WWE Raw रिजल्ट्स: दिग्गज ने दी बड़ी खुशखबरी, खतरनाक स्टार से हटा सस्पेंशन, SummerSlam के लिए दो धमाकेदार मैचों का हुआ ऐलान

WWE Raw, CM Punk, Drew Mcintyre, Seth Rollins,
WWE Raw में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच फाइट होते होते रह गई (Photo: WWE.com)

WWE Raw Results 22 July 2024: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में दिग्गज ने बड़ी खुशखबरी दी। वहीं, खतरनाक स्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) से सस्पेंशन हटाया गया। इसके अलावा SummerSlam के लिए दो धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

WWE Raw की शुरूआत में गुंथर का सैगमेंट

- गुंथर ने पिछले हफ्ते कही गई चीज़ों के लिए माफी मांगी लेकिन जल्द ही उन्होंने कहा कि डेमियन प्रीस्ट को लेकर उनकी अभी भी वही सोच है। उन्होंने खुद को ज्यादा बड़ा स्टार बताते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन पर तंज कसा। रिंग जनरल ने प्रीस्ट, उनके फैंस और दोस्तों को कचरा कह दिया। जल्द ही, गुंथर ने जजमेंट डे मेंबर को आकर उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल सौंपने को कहा। डेमियन प्रीस्ट ने आते ही इम्पीरियम लीडर पर हमला कर दिया और ब्रॉल की शुरूआत हो गई। इस ब्रॉल के दौरान डेमियन ने सिक्योरिटी गार्ड्स पर भी हमला कर दिया। ऑफिशियल्स काफी मुश्किल से इस ब्रॉल को रोक पाए।

Ad

- गुंथर और डेमियन प्रीस्ट बैकस्टेज भी ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए। एडम पीयर्स ने दूसरे ऑफिशियल्स के साथ मिलकर इस ब्रॉल को रोका

WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर vs इल्या ड्रैगूनोव (SummerSlam में आईसी चैंपियनशिप मैच पाने के लिए कंटेंडर मैच)

- इस मुकाबले में ब्रॉन ब्रेकर और इल्या ड्रैगूनोव के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। इल्या ने इस मैच में ब्रॉन के खिलाफ अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ब्रेकर ने भी अपने मूव्स और ताकत का इस्तेमाल करके ड्रैगूनोव की हालत खराब की। अंत में, पूर्व NXT चैंपियन द्वारा दिए स्पीयर की वजह से इल्या ड्रैगूनोव का सिर LED स्क्रीन से जोर से टकराया। इस वजह से इल्या मैच लड़ना जारी नहीं रख पाए और ब्रॉन ब्रेकर को विजेता घोषित कर दिया गया। ब्रॉन यह मैच जीतकर SummerSlam में सैमी ज़ेन के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मुकाबले में जगह बना चुके हैं।

विजेता: ब्रॉन ब्रेकर

Ad

- रिया रिप्ली ने बैकस्टेज विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावा किया। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रिया से पूछा कि उन्होंने जे उसो का नंबर क्यों लिया। रिप्ली ने इंकार करते हुए कहा कि वो मजाक कर रही थीं। फिन बैलर ने मिस्टीरियो को जे उसो का बुरा हाल करने को कहा।

- ड्रू मैकइंटायर बैकस्टेज एडम पीयर्स से बात करते हुए दिखाई दिए।

- केक काटकर अकीरा टोज़ावा का जन्मदिन मनाया गया

WWE Raw में लायरा वैल्किरिया vs सोन्या डेविल

- सोन्या डेविल का सिंगल्स मैच में लायरा वैल्किरिया से सामना हुआ। इस मुकाबले में लायरा ने सोन्या को टक्कर देने की कोशिश की। हालांकि, सोन्या को मैच में अपने साथियों से मदद मिल रही थी। ज़ोई स्टार्क ने मुकाबले के दौरान रेफरी का ध्यान भटके होने का फायदा उठाकर वैल्किरिया पर अटैक कर दिया। अंत में, शेना बैज़लर और ज़ोई का केडन कार्टर और कटाना चांस के साथ ब्रॉल देखने को मिला। इस ब्रॉल की वजह से लायरा वैल्किरिया का ध्यान भटक गया और सोन्या डेविल ने उन्हें डेविल्स एडवोकेट देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: सोन्या डेविल

