Survivor Series के बाद Raw का एपिसोड बढ़िया रहा। WWE ने कई सारे अच्छे मैच और सैगमेंट तय किये। खैर, WWE ने उम्मीद से बेहतर काम किया। इसलिये हम बात करने वाले हैं Raw के एपिसोड के नतीजों के बारे में।- Raw की शुरुआत में एडम पियर्स का सैगमेंटRaw के एपिसोड की शुरुआत एडम पियर्स और Raw की मेंस टीम के साथ हुई। एडम पियर्स ने बताया कि टीम Raw ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और इसके चलते किसी एक सुपरस्टार को WWE चैंपियनशिप मैच मिलेगा। एजे स्टाइल्स ने खुद को कप्तान बताया और टाइटल मैच की मांग की। साथ ही शेमस ने कहा कि वो ड्रू के दोस्त है और उनसे लड़ना चाहेंगे। कीथ ली और रिडल ने भी अपनी बात रखी। एडम ने इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन से कारण पूछा। ब्रॉन स्ट्रोमैन खुश नहीं थे कि उनसे सबसे अंत में टाइटल शॉट के लिए कारण पूछा। इसपर उनोने एडम पियर्स पर हमला किया।Riding high off of a clean sweep last night, #TeamRaw kicks off the night with @ScrapDaddyAP. #WWERaw @RealKeithLee @BraunStrowman @SuperKingofBros @WWESheamus @AJStylesOrg pic.twitter.com/hDNef1UZAp— WWE (@WWE) November 24, 2020#TeamRaw’s “most valuable player” last night at #SurvivorSeries? 🤔#WWERaw @RealKeithLee @BraunStrowman @SuperKingofBros @WWESheamus @AJStylesOrg pic.twitter.com/lFIbvBRrd0— WWE (@WWE) November 24, 2020बैकस्टेज हर्ट बिजनेस का सैगमेंट दिखाया गया जहां उन्होंने न्यू डे से चैंपियनशिप मैच की मांग की।- Raw में न्यू डे vs हर्ट बिजनेस (Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच)मैच शुरुआत से ही काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ था। हील सुपरस्टार्स ने काफी ज्यादा प्रभावित किया वहीं न्यू डे ने हमेशा ही तरह अच्छी वापसी की। मैच का अंत डबल काउंटआउट से हुआ और इसके चलते हर्ट बिजनेस को जीत जरूर मिली लेकिन न्यू डे ने टाइटल रिटेन किया। हर्ट बिजनेस ने न्यू डे को डरपोक बोला और रीमैच की मांग की। इसके बाद मैच फिर शुरू हुआ। मैच और भी बेहतर बन गया और सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त काम किया। अंत में जाकर जेवियर वुड्स ने रोल-अप की मदद से शेल्टन बेंजामिन को पिन किया।नतीजा: न्यू डे ने टाइटल रिटेन कियेIt's safe to say that #TheHurtBusiness are not playing fair. #WWERaw #TagTeamTitles @CedricAlexander @Sheltyb803 @AustinCreedWins @TrueKofi pic.twitter.com/qPkAyVnThb— WWE (@WWE) November 24, 2020They did it! #WWERaw @TrueKofi @AustinCreedWins pic.twitter.com/Cit5IYHiGD— WWE (@WWE) November 24, 2020बैकस्टेज एडम पियर्स मेडिकल रूम से बाहर निकले और उनका इंटरव्यू लिया गया। एडम ने बताया कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को बिल्डिंग के बाहर कर दिया है। बॉबी लैश्ले ने एंट्री की और कहा कि Raw की ओर से एक वही चैंपियन है जिसने Survivor Series में जीत दर्ज की। इसके बाद दोनों के बीच टाइटल शॉट के लिए बात देखने को मिली। साथ ही रैंडी ऑर्टन भी बाद में एडम पियर्स के साथ नजर आए।It's a pretty busy night for @ScrapDaddyAP. #WWERaw @fightbobby @RandyOrton pic.twitter.com/NqR4YIdXxg— WWE (@WWE) November 24, 2020लाना का इंटरव्यू लिया गया। लाना ने अपनी खुशी जताई और उन सेलिब्रेट करने के लिए कहा।एडम पियर्स ने बैकस्टेज बताया कि WWE चैंपियनशिप के लिए विरोधी जानने के लिए तीन सिंगल्स मैच होंगे। इसमें से पहला मैच शेमस और रिडल के बीच होगा।