WWE Raw Results: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में आईसी चैंपियनशिप मैच का ऐलान हुआ। वहीं, सीएम पंक (CM Punk) ने अपने दुश्मन को बड़ी धमकी दी। साथ ही, मॉन्स्टर्स शो में तबाही मचाते हुए दिखाई दिए। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE Raw की शुरूआत में सीएम पंक का सैगमेंट- सीएम पंक ने अपने करियर में बचे मैचों का जिक्र करते हुए कहा कि वो लोगों की सोच से ज्यादा मैच लड़ने वाले हैं। इसके बाद पंक ने फैंस को याद दिलाया कि उन्होंने कहा था कि वो यहां दोस्त बनाने नहीं बल्कि पैसे कमाने आए हैं और कहा कि उन्होंने एक बड़ा दुश्मन बना लिया है। सीएम ने Bad Blood में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ Hell in a Cell मैच लड़ने के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने Bash in Berlin में उनकी जीत और ड्रू द्वारा उनपर हुए खतरनाक हमले का जिक्र किया। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने यह भी कहा कि उनके अंदर एक भी हैल इन ए सैल मैच बचा हुआ नहीं है। सीएम पंक ने बताया कि उनकी बहन और पत्नी उन्हें यह मैच लड़ते हुए देखना नहीं चाहती हैं। पंक ने आगे कहा कि मैकइंटायर ने उन्हें यह मैच लड़ने के लिए मजबूर किया है। उन्होंने Bad Blood में स्कॉटिश वॉरियर का बुरा हाल करने की धमकी दी और कहा कि हील स्टार को उन्हें हराने के लिए उनकी जान लेनी होगी। सीएम पंक ने यह भी कहा कि अगर मैच में उनके करियर का अंत हो जाता है तो उन्हें इसकी परवाह नहीं है लेकिन वो ड्रू मैकइंटायर को भी नहीं छोड़ेंगे। View this post on Instagram Instagram Post- शेमस ने बैकस्टेज पीट डन को हराने की बात कही।WWE Raw में शेमस vs पीट डन- शेमस और पीट डन ने मैच शुरू होने के बाद एक-दूसरे पर हमला कर दिया। ये दोनों सुपरस्टार्स पूरे मैच में बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके एक-दूसरे की हालत खराब करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। इस मुकाबले के अंतिम पलों में डन ने शिलैली से केल्टिक वॉरियर पर हमला करना चाहा लेकिन दिग्गज ने उन्हें नी अटैक मूव दे दिया। जब रेफरी का शिलैली पर ध्यान था तो पीट ने क्रिकेट बैट से शेमस पर हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने केल्टिक वॉरियर को बिग बूट देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: पीट डन View this post on Instagram Instagram Post- जे उसो बैकस्टेज रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट से मिलते हुए नज़र आए। इसके बाद ज़ेवियर वुड्स ने आकर न्यू डे के टैग टीम चैंपियंस बनने का दावा किया।WWE Raw में नटालिया vs ज़ोई स्टार्क- नटालिया का सिंगल्स मैच में ज़ोई स्टार्क से सामना हुआ। इस मुकाबले में दिग्गज से अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिली और उन्होंने ज़ोई को कड़ी टक्कर दी। वहीं, अंत में उन्होंने स्टार्क को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: नटालिया- बैकस्टेज फिन बैलर और रिया रिप्ली के बीच बहस देखने को मिली। जल्द ही, जे उसो वहां रिप्ली का साथ देने आ गए।