी सुपरस्टार्स हैं।यही कारण है कि इयो स्काई & डकोटा काई उन्हें टाइटल मैच देने में हिचक कर रही थीं। हालांकि, बेली अपने साथियों की तरफ से टाइटल मैच देने को तैयार हो गईं थी। अब यह देखना रोचक होगा कि इयो स्काई & डकोटा काई इस मैच में बैकी लिंच & लीटा के खिलाफ अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स रिटेन करने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं।1- WWE Raw में ब्रॉक लैसनर स्वीकार करेंगे ओमोस का चैलेंज?WrestleZone@WRESTLEZONEcomMVP Challenges Brock Lesnar To WrestleMania Match On Omos’ Behalf On WWE RAW bit.ly/3Z5rbLP41MVP Challenges Brock Lesnar To WrestleMania Match On Omos’ Behalf On WWE RAW bit.ly/3Z5rbLP https://t.co/Fa9Q5d2F4gब्रॉक लैसनर को WrestleMania 39 में ओमोस के खिलाफ मैच लड़ने की चुनौती दे दी गई है। अब ब्रॉक लैसनर को इस हफ्ते Raw में नज़र आकर यह चैलेंज स्वीकार करने को कहा गया है। इस बात की काफी संभावना है कि ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते Raw में नज़र आएंगे।हालांकि, फिलहाल यह साफ-साफ कहना मुश्किल है कि ब्रॉक लैसनर WrestleMania 39 के लिए ओमोस का चैलेंज स्वीकार करेंगे या नहीं। अगर ब्रॉक और ओमोस रिंग में आमने-सामने आते हैं तो इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है। इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉक लैसनर और ओमोस के इस सैगमेंट के दौरान बॉबी लैश्ले दखल देते हुए दिखाई देते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।