- Raw में शेमस vs रिडल (WWE चैंपियनशिप मैच पाने के लिए क्वालीफायर)Raw में दोनों का मैच हार्ड हीटिंग हरा। दोनों ने अपने शानदार रेसलिंग स्टाइल से मैच को शानदार बनाया। शेमस का पलड़ा मैच के दौरान ज्यादा समय तक भारी रहा। मैच काफी अच्छे से आगे बढ़ा और दोनों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। अंत में रिडल ने शेमस के सबमिशन को पलटकर पिनफॉल में बदला और जीत दर्ज की।नतीजा: मैट रिडल को जीत मिली और वो अगले हफ्ते ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा होंगे😮😮😮!#WWERaw @WWESheamus @SuperKingofBros pic.twitter.com/auWWTjKOMO— WWE Universe (@WWEUniverse) November 24, 2020.@SuperKingofBros defeated @WWESheamus to qualify for next week's Triple Threat Match! #WWERaw pic.twitter.com/CtZTwx8abL— WWE (@WWE) November 24, 2020लाना और असुका के बीच बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान असुका ने लाना के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई।- Raw में फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंटब्रे वायट और एलेक्सा ब्लिस का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने दोस्ती के बारे में बात की और कहा कि दोस्त बिल्कुल अच्छे नहीं रहते। इस दौरान एक फ्रेंडशिप फ्रॉग आया और उसने कहा कि दोस्त अच्छे होते हैं। एलेक्सा ने इसके बाद गुस्से में आकर उसे मार दिया और फिर हँसने लगे।👋👋👋#WWERaw #FireflyFunhouse @WWEBrayWyatt @AlexaBliss_WWE. pic.twitter.com/eR8SoyttcP— WWE (@WWE) November 24, 2020New Friend Alert! Say 👋 to Friendship Frog.#WWERaw #FireflyFunhouse @WWEBrayWyatt @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/vqhE0boV5d— WWE (@WWE) November 24, 2020- Raw में लाना vs असुका (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)लाना ने अपने कुछ शानदार मूव्स दिखाए लेकिन असुका ने फिर वापसी की। असुका रिंगसाइड पर गयी और यहां शायना बैजलर और नाया जैक्स के साथ उनकी बहस हुई। असुका ने उनपर पानी डाल दिया। इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर असुका पर हमला किया। नाया इसके बाद असुका को टेबल पर पटकने वाली थीं लेकिन लाना ने इसे रोका। नाया जैक्स ने उन्हें एक टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया।नतीजा: असुका की DQ से जीत हुईHow nice of @WWEAsuka to serve the ringside guests some refreshment. #WWERaw @NiaJaxWWE @QoSBaszler pic.twitter.com/HqOXAHQKam— WWE (@WWE) November 24, 2020.@NiaJaxWWE and @QoSBaszler just challenged @WWEAsuka and @LanaWWE to a tag team match! #WWERaw pic.twitter.com/lj3rfQUHUI— WWE (@WWE) November 24, 2020आर-ट्रुथ का सैगमेंट दिखाया गया जहां वो WWE शॉप के प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर रहे थे। इस दौरान रेफरी वहां आया और पीछे से ड्रू गुलक ने आकर ट्रुथ पर हमला किया और उन्हें पिन करने की कोशिश की। इस दौरान लाइट बंद हो गयी और आर-ट्रुथ भाग गए। लगा कि द फीन्ड आएंगे और गुलक के पीछे फीन्ड की तरह कोई नजर आया। दरअसल, वो और कोई नहीं बल्कि फीन्ड के सेफ्टी मास्क में अकीरा टोजावा थे।- Raw में असुका और लाना vs शायना बैजलर और नाया जैक्समैच में शुरुआत से ही शायना बैजलर और नाया जैक्स का पलड़ा भारी रहा। लाना पर उन्होंने मिलकर बुरी तरह हमला किया। असुका को टैग मिलते ही कहानी बदल गयी। नाया जैक्स ने लाना को टेबल पर पटकने की कोशिश की लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पायी। शायना बैजलर ने लाना को रोप्स में से अपने सबमिशन में फंसा लिया था। असुका ने इसका फायदा उठाया और रोल-अप की मदद से बैजलर को पिन किया।