WWE Raw में जे उसो का सैगमेंट- जे उसो ने ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच का जिक्र करते हुए इस टाइटल को जीतने का दावा किया। जे ने यह भी कहा कि उन्हें ब्लडलाइन की मदद की जरूरत नहीं है। जल्द ही, ब्रॉन का सैगमेंट में दखल देखने को मिला। ब्रेकर ने मेन इवेंट जे को सबसे बड़े स्टार्स में से एक बताया और कहा कि वो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसके बाद आईसी चैंपियन ने पूर्व ब्लडलाइन मेंबर पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने 6 महीने में इतना कुछ हासिल किया है जो कि जे उसो अभी तक अपने करियर में नहीं कर पाए हैं। ब्रॉन ब्रेकर ने यह भी कहा कि उन्होंने सफलता हासिल करने के लिए जे की तरह अपने फैमिली के नाम का इस्तेमाल नहीं किया। ब्रॉन ने दावा किया कि मेन इवेंट जे अपने परिवार के बिना कुछ नहीं हैं। इसका जवाब देते हुए पूर्व चैंपियन ने ब्रेकर को बताया कि वो पिछले 14 सालों से टाइटल जीतते हुए आए हैं। जे उसो ने अगले हफ्ते ब्रॉन ब्रेकर को आईसी चैंपियनशिप मैच में हराने का दावा करते हुए कहा कि उनके NFL करियर की तरह उनका टाइटल रन भी छोटा रहने वाला है। इससे गुस्सा होकर ब्रॉन ने जे पर अटैक किया और बेबीफेस स्टार को स्पीयर देना चाहा। हालांकि, उसो ने ही ब्रेकर को स्पीयर देकर उन्हें रिंग के बाहर जाने पर मजबूर कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- कायरी सेन के चोटिल होने का पता चला। बियांका ब्लेयर ने इयो स्काई को उनके खिलाफ मैच लड़ने का ऑफर दिया और वो तैयार हो गईं।WWE Raw में जजमेंट डे (फिन बैलर और जेडी मैकडॉना) vs न्यू डे [वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच]- जजमेंट डे ने न्यू डे के खिलाफ मैच में अपनी टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। यही नहीं, बाकी जजमेंट डे मेंबर्स भी हील स्टार्स की मदद करने वहां आ गए। इसके बाद LWO ने आकर हील फैक्शन पर अटैक कर दिया। कोफी किंग्सटन ने रिंगसाइड पर मौजूद स्टार्स पर डाइव लगा दी। वहीं, ज़ेवियर वुड्स ने जेडी मैकडॉना को एल्बो ड्रॉप देकर पिन किया लेकिन रेफरी के रिंगसाइड पर सुपरस्टार्स के साथ व्यस्त होने की वजह से पिन नहीं हो पाया। इसके बाद ज़ेवियर के कहने पर रेफरी रिंग में आए और फिन बैलर ने चुपके से जेडी से टैग ले लिया। अंत में, बैलर ने वुड्स को कू डी ग्रा देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद ज़ेवियर गुस्से में अपने साथी को वहां छोड़कर चले गए।विजेता: जजमेंट डे View this post on Instagram Instagram Post- ज़ेवियर वुड्स बैकस्टेज LWO से बहस कर रहे थे। इसके बाद कोफी किंग्सटन ने बताया कि उन्होंने LWO को रिंगसाइड पर आने को कहा था। वुड्स इस चीज़ से गुस्सा थे कि उन्हें इस बारे में नहीं बताया गया।WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉन्सन रीड- इससे पहले मैच शुरू हो पाता, ब्रॉन्सन रीड रिंग कॉर्नर से टकरा गए और रस्सी टूट गई। जल्द ही, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रॉन्सन को चोकस्लैम दिया। इसके बाद रिंगसाइड पर दोनों के बीच फाइट देखने को मिली और रीड ने एक फैन को ब्रॉन पर फेंक दिया। थोड़ी देर बाद ये दोनों सुपरस्टार्स तबाही मचाते हुए बैकस्टेज चले गए और सिक्योरिटी गार्ड्स इन दोनों को अलग करने में नाकाम रहे। स्ट्रोमैन ने ब्रॉन्सन रीड को दीवार पर धक्का दिया और दीवार टूटने के बाद दोनों धराशाई हो गए।मैच शुरू नहीं हो पाया View this post on Instagram Instagram Post- लुडविग काइजर बैकस्टेज एडम पीयर्स से गुंथर के प्रतिद्वंदी के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए। एडम ने कहा कि सैमी ज़ेन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने को तैयार हैं। इसके बाद लुडविग, पीयर्स से बहस करने लगे।