WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के शो के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं और Raw के इस एपिसोड के लिए पहले ही दो बड़े धमाकेदार मैचों की घोषणा की जा चुकी है। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए रोमांच काफी बढ़ चुका है। बता दें, शो में स्टील केज मैच में WWE चैंपियन बिग ई (Big E) का केविन ओवेंस (Kevin Owens) से सामना होने जा रहा है।इसके अलावा बैकी लिंच, लिव मॉर्गन के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करती हुई नजर आएंगी। साथ ही, शो के दौरान एजे स्टाइल्स और ओमोस पर भी सभी की निगाहें होंगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान ओमोस और स्टाइल्स के बीच अनबन देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।4- WWE Raw में एजे स्टाइल्स और ओमोस होंगे अलग?WWE@WWEDisappointed dad @TheGiantOmos tonight.@AJStylesOrg#WWERaw7:58 AM · Nov 30, 2021986193Disappointed dad @TheGiantOmos tonight.@AJStylesOrg#WWERaw https://t.co/eHKRozxsGDजैसा कि हमने बताया कि WWE Raw में पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स और ओमोस के बीच अनबन देखने को मिली थी और ऐसा लग रहा है कि इस चीज़ के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के अलग होने के संकेत दिए गए थे। वैसे भी, इन दोनों सुपरस्टार्स को साथ मिलकर काम करते हुए लंबा वक्त बीत चुका है इसलिए संभव हो सकता है कि WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स को अब अलग करने का फैसला कर लिया हो।AJ Styles@AJStylesOrgCrazy 😜 twitter.com/wrestlefeature…Wrestle Features@WrestleFeaturesIt’s crazy to think that next month marks six-years since @AJStylesOrg made his @WWE debut.5:04 AM · Dec 3, 20219305544It’s crazy to think that next month marks six-years since @AJStylesOrg made his @WWE debut. https://t.co/MrQ438tZoGCrazy 😜 twitter.com/wrestlefeature…यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते Raw में एजे स्टाइल्स और ओमोस अलग होने वाले हैं या फिर आने वाले कुछ हफ्तों तक इन दोनों सुपरस्टार्स के रिश्ते में दरार डालकर आखिरकार इन्हें अलग किया जाएगा। अगर ये दोनों सुपरस्टार्स अलग होते हैं तो स्टाइल्स एक बार फिर सिंगल्स स्टार के रूप में परफॉर्म कर पाएंगे। वहीं, यह देखना रोचक होगा कि ओमोस को स्टाइल्स से अलग होने के बाद सिंगल्स स्टार के रूप में कितनी सफलता मिल पाती है।