Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में फास्टलेन (Fastlane) 2023 के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान हुआ। वहीं, मेन इवेंट में हुए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच सहित कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE Raw की शुरूआत Cody Rhodes ने की- कोडी रोड्स ने Raw की शुरूआत करते हुए जे उसो के बारे में बात की। कोडी रोड्स ने कहा कि जे उसो के Raw में आने की वजह से किसी सुपरस्टार को SmackDown में जाना होगा। कोडी रोड्स ने लॉकर रूम के जे उसो से नाराजगी को लेकर भी बात की। कोडी ने इस बात को लेकर खुशी जताई कि पिछले हफ्ते जे उसो ने जजमेंट डे जॉइन करने से इंकार कर दिया था। जल्द ही, जजमेंट डे वहां आ गए और उन्होंने उनके काम में कोडी रोड्स द्वारा बाधा डालने को लेकर गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान कोडी रोड्स ने दावा किया कि रिया रिप्ली की वापसी से पहले बाकी जजमेंट डे मेंबर्स अपने टाइटल्स हार जाएंगे। डॉमिनिक मिस्टीरियो अपनी दोस्त रिया रिप्ली का जिक्र किए जाने से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और जजमेंट डे ने कोडी रोड्स पर हमला करने का फैसला किया। हालांकि, तभी जे उसो, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस वहां कोडी रोड्स की मदद करने आ गए। इस वजह से जजमेंट डे पीछे हट गए लेकिन जेडी मैकडॉनघ के वहां स्टील चेयर्स लेकर आने के बाद डेमियन प्रीस्ट को छोड़कर बाकी जजमेंट डे मेंबर्स रिंग में बेबीफेस स्टार्स से फाइट करने आ गए। हालांकि, कोडी रोड्स, सैमी ज़ेन, जे उसो और केविन ओवेंस उन सभी पर भारी पड़े और इसके बाद बेबीफेस स्टार्स ने डेमियन प्रीस्ट पर भी हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी। View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में ब्रॉन्सन रीड vs ओटिस- WWE Raw में दो ताकतवर सुपरस्टार्स ब्रॉन्सन रीड और ओटिस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। मैच की शुरूआत होने के बाद ये दोनों एक-दूसरे को क्लोथ्सलाइन देने की कोशिश में रिंग के बाहर गिर पड़े। रिंग के बाहर ओटिस ने आखिरकार ब्रॉन्सन रीड को क्लोथ्सलाइन दे दिया। इसके बाद ओटिस रिंग पोस्ट से टकरा गए। जल्द ही, ये दोनों सुपरस्टार्स रिंग में आ गए। अंत में, ओटिस ने ब्रॉन्सन रीड को कैटरपिलर देने के बाद टॉप रोप से छलांग लगा दी लेकिन रीड वहां से हट गए। इसके बाद ब्रॉन्सन रीड ने ओटिस को रनिंग सेंटन देने के बाद टॉप रोप से सुनामी देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: ब्रॉन्सन रीड ने ओटिस को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज टेगन नॉक्स ने बैकी लिंच से मिलने के बाद खुलासा किया कि नटालिया की वजह से वो पिछले हफ्ते बैकी के ओपन चैलेंज का जवाब नहीं दे पाई थीं। जल्द ही, टेगन नॉक्स ने एडम पीयर्स से NXT चैंपियनशिप मैच की मांग की और नटालिया भी टाइटल मैच चाहती थीं। इस वजह से दोनों के बीच झड़प हुई और एडम पीयर्स ने टेगन नॉक्स vs नटालिया के बीच NXT चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच बुक कर दिया। WWE Raw में टॉमैसो चैम्पा vs लुडविग काइजर- टॉमैसो चैम्पा का लुडविग काइजर के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में लुडविग काइजर ने टॉमैसो चैम्पा को काफी टक्कर दी और जियोवानी विंची ने भी मैच में दखल देकर काइजर की मदद की। इसका फायदा उठाकर लुडविग काइजर ने टॉमैसो चैम्पा पर जबरदस्त हमला करने के बाद उन्हें पिन किया। हालांकि, जियोवानी विंची के चोटिल होने की वजह से रेफरी का ध्यान उनपर था। इसके बाद लुडविग काइजर ने जियोवानी विंची को रिंग के बाहर किया। इस बीच टॉमैसो चैम्पा को वापसी करने का मौका मिल गया और उन्होंने लुडविग काइजर को रिपकोर्ड नी स्ट्राइक मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: टॉमैसो चैम्पा ने लुडविग काइजर को हराया। View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में