Ad

- Wyatt Sick6 मेंबर एबी द विच का वीडियो पैकेज देखने को मिला जो कि निकी क्रॉस हैं

WWE Raw में सीएम पंक का सैगमेंट

- सीएम पंक ने खुशखबरी देते हुए कहा कि उन्हें मैच लड़ने के लिए क्लियर कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को बाहर आने के लिए ललकारा। ड्रू बाहर जरूर आए लेकिन उन्होंने फाइट करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पंक फाइट करने के लिए अपने कट्टर दुश्मन की तरफ बढ़ने लगे लेकिन ऑफिशियल्स बीच में आ गए। स्कॉटिश वॉरियर ने कहा कि ड्रू मैकइंटायर vs सीएम पंक जैसा बड़ा मुकाबला Green Bay में होना सही नहीं है और उन्होंने उनके पास पंक के परिवार से जुड़ी चीज़ होने की बात की। एडम पीयर्स ने आकर ड्रू से सस्पेंशन हटने का ऐलान किया और SummerSlam में उनका सीएम के खिलाफ मैच ऑफिशियल कर दिया। पीयर्स ने यह भी धमकी दी कि अगर मैच से पहले मैकइंटायर और सीएम पंक में से किसी ने भी एक-दूसरे पर अटैक किया तो उसे सस्पेंड किया जाएगा। जल्द ही, एडम ने सैथ रॉलिंस का इस मुकाबले के गेस्ट रेफरी के रूप में ऐलान किया। इसके बाद रॉलिंस ने एंट्री की और स्कॉटिश वॉरियर और पंक के बीच दुश्मनी का जिक्र करके उन दोनों को उनकी असली जगह दिखाने की बात कही।

Ad

- जजमेंट डे द्वारा जे उसो को ढूढ़ते वक्त डॉमिनिक मिस्टीरियो की लिव मॉर्गन से मुलाकात हुई। फिन बैलर ने डॉमिनिक को लिव के साथ देखने के बाद उन्हें अपना काम करने को कहा।

- सैमी ज़ेन SummerSlam में ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ मैच को लेकर बात करते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, ज़ेन को पास से आ रही आवाज की वजह से जजमेंट डे द्वारा जे उसो पर हमला होने का पता चला और उन्होंने हील फैक्शन पर अटैक करते हुए उन्हें भगाया।

WWE Raw में फाइनल टेस्टामेंट vs जेवियर वुड्स, ओटिस और अकीरा टोज़ावा

- जेवियर वुड्स और कैरियन क्रॉस ने मैच की शुरूआत की लेकिन क्रॉस ने रेज़ार को टैग दे दिया। इस टैग टीम मैच में फाइनल टेस्टामेंट और बेबीफेस टीम के बीच जबरदस्त फाइट हुई। वहीं, अंत में हील फैक्शन का पलड़ा भारी रहा और कैरियन ने वुड्स को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: फाइनल टेस्टामेंट

Ad

WWE Raw में चैड गेबल का सैगमेंट

- मुकाबले के बाद चैड गेबल और क्रीड ब्रदर्स ने एरीना में एंट्री की। चैड ने ओटिस, अकीरा टोज़ावा और मैक्सिन डुप्री को Wyatt Sick6 नाम के खतरे के बारे में सावधान करते हुए उनके फैक्शन में शामिल होने को कहा। हालांकि, ओटिस ने इंकार किया और जल्द ही क्रीड ब्रदर्स ने अल्फा अकादमी पर अटैक कर दिया। 150 किलो के सुपरस्टार ने फाइट बैक करते हुए क्रीड ब्रदर्स की हालत खराब की लेकिन हील फैक्शन ने एक बार फिर ओटिस पर दबदबा बना लिया। जल्द ही, Wyatt Sick6 ने एरीना में एंट्री की और अंकल हाउडी ने चैड गेबल को सिस्टर एबीगेल दिया।

