WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के लिए हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है। WWE ने इस एपिसोड के लिए ज्यादा चीज़ों का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, एक चैंपियनशिप मैच का आयोजन होने वाला है। Raw के अंतिम कुछ एपिसोड्स रोचक रहे हैं और इसी कारण WWE पर इस एपिसोड को भी अच्छा बनाने का भार होगा। एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 के समापन के बाद यह Raw का पहला एपिसोड रहेगा।WWE@WWE"I'm grateful for all of you below the heavens and one incredible friend above." 💜#WWEChampion @WWEBigE making us all 😭 on #WWERaw right now.5:41 AM · Sep 21, 2021215132125"I'm grateful for all of you below the heavens and one incredible friend above." 💜#WWEChampion @WWEBigE making us all 😭 on #WWERaw right now. https://t.co/iS2OtHc17Gकुछ स्टोरीलाइंस जारी रह सकती हैं वहीं कई सारे सुपरस्टार्स अपनी नई दुश्मनी शुरू कर सकते हैं। अब WWE अपने अगले पीपीवी Crown Jewel पर ध्यान देने की कोशिश करने वाला है। इसके लिए नई दुश्मनियां शुरू हो सकती हैं। Raw के एपिसोड को WWE अच्छे मैचों और सैगमेंट्स से यादगार बनाने की कोशिश करेगा। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- WWE Raw में रैंडी ऑर्टन और रिडल की नई स्टोरीलाइन शुरू होBenjamin@vbenjamiBest RKBros! #wwe #randyorton #riddle #bros #rkbros6:25 AM · Sep 21, 2021Best RKBros! #wwe #randyorton #riddle #bros #rkbros https://t.co/Gpp7dTi0ADरैंडी ऑर्टन और रिडल की एजे स्टाइल्स और ओमोस के साथ स्टोरीलाइन पूरी तरह से खत्म हो गई है। उनकी बॉबी लैश्ले और MVP से दुश्मनी देखने को मिल रही थी। हालांकि, ऑर्टन की वजह से MVP चोटिल हो गए हैं और अब वो कुछ समय तक एक्शन से दूर रहेंगे। ऐसे में रैंडी ऑर्टन और रिडल को नए विरोधियों की जरूरत होगी। WWE के पास Raw में कई सारी टैग टीम जोड़ियां मौजूद हैं।रैंडी ऑर्टन और रिडल का सैगमेंट देखने को मिल सकता है। इस दौरान न्यू डे, वाइकिंग रेडर्स, एजे स्टाइल्स और ओमोस, मंसूर और अली समेत सभी टैग टीम जोड़ियां आ सकती हैं। इसके बाद वो सभी चैंपियनशिप मैच पाने का दावा कर सकते हैं। हालांकि, नंबर 1 कंटेंडर मैच बुक करके भी रैंडी ऑर्टन और रिडल को नए विरोधी मिल सकते हैं। इसी वजह से Raw में दोनों को देखना खास रहेगा और सभी की निगाहें उनके नए विरोधियों पर होने वाली हैं।