टेगन नॉक्स vs नटालिया (NXT विमेंस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच)- यह मैच जीतने वाले सुपरस्टार को बैकी लिंच के खिलाफ NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलना था। यही कारण है कि टेगन नॉक्स और नटालिया यह मैच जीतने की भरपूर कोशिश करती हुई दिखाई दीं। इस मुकाबले के अंतिम पलों में नटालिया ने टेगन नॉक्स को पावरबॉम्ब देने के बाद उन्हें शार्पशूटर देने की नाकाम कोशिश की। इसके बाद टेगन नॉक्स ने नटालिया को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: टेगन नॉक्स ने नटालिया को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- डेमियन प्रीस्ट बैकस्टेज जेडी मैकडॉनघ से काफी गुस्सा दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि वो जेडी मैकडॉनघ को कभी जजमेंट डे में शामिल नहीं करेंगे।WWE Raw में Seth Rollins का सैगमेंट- सैथ रॉलिंस ने प्रोमो देते हुए कहा कि उनके द्वारा मौके दिए जाने के बावजूद शिंस्के नाकामुरा उसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं। सैथ रॉलिंस ने कहा कि अगर शिंस्के नाकामुरा उनके चैलेंज का जवाब नहीं देते हैं तो वो किसी और सुपरस्टार के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। जल्द ही, शिंस्के नाकामुरा ने बिग स्क्रीन पर नज़र आकर सैथ रॉलिंस की चोट का जिक्र किया। नाकामुरा ने यह भी कहा कि रॉलिंस की बेटी अपने पिता की हार से शर्मिंदा होंगी। इसके बाद शिंस्के नाकामुरा ने बताया कि वो सैथ रॉलिंस के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच लड़ना चाहते हैं। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि यह मैच Fastlane 2023 में होगा। View this post on Instagram Instagram Post- रिकोशे बैकस्टेज बैसाखी के साथ दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे। रिकोशे ने यह भी कहा कि उन्हें शिंस्के नाकामुरा से अपना बदला लेना बाकी है।WWE Raw में ड्रैगन ली vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच)- डॉमिनिक मिस्टीरियो ने ड्रैगन ली के खिलाफ मैच में अपना NXT नॉर्थ अमेरिकन टाइटल डिफेंड किया। ड्रैगन ली ने इस मैच में अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके डॉमिनिक मिस्टीरियो को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, यह डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराने के लिए काफी नहीं था। अंत में, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने ड्रैगन ली को फ्रॉग स्पैलश देकर पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन कर लिया।नतीजा: ड्रैगन ली को डॉमिनिक मिस्टीरियो ने हराया। View this post on Instagram Instagram Post- अकीरा टोजावा बैकस्टेज नाया जैक्स को देखकर सहमे हुए नज़र आए।- केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन का बैकस्टेज इंटरव्यू लिया गया। इस दौरान केविन ओवेंस ने कहा कि वो जे उसो को जजमेंट डे से बचाने के इरादे से रिंग में नहीं गए थे और उन्होंने अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का दावा किया।WWE Raw में नाया जैक्स का इंटरव्यू- माइकल कोल ने नाया जैक्स का इंटरव्यू लिया। इस दौरान नाया जैक्स ने खुद को WWE में मौजूद सबसे खतरनाक इंसान बताया और उन्होंने रिया रिप्ली के अलावा ज़ोई स्टार्क, राकेल रॉड्रिगेज़, चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन पर हुए हमले को लेकर बात की। जल्द ही, ज़ोई स्टार्क ने आकर नाया जैक्स के साथ बहस की और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला। View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में नाया जैक्स vs ज़ोई स्टार्क- नाया जैक्स ने WWE में वापसी के बाद पहले मैच में ज़ोई स्टार्क का सामना किया। नाया जैक्स ने इस मुकाबले में ज़ोई स्टार्क के खिलाफ अपनी ताकत का जमकर इस्तेमाल किया। ज़ोई स्टार्क इस मैच में आसानी से हार नहीं मानने को तैयार नहीं थी और उन्होंने नाया जैक्स पर दबदबा बनाने की पूरी कोशिश की। हालांकि, नाया जैक्स ने इस मैच में ज़ोई स्टार्क को खुद पर हावी नहीं होने दिया और अंत में जोई को लेग ड्रॉप देने के बाद अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया। यह नाया जैक्स की Raw में दो सालों में पहली जीत है।