रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। WWE ने अपने इस एपिसोड के लिए पहले ही कई सारी बड़ी घोषणा कर दी है। Raw के इस एपिसोड में कुछ जबरदस्त मैच और सैगमेंट देखने को मिलेंगे। इसके चलते उम्मीद है कि एक बेहतर Raw का एपिसोड देखने को मिलने वाला है।TOMORROW NIGHT on #WWERawHow will #WWEChampion @fightbobby respond to the monstrous addition of @BraunStrowman at #WMBacklash?PLUS: What's next for @MsCharlotteWWE?📺 8/7c @USA_Network pic.twitter.com/4kEGVLqgk5— WWE (@WWE) May 2, 2021ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ द रॉक कभी मैच नहीं हारे और 2 जिनके खिलाफ कभी नहीं जीतेपिछले कुछ हफ्ते से Raw के एपिसोड निराशाजनक रहे हैं। ऐसे में उम्मीद होगी कि इस हफ्ते जरूर पहले से बेहतर एपिसोड साबित हो। साथ ही फैंस को भी Raw का ये एपिसोड काफी ज्यादा पसंद आएं। इसलिए हम इस आर्टिकल में Raw के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- एजे स्टाइल्स और ओमोस vs न्यू डे (Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच)The #WWERaw #TagTeamTitles are on the line tomorrow night as "Grand Slam Styles" @AJStylesOrg and his personal Colossus @TheGiantOmos defend against @AustinCreedWins & @TrueKofi in a #WrestleMania rematch!https://t.co/Ep3CrJ7FQK pic.twitter.com/w6VX6cF6Nd— WWE (@WWE) May 3, 2021एजे स्टाइल्स और ओमोस ने WrestleMania 37 में अपना दबदबा बनाया था। दरअसल, दोनों सुपरस्टार्स ने Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए न्यू डे के जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन को चैलेंज किया था। इस मैच में ओमोस ने अंत में अकेले दम पर ही मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया। साथ ही टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। दोनों की जोड़ी काफी अजीब है।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर मेन रोस्टर पर आने के बाद पूरी तरह से बर्बाद हो गयाऐसे में उन्हें बतौर टैग टीम चैंपियंस देखने में सभी को काफी रूचि थी। इसके बावजूद पिछले कई हफ्ते से वो दिखाई नहीं दे रहे थे। खैर, अब Raw के एपिसोड में एजे स्टाइल्स और ओमोस की वापसी देखने को मिलेगी। वो अपनी टाइटल जीत को सेलिब्रेट कर सकते हैं। इसके साथ ही उनका न्यू डे से टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच देखने को मिलेगा। दरअसल, ये WrestleMania का रीमैच रहने वाला है। खैर, यहां टाइटल चेंज के चांस काफी ज्यादा कम है। स्टाइल्स और ओमोस अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।