नतीजा: असुका और लाना को जीत मिली.@LanaWWE has had enough! #WWERaw @NiaJaxWWE pic.twitter.com/QH2YSCNgnw— WWE Universe (@WWEUniverse) November 24, 2020Victory is theirs! #WWERaw @WWEAsuka @LanaWWE pic.twitter.com/L6ZWeKY41h— WWE (@WWE) November 24, 2020बैकस्टेज MVP और रिडल नजर आए। रिडल ने हमेशा की तरह मजेदार अंदाज में MVP से बात की।- Raw में कीथ ली vs बॉबी लैश्ले (WWE चैंपियनशिप मैच लाने के लिए क्वालीफायर)मैच जबरदस्त रहा और दोनों भारीभरकम सुपरस्टार्स के मुकाबले के लिए हर कोई उत्साहित था। दोनों में रिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया और इस दौरान कीथ ने अपने प्रदर्शन से US चैंपियन को भी चौंकाया। खैर, MVP की इंटरफेरेंस भी देखने को मिली और इससे लैश्ले एक बार फिर बेहतर पोजीशन में आ गए। मैच आगे बढ़ा और दोनों ने काफी अच्छा मैच दिया। अंत में ली भारी पड़ रहे थे लेकिन MVP ने आकर उनपर हमला किया। इसके चलते मैच DQ से खत्म हुआ और कीथ को जीत मिली।नतीजा: कीथ ली को DQ से जीत मिली और वो अगले हफ्ते ट्रिपल थ्रेट का हिस्सा होंगेA first-time ever clash! #WWERaw @RealKeithLee @fightbobby pic.twitter.com/YuKOmnG8tV— WWE (@WWE) November 24, 2020.@RealKeithLee has advanced to next week's Triple Threat Match! #WWERaw pic.twitter.com/i2yMw8yFH1— WWE (@WWE) November 24, 2020- Raw ने निकी क्रॉस vs एलेक्सा ब्लिसनिकी क्रॉस काफी गुस्से में नजर आयी और एलेक्सा ब्लिस शुरुआत में थोड़ी कमजोर नजर आयी। मैच के दौरान एलेक्सा ब्लिस पहले की तरह होने की एक्टिंग कर रही थीं और निकी को लगा कि ब्लिस फिर पहले की तरह बन गयी है। उन्होंने निकी को गले लगाया और इसे सिस्टर एबीगेल में बदल दिया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: एलेक्सा ब्लिस को जीत मिलीIs @AlexaBliss_WWE apologizing to @NikkiCrossWWE right now? #WWERaw pic.twitter.com/DXLIIPtCya— WWE (@WWE) November 24, 2020❤️ ➡️ 💔 #WWERaw @AlexaBliss_WWE @NikkiCrossWWE pic.twitter.com/QBj5SjGlzs— WWE (@WWE) November 24, 2020द अंडरटेकर को Raw में एक बार फिर फेयरवेल दिया गया।- Raw में एजे स्टाइल्स vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप मैच पाने के लिए क्वालीफायर)एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन ने अपने अनुभव का प्रदर्शन शुरुआती सेकंड्स में कर दिया था। इसके बाद हमेशा की तरह स्टाइल्स ने एक एरिया को टारगेट किया वहीं ऑर्टन ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। मैच के अंतिम पल शानदार रहे थे जहां रैंडी ऑर्टन रिंगसाइड पर खड़े हुए थे और इतनी देर में द फीन्ड का साउंड बजा और वो थोड़े समय के लिए नजर आए। एजे स्टाइल्स के साथ उनका मैच चलता रहा और वो एक बार फिर भारी पड़ने लगे। एक बार फिर लाल लाइट चालू हुई और द फीन्ड, रैंडी ऑर्टन के पीछे आ गए। ऑर्टन काफी डर गए थे और एजे स्टाइल्स ने इसका फायदा उठाकर जीत दर्ज की।नतीजा: एजे स्टाइल्स को जीत मिली और अगले हफ्ते वो ट्रिपल थ्रेट का हिस्सा होंगेAnother clever play by @AJStylesOrg. #WWERaw @RandyOrton pic.twitter.com/zHjRuc9Q99— WWE (@WWE) November 24, 2020#TheFiend has made his presence felt in this match! #WWERaw @RandyOrton @AJStylesOrg pic.twitter.com/7MdOIcmXJM— WWE (@WWE) November 24, 2020इस तरह से Raw के एपिसोड का अंत देखने को मिला।