नतीजा: नाया जैक्स ने ज़ोई स्टार्क को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- जे उसो ने बैकस्टेज जजमेंट डे जॉइन नहीं करने का कारण बताते हुए कहा कि अब उनका फैक्शन में रहने का कोई इरादा नहीं है।WWE Raw में द मिज़ टीवी सैगमेंट- द मिज़ ने ड्रू मैकइंटायर से पिछले हफ्ते जे उसो को जजमेंट डे के हमले से नहीं बचाने का कारण पूछा। ड्रू मैकइंटायर ने कहा कि यह उनका काम नहीं है। द मिज़ ने कहा कि ड्रू मैकइंटायर ने उनके जैसी हरकत की थी। द मिज़ ने ड्रू मैकइंटायर को Clash at the Castle में रोमन रेंस के मिली हार और द ब्लडलाइन द्वारा बुरा हाल किए जाने को लेकर बात की। जल्द ही, न्यू डे ने दखल दिया और कोफी किंग्सटन ने ड्रू मैकइंटायर को डरपोक कहा। इस सैगमेंट के अंत में ड्रू मैकइंटायर को गुस्सा आ गया और उन्होंने द मिज़ पर हमला कर दिया। View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में ड्रू मैकइंटायर vs कोफी किंग्सटन- ड्रू मैकइंटायर का कोफी किंग्सटन के खिलाफ मैच देखने को मिला। यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ और इस मुकाबले में एक्शन की कोई कमी नही थी। इस मैच के अंत में आईवार ने जेवियर वुड्स पर हमला कर दिया। अपने साथी पर हुए हमले की वजह से कोफी किंग्सटन का ध्यान भटक गया। इससे ड्रू मैकइंटायर के लिए काम आसान हो गया और मैकइंटायर ने कोफी किंग्सटन को क्लेमोर किक देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर चले गए और आईवार ने कोफी किंग्सटन पर हमला कर दिया।नतीजा: ड्रू मैकइंटायर ने कोफी किंग्सटन को हराया। View this post on Instagram Instagram Post- आईसी चैंपियन गुंथर बैकस्टेज अपने साथियों से गुस्सा थे और उन्होंने कहा कि वो टॉमैसो चैम्पा को हराकर अपना टाइटल रिटेन करेंगे। WWE Raw के मेन इवेंट में जजमेंट डे (फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट) vs सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस (अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)- फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट ने सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में अपनी अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। मैच शुरू होते ही दोनों टीम्स ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस पूरे मैच में ये दोनों टीमें एक-दूसरे का बुरा हाल करने की कोशिश करती हुई दिखाई दी। कुछ देर बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो मैच में दखल देकर जजमेंट डे की मदद करने लगे और उनकी रेफरी से बहस भी हो गई। जल्द ही, जे उसो ने आकर डॉमिनिक मिस्टीरियो पर हमला करते हुए उन्हें सबक सिखाया। इसके बाद जेडी मैकडॉनघ ने डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ मिलकर जे उसो पर अटैक कर दिया। कोडी रोड्स भी वहां आ गए और उन्होंने जजमेंट डे मेंबर्स पर बुरी तरह हमला कर दिया। इस ब्रॉल को रोकने के लिए ऑफिशियल्स को वहां आना पड़ा। वहीं, रिंग में केविन ओवेंस ने फिन बैलर को स्टनर जबकि सैमी ज़ेन ने डेमियन प्रीस्ट को हैलुवा किक दे दिया। इसके बाद जेडी मैकडॉनघ ने रेफरी से नज़र बचाकर सैमी ज़ेन पर टाइटल से अटैक कर दिया और प्रीस्ट ने सैमी को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मैच के बाद केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन, जे उसो और कोडी रोड्स का जजमेंट डे के साथ ब्रॉल देखने को मिला और इस ब्रॉल के दौरान बेबीफेस सुपरस्टार्स ने जजमेंट डे की हालत खराब कर दी।नतीजा: फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट ने सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस को हराया।