WWE Raw Results: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाइयों का आमना-सामना हुआ। साथ ही, फेमस स्टार्स की चौंकाने वाली वापसी हुई। मेन इवेंट में भी जमकर बवाल देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के नतीजे पर एक नज़र डालते हैं।WWE Raw की शुरूआत में रिया रिप्ली का सैगमेंट- रिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ को ललकारा। हालांकि, उनकी जगह टिफनी स्ट्रैटन वहां आ गईं। टिफनी ने रिया को धमकी दी कि उन्हें नाया जैक्स के काम में खलल डालना भारी पड़ सकता है। जल्द ही, लिव और राकेल ने अचानक उन दोनों पर अटैक कर दिया। इस दौरान जजमेंट डे मेंबर्स का पलड़ा भारी रहा। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज एडम पीयर्स ने रिया रिप्ली और टिफनी स्ट्रैटन का लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ मैच बुक कर दिया।WWE Raw में बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल vs इयो स्काई-कायरी सेन (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)- इयो स्काई और कायरी सेन को बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। इस मुकाबले में इयो और कायरी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी और वो बियांका-जेड को हराने के करीब भी आईं। हालांकि, अंत में इयो, लैश लैजेंड के हमले का शिकार हो गईं। जल्द ही, ब्लेयर ने स्काई को KOD हिट किया और पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया।विजेता: बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल View this post on Instagram Instagram Post- फिन बैलर WWE में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ रीमैच चाहते थे। हालांकि, एडम पीयर्स ने फिन और जेडी मैकडॉना के टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया। बैलर इससे बिल्कुल भी खुश नहीं थे और वहां से चले गए। जल्द ही, लिव मॉर्गन, डॉमिनिक मिस्टीरियो और राकेल रॉड्रिगेज़ वहां बाकी जजमेंट डे मेंबर्स के पास आ गए।- अमेरिकन मेड वीडियो पैकेज में आने वाले चुनौतियों के लिए तैयारी करते हुए दिखाई दिए।- ब्रॉन ब्रेकर ने बताया कि उन्होंने जे उसो की इज्जत की लेकिन जे ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने मेन इवेंट जे से टाइटल जीतने का दावा किया।- ब्रॉन्सन रीड ने एडम पीयर्स से सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच मांगा और दावा किया कि मैच मिलने के बाद वो बवाल नहीं मचाएंगे।WWE Raw में वॉर रेडर्स (एरिक और आईवार) vs ओटिस-अकीरा टोज़ावा - वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप कंटेंडर्स टूर्नामेंट मैच- वॉर रेडर्स (वाइकिंग रेडर्स) ने वापसी करते हुए ओटिस और अकीरा टोज़ावा का सामना किया। वॉर रेडर्स ने मैच में अपनी ताकत का इस्तेमाल करके चैलेंजर्स की हालत खराब की और मुकाबले में चैड गेबल के साथियों को पकड़ मजबूत नहीं करने दी। वहीं, अंत में वॉर रेडर्स ने टोज़ावा को डबल टीम मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: वॉर रेडर्स View this post on Instagram Instagram Post- सैथ रॉलिंस ने बैकस्टेज एडम पीयर्स से कहा कि वो ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ मैच लड़ेंगे।WWE Raw में कोडी रोड्स और गुंथर का सैगमेंट- कोडी रोड्स ने प्रोमो देते हुए बताया कि इसी एरीना में We Want Cody की शुरूआत हुई थी। जल्द ही, गुंथर वहां आ गए और चैंपियन के रूप में किए काम के लिए कोडी की तारीफ की। रिंग जनरल ने यह भी कहा कि रोड्स उन चुनिंदा लोगों में शामिल हैं जिनकी वो इज्जत करते हैं। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने दावा किया कि अमेरिकन नाईटमेयर के सभी का फेवरेट बनने के चक्कर में उनकी केविन ओवेंस के साथ दोस्ती टूटी है। उन्होंने यह भी कहा कि वो Crown Jewel में कोडी रोड्स का बेस्ट वर्जन देखना चाहते हैं। गुंथर ने कोडी को सेकेंडरी चैंपियन कहते हुए उनपर तंज भी कसा। इसके बाद रोड्स ने याद दिलाया कि वो रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को हरा चुके हैं इसलिए उन्हें रिंग जनरल से डर नहीं लगता है। सैगमेंट खत्म हुआ और दोनों ने हैंडशेक किया। View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर vs कोफी किंग्सटन- कोफी किंग्सटन का ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ मैच देखने को मिला। कोफी ने मुकाबले में ब्रॉन को हराने की पूरी कोशिश की और वो अपने बेहतरीन मूव्स का जमकर इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, ब्रेकर को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने मुकाबले के अंत में किंग्सटन को बेली-टू-बेली सुपलेक्स देने के बाद उन्हें स्पीयर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद ज़ेवियर वुड्स ने ब्रॉन ब्रेकर को कोफी किंग्सटन पर हमला नहीं करने दिया। इसके बाद ब्रॉन ने ज़ेवियर को अपने हमले का शिकार बनाया। जल्द ही, जे उसो ने आकर ब्रेकर पर अटैक करते हुए उनकी हालत खराब की।विजेता: ब्रॉन ब्रेकर View this post on Instagram Instagram Post- रिया रिप्ली टैग टीम मैच से पहले अपने दोस्त डेमियन प्रीस्ट से मिलती हुई दिखाई दीं। डेमियन ने कहा कि वो रिया की मदद के लिए तैयार रहेंगे।- जे उसो को अपने रूम में जिमी उसो बैठे हुए दिखाई दिए थे। यह देखकर जे वहां से चले गए।WWE Raw में द मिज़ vs आर-ट्रुथ- द मिज़ और आर-ट्रुथ का सिंगल्स मैच में आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले के दौरान Wyatt Sick6 का लोगो स्क्रीन पर नज़र आया और ऐसा लग रहा है कि मिज़ उनके अगले टारगेट हैं। फाइनल टेस्टामेंट के आने से द मिज़ का ध्यान भटक गया और इसका फायदा उठाकर ट्रुथ ने उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद जब आर-ट्रुथ वहां से जाने लगे तो कैरियन क्रॉस के कहने पर उन्हें रिंग में वापस भेजा गया जहां मिज़ ने उन्हें अपना फिनिशर देकर धराशाई कर दिया।विजेता: आर-ट्रुथ- जिमी उसो ने बैकस्टेज जे उसो से बात करना चाहा लेकिन जे ने नहीं कहा।WWE Raw के मेन इवेंट में रिया रिप्ली-टिफनी स्ट्रैटन vs लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़- रिया रिप्ली ने टिफनी स्ट्रैटन के साथ टीम बनाकर लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ का सामना किया। इस मुकाबले के दौरान रिया और टिफनी के बीच नोंक-झोंक जरूर हुई। हालांकि, रिप्ली और स्ट्रैटन ने टीम के रूप में अच्छी परफॉर्मेंस दी और वो मुकाबला जीतने के करीब भी आईं। अंत में नाया जैक्स ने रिंगसाइड पर रिया रिप्ली और राकेल रॉड्रिगेज़ पर अटैक किया। इस वजह से रेफरी ने बिना किसी नतीजे के मैच का अंत कर दिया। मुकाबले के बाद भी नाया ने बवाल मचाना जारी रखा और उन्होंने टिफनी स्ट्रैटन को लिव मॉर्गन पर MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने को कहा। हालांकि, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने वहां आकर लिव को रिंग के बाहर खींच लिया।विजेता: मैच का नतीजा नहीं आ पाया