WWE Raw में सैमी ज़ेन का सैगमेंट- सैमी ज़ेन ने प्रोमो देते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे गुंथर ने उनके सभी चैलेंज को ठुकरा दिया। सैमी ने WrestleMania XL में रिंग जनरल की बादशाहत खत्म करने का जिक्र करते हुए कहा कि वो इस वजह से उनके खिलाफ टाइटल डिफेंड करने से डरते हैं। जल्द ही, लुडविग काइजर ने सैगमेंट में दखल देते हुए गुंथर की तारीफ की। लुडविग ने कहा कि रिंग जनरल, सैमी को हराकर उनका अपमान नहीं करना चाहते हैं और उन्हें इम्पीरियम लीडर के वर्ल्ड टाइटल रन का आनंद लेने को कहा। इसके बाद ज़ेन ने काइजर द्वारा जियोवानी विंची के साथ टीम का अंत करने का जिक्र किया और उन्होंने पूछा कि वो क्या अपने लिए कुछ कहना चाहते हैं। जल्द ही, गुंथर ने बेबीफेस स्टार के ललकारने के बाद सैगमेंट में दखल देते हुए इस बारे में पूछा तो लुडविग काइज़र ने अपनी मन की बात कहने का नाटक करते हुए सैमी ज़ेन पर अटैक कर दिया। इसके बाद रिंग जनरल ने एक बार फिर सैमी का चैलेंज ठुकराया और वहां से जाने लगे। वहीं, ज़ेन ने लुडविग का पैर पकड़ा और जल्द ही उन्हें एक्सप्लोडर और हैलुवा किक देकर धराशाई कर दिया।- बैकस्टेज लिव मॉर्गन और डेमियन प्रीस्ट का आमना-सामना हुआ। इसके बाद प्रीस्ट ने कहा कि रिया, लिव के टाइटल रन का अंत करने वाली हैं। WWE Raw में बियांका ब्लेयर vs इयो स्काई- बियांका ब्लेयर का सिंगल्स मैच में इयो स्काई से सामना हुआ। इयो ने इस बेहतरीन मुकाबले में ब्लेयर का डटकर सामना किया। बियांका ने यह मैच जीतने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया लेकिन स्काई हारने मानने के लिए तैयार नहीं थीं। वहीं, अंत में जापानी सुपरस्टार ने ब्लेयर को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच भी जीत लिया।विजेता: इयो स्काई- रिया रिप्ली ने बैकस्टेज डेमियन प्रीस्ट को मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो का बुरा हाल करने को कहा।- लुडविग काइज़र अगले हफ्ते सैमी ज़ेन के खिलाफ मैच लड़ने का जिक्र करके उनपर तंज कसते हुए दिखाई दिए।- इल्या ड्रैगूनोव बैकस्टेज जे उसो से मिलते हुए दिखाई दिए। जे के जाने के बाद जजमेंट डे वहां आ गए और उन्होंने इल्या को धमकी दी।WWE Raw के मेन इवेंट में डेमियन प्रीस्ट vs डॉमिनिक मिस्टीरियो- डेमियन प्रीस्ट ने सिंगल्स मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना किया। डेमियन इस मुकाबले में डॉमिनिक को डॉमिनेट करते हुए दिखाई दिए। वहीं, मिस्टीरियो को मुकाबले में जजमेंट डे मेंबर्स से काफी मदद मिल रही थी लेकिन वो इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए। इस मुकाबले के अंतिम पलों में डेमियन प्रीस्ट ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को क्लोथ्सलाइन देने के बाद उन्हें साउथ ऑफ हैवन्स देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद जजमेंट डे ने डेमियन पर अटैक कर दिया। रिया रिप्ली ने उनकी मदद करनी चाही लेकिन वो लिव मॉर्गन के हमले में धराशाई हो गईं। इसके बाद जे उसो वहां बेबीफेस स्टार्स की मदद करने आए लेकिन ब्रॉन ब्रेकर ने उन्हें स्पीयर देकर धराशाई कर दिया। वहीं, रिंग में जजमेंट डे ने बेबीफेस स्टार्स पर हमला करना जारी रखा।विजेता: डेमियन प्रीस्ट