Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के आयोजन में 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। WWE रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए पहले ही दो बड़े ऐलान कर चुकी है और ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते रेड ब्रांड का बेहतरीन शो देखने को मिल सकता है। बता दें, Raw में इस हफ्ते एक बड़े चैंपियनशिप मैच सहित एक खास टूर्नामेंट का आयोजन भी देखने को मिलने वाला है।यह देखना रोचक होगा कि WWE ने रेड ब्रांड के इस एपिसोड के लिए और क्या प्लान बना रखा है और शो में कुछ नई स्टोरीलाइंस की शुरूआत होते हुए देखने को मिलती है या नहीं। उम्मीद है कि Raw में Royal Rumble को लेकर भी काफी बिल्ड-अप देखने को मिलेगा। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर एक नज़र डालते हैं।4- WWE Raw में हाई स्टेक्स पोकर टूर्नामेंटWWE@WWEWho's ready for @JCLayfield's high-stakes invitational poker tournament TOMORROW on #WWERaw?2620237Who's ready for @JCLayfield's high-stakes invitational poker tournament TOMORROW on #WWERaw? https://t.co/wXfCvaXO7hWWE Raw में इस हफ्ते हाई स्टेक्स पोकर टूर्नामेंट का आयोजन किया जाने वाला है और बता दें, दिग्गज JBL इस टूर्नामेंट को होस्ट करने वाले हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट को लेकर डिटेल्स सामने नहीं आ पाए हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि कंपनी ने इस हफ्ते Raw में होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए क्या प्लान बना रखा है।JBL मौजूदा समय में रेड ब्रांड में बैरन कॉर्बिन के मेंटर के रूप में काम कर रहे हैं, इसलिए कॉर्बिन इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा कॉर्बिन के मौजूदा दुश्मन अकीरा टोजावा के भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की संभावना है। साथ ही, कई दूसरे सुपरस्टार्स भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हो सकते हैं।3- WWE Raw में डेक्सटर लूमिस की स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलेगा? View this post on Instagram Instagram Postडेक्सटर लूमिस ने पिछले हफ्ते Raw में द मिज़ को हराकर WWE कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था। इसके साथ ही डेक्स्टर Raw का आधिकारिक रूप से हिस्सा बन चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि अब रेड ब्रांड में लूमिस की स्टोरीलाइन में क्या देखने को मिलने वाला है।बता दें, पिछले हफ्ते मैच के बाद डेक्सटर लूमिस पर द मिज़ द्वारा हमला किया गया था। यही कारण है कि इस बात पर निगाहें होंगी कि डेक्सटर लूमिस रेड ब्रांड में द मिज़ के साथ अपनी दुश्मनी जारी रखने वाले हैं या फिर वो इस हफ्ते शो में एक नई स्टोरीलाइन की शुरूआत करेंगे।2- WWE Raw में बॉबी लैश्ले का क्या होगा अगला कदम?Bobby Lashley@fightbobbyTHE ALMIGHTY ERA IS HERE!!! #ANDNEW 🏾🏾🏾 @WWE #WWERaw570427961THE ALMIGHTY ERA IS HERE!!! #ANDNEW ✊🏾✊🏾✊🏾 @WWE #WWERaw https://t.co/20gMzdSFMcबॉबी लैश्ले Survivor Series WarGames में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में यूएस चैंपियनशिप नहीं जीत पाए थे। हालांकि, बॉबी लैश्ले इस मैच में पिन नहीं हुए थे। यही कारण है कि वो ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप रीमैच पाना डिजर्व करते हैं।बता दें, बॉबी लैश्ले Survivor Series WarGames के बाद हुए Raw के एपिसोड में दिखाई नहीं दिए थे। अगर बॉबी लैश्ले इस हफ्ते रेड ब्रांड में दिखाई देते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि वो मौजूदा चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की कोशिश करते हैं या फिर वो अगले इवेंट Royal Rumble के लिए किसी नए स्टोरीलाइन की शुरूआत करेंगे।1- WWE Raw में द उसोज vs इलायस & मैट रिडल (अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)WWE@WWEOnly one team can leave #WWERaw TOMORROW as the Undisputed WWE Tag Team Champions! Will it be @WWEUsos or @SuperKingofBros & @IAmEliasWWE?2154257Only one team can leave #WWERaw TOMORROW as the Undisputed WWE Tag Team Champions! Will it be @WWEUsos or @SuperKingofBros & @IAmEliasWWE? https://t.co/fX9fFO1vK7WWE Raw में इस हफ्ते द उसोज को इलायस और मैट रिडल की टीम के खिलाफ अपना अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करना है। हालांकि, इलायस और मैट रिडल की टीम हाल ही में बनी है, लेकिन यह टीम द उसोज को टक्कर देने की क्षमता रखती है। यही कारण है कि रेड ब्रांड में इन दोनों टीम्स के बीच कांटे के टक्कर की उम्मीद की जा सकती है।कई बड़ी टीमें अभी तक द उसोज से टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रही है, इसलिए द उसोज यह मैच जीतने के बड़े दावेदार के रूप में उतरेंगे। इस मैच के दौरान द उसोज के पास द ब्लडलाइन का सपोर्ट भी होगा। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि मैट रिडल & इलायस की जोड़ी इस मैच में द उसोज को हराकर बड़ा उलटफेर कर पाती है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।