Ad

- ब्रॉन्सन रीड का पीट डन के खिलाफ मैच होना था। हालांकि, शेमस ने आकर डन पर हमला कर दिया और जल्द ही उन्होंने ब्रॉन्सन पर भी अटैक किया। इसके बाद केल्टिक वॉरियर ने डन को 10 बीट्स ऑफ बोधरन दिया। अंत में, शेमस ने ब्रॉग किक हिट किया। पीट ने खुद को इस मूव से बचाया लेकिन ब्रॉन्सन इसका शिकार हो गए।

- फिन बैलर ने जेडी मैकडॉना के साथ मिलकर सैमी ज़ेन और जे उसो के खिलाफ मैच लड़ने को लेकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने अगले हफ्ते गुंथर के खिलाफ होने वाले मैच का भी जिक्र किया। रिया रिप्ली को डॉमिनिक के लिव मॉर्गन के साथ मुलाकात के बारे में पता चला और वो गुस्से में आ गईं।

WWE Raw में रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो का सैगमेंट

- रिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन को आकर डॉमिनिक को ले जाने को कहा। लिव फैंस के बीच नज़र आईं। उन्होंने कहा कि मिस्टीरियो और उनके मन में एक-दूसरे के लिए फीलिंग है। मॉर्गन ने कहा कि डॉमिनिक मिस्टीरियो जैसे लड़के उन्हें पसंद करते हैं। इसके बाद रिप्ली ने लिव मॉर्गन के पीछे जाना चाहा लेकिन डॉमिनिक ने उन्हें रोका। जल्द ही, पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने कहा कि वो लिव से नफरत करते हैं और उन्होंने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। यह सुनकर मॉर्गन भावुक होकर चली गईं। वहीं, रिया रिप्ली खुश दिखाई दीं।

Ad

WWE Raw में ज़ेलिना वेगा vs ज़ोई स्टार्क

- ज़ेलिना वेगा का सिंगल्स मैच में ज़ोई स्टार्क से सामना हुआ। इस मुकाबले में वेगा ने स्टार्क के लिए कड़ी चुनौती पेश की। इस वजह से सोन्या डेविल और शेना बैज़लर ने दखल देकर ज़ोई की मदद करने की कोशिश की। जल्द ही, केडन कार्टर, कटाना चांस और लायरा वैल्किरिया ने हील टीम पर हमला कर दिया। वहीं, ज़ेलिना ने रिंग में ज़ोई पर फोरआर्म से हमला करने के बाद उन्हें कोड रेड देकर मैच जीत लिया।

विजेता: ज़ेलिना वेगा

Ad

- विमेंस टैग टीम चैंपियन आईला डौन और एल्बा फायर का शेना बैज़लर, सोन्या डेविल और ज़ोई स्टार्क से कंफ्रंटेशन देखने को मिला।

- बैकस्टेज ज़ेवियर वुड्स की मांग के बाद एडम पीयर्स ने उनका कैरियन क्रॉस के खिलाफ मैच बुक कर दिया। ड्रू मैकइंटायर ने एडम से सैथ रॉलिंस के उनके मैच का रेफरी बनने का विरोध किया। पीयर्स ने कहा कि रॉलिंस अगले हफ्ते ड्रू vs सीएम पंक मैच को लेकर डिटेल्स देंगे।

WWE Raw के मेन इवेंट में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना vs जे उसो और सैमी ज़ेन

- Raw के मेन इवेंट में जे उसो और सैमी ज़ेन का टैग टीम मैच में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना से सामना हुआ। जैसा कि उम्मीद थी, यह धमाकेदार मुकाबला साबित हुआ। इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स से बेहतरीन एक्शन देखने को मिला और दोनों ही टीमें आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थी। मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो और कार्लिटो भी दखल देते हुए दिखाई दिए। वहीं, अंत में सैमी ज़ेन ने जेडी मैकडॉना को हैलुवा किक हिट करने के बाद रिंग के बाहर फिन बैलर पर छलांग लगा दी। इसके बाद जे उसो ने मैकडॉना को स्प्लैश देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मुकाबले के बाद ब्रॉन ब्रेकर ने आकर सैमी को स्पीयर लगा दिया।

विजेता: जे उसो और सैमी ज़ेन

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications