Raw: WWE Raw का इस हफ्ते समरस्लैम (SummerSlam) से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। Raw में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने वापसी के बाद कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर हमला करते हुए उन्हें धूल चटा दी थी। इसके अलावा जजमेंट डे (Judgment Day) को मेन इवेंट में चीटिंग के बावजूद करारी हार मिली थी। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE Raw की शुरूआत लोगन पॉल ने की- लोगन पॉल ने प्रोमो देते हुए फैंस पर तंज कसा और फैंस उन्हें बू करने लगे। इसके बाद लोगन पॉल ने कहा कि वो रिकोशे को SummerSlam में धमाकेदार मैच में हराएंगे। जल्द ही, रिकोशे वहां आ गए और उन्होंने कहा कि वो लोगन पॉल के दिमाग में जगह बना चुके हैं। रिकोशे ने भी यह बात मानी कि SummerSlam में उनका लोगन पॉल के खिलाफ मैच काफी बेहतरीन होगा। साथ ही, रिकोशे ने कहा कि अच्छे एथलीट होने की वजह से वो लोगन का सम्मान करते हैं। इसके बाद लोगन पॉल ने भी रिकोशे को इतिहास के सबसे बेहतरीन हाइ-फ्लायर्स में से एक बताया। जल्द ही, लोगन पॉल ने रिकोशे की मंगेतर समांथा इरविन का जिक्र किया। इससे रिकोशे ने गुस्से में आकर लोगन पॉल पर हमला कर दिया। इस वजह से दोनों के बीच ब्रॉल की शुरूआत हो गई और इस ब्रॉल के दौरान लोगन पॉल का पलड़ा भारी रहा।WWE@WWEWhat happened when @LoganPaul called out @SamanthatheBomb in front of @KingRicochet on #WWERaw?! pic.twitter.com/nXalx4qCGN3467468What happened when @LoganPaul called out @SamanthatheBomb in front of @KingRicochet on #WWERaw?! 😲😲😲 pic.twitter.com/nXalx4qCGN- बैकस्टेज इम्पीरियम लीडर गुंथर पिछले हफ्ते लुडविग काइज़र को मिली हार से खुश नहीं थे। उन्होंने लुडविग काइज़र को मैट रिडल का बुरा हाल करने को कहा। मैट रिडल vs लुडविग काइज़र- लुडविग काइज़र ने सिंगल्स मैच में मैट रिडल का सामना किया। इस मैच में लुडविग काइज़र को मैट रिडल से काफी टक्कर मिली और लुडविग के साथी जियोवानी विंची मैच में दखल देते हुए दिखाई दिए थे। लुडविग काइज़र ने अंत में मैट रिडल के बड़े मूव को काउंटर करने के बाद उन्हें किक लगा दी। इसके बाद लुडविग काइज़र ने मैट रिडल को डीडीटी देकर पिन करते हुए बड़ी जीत हासिल की। आईसी चैंपियन गुंथर अपने साथी लुडविग काइज़र की जीत से काफी प्रभावित दिखाई दिए।नतीजा: लुडविग काइज़र ने मैट रिडल को हराया।WWE@WWETHE KAISER ROLL!@wwe_kaiser#WWERaw pic.twitter.com/JyKofSYINI1052164THE KAISER ROLL!@wwe_kaiser#WWERaw pic.twitter.com/JyKofSYINI- लोगन पॉल ने बैकस्टेज दिए इंटरव्यू में कहा कि वो SummerSlam 2023 में भी रिकोशे का बुरा हाल करने वाले हैं।मैक्सिन डुप्री vs वैलहाला- मैक्सिन डुप्री ने अपने मेन रोस्टर करियर के पहले सिंगल्स मैच में वैलहाला का सामना किया। वैलहाला ने मैच शुरू होने के बाद मैक्सिन डुप्री को शॉटगन नी मूव दे दिया। कुछ देर संघर्ष करने के बाद मैक्सिन डुप्री ने मैच में वापसी की और ओटिस के कहने पर उन्होंने वैलहाला को कैटरपिलर मूव दे दिया। इसके बाद मैक्सिन डुप्री ने वैलहाला को टॉप रोप से क्रॉसबॉडी देकर पिन किया लेकिन एरिक द्वारा ध्यान भटकाए जाने की वजह से रेफरी ने पिन काउंट नहीं किया। इसके बाद वाइकिंग रेडर्स और अल्फा अकादमी के बीच ब्रॉल देखने को मिला। वहीं, मैक्सिन डुप्री ने वैलहाला को अपना मूव देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: मैक्सिन डुप्री ने वैलहाला को हराया।WWE@WWEWitness @maxxinedupri's one-on-one in-ring debut on #WWERaw! pic.twitter.com/ayb29wjZGW1329219Witness @maxxinedupri's one-on-one in-ring debut on #WWERaw! pic.twitter.com/ayb29wjZGW- बैकस्टेज शिंस्के नाकामुरा और टॉमैसो चैम्पा ने ऐलान किया कि वो SummerSlam बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। WWE Raw में जजमेंट डे का सैगमेंट- रिया रिप्ली ने अपने दुश्मनों का बुरा हाल करने की धमकी दी। इसके बाद डेमियन प्रीस्ट ने जजमेंट द्वारा सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन जैसे सुपरस्टार्स पर हुए हमले को लेकर बात की। वहीं, फिन बैलर ने सैथ रॉलिंस के गिमिक का मजाक उड़ाया और कहा कि वो SummerSlam में सैथ की बुरी हालत करने वाले हैं। जब डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बोलना चाहा तो फैंस उन्हें बू करने लगे। इसके बाद रिया रिप्ली ने दावा किया कि डॉमिनिक की वजह से मिस्टीरियो नाम को सम्मान मिला। रिया रिप्ली ने इस दौरान राकेल रॉड्रिगेज़ का भी मजाक उड़ाया और राकेल ने आकर रिया पर हमला कर दिया। जल्द ही, रिया रिप्ली ने काउंटर अटैक करके राकेल रॉड्रिगेज़ के पैर को चोटिल करते हुए उनकी हालत खराब कर दी।WWE@WWEAn enraged @RaquelWWE set out to DESTROY @RheaRipley_WWE!#WWERaw pic.twitter.com/PVrV4qtfAO1574293An enraged @RaquelWWE set out to DESTROY @RheaRipley_WWE!#WWERaw pic.twitter.com/PVrV4qtfAO- अल्फा अकादमी (चैड गेबल & ओटिस) ने SummerSlam बैटल रॉयल मैच में शामिल होने का ऐलान किया। जल्द ही, गुंथर ने आकर चैड गेबल को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। अल्फा अकादमी ने कहा कि मैच के दौरान इम्पीरियम मेंबर्स रिंगसाइड से बैन रहेंगे।WWE Raw में शिंस्के नाकामुरा vs टॉमैसो चैम्पा- शिंस्के नाकामुरा ने सिंगल्स मैच में टॉमैसो चैम्पा का सामना किया। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। इस मैच में शिंस्के नाकामुरा ने टॉमैसो चैम्पा को कुछ मौकों पर पिन करने की नाकाम कोशिश की। इसके बाद शिंस्के नाकामुरा ने आखिरकार टॉमैसो चैम्पा को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया। हालांकि, टॉमैसो चैम्पा मुकाबले का इस तरह अंत होने से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।नतीजा: शिंस्के नाकामुरा ने टॉमैसो चैम्पा को हराया।WWE@WWEEmerging rivals @CiampaWWE & @ShinsukeN clash on #WWERaw! pic.twitter.com/EigRGk0GFR31765Emerging rivals @CiampaWWE & @ShinsukeN clash on #WWERaw! pic.twitter.com/EigRGk0GFR- बैकस्टेज एडम पीयर्स ने राकेल रॉड्रिगेज़ से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि जब तक राकेल को मेडिकली क्लीयर नहीं कर दिया जाता है तब तक वो उन्हें मैच नहीं लड़ने देंगे।WWE Raw में ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट- ब्रॉक लैसनर ने प्रोमो देते हुए खुद की उपलब्धियां गिनाई और जल्द ही, उन्होंने कोडी रोड्स को बाहर आने के लिए कहा। इसके बाद कोडी रोड्स वहां आ गए और रिंग में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना हुआ। जब ब्रॉक लैसनर बैकस्टेज जाने लगे तो कोडी रोड्स ने बीस्ट पर डाइव लगा दी। इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने काउंटर अटैक करते हुए कोडी रोड्स पर बुरी तरह हमला कर दिया और जल्द ही, वहां से चले गए।WWE@WWECan @CodyRhodes slay the beast this Saturday at #SummerSlam? DETROIT🎟️ ticketmaster.com/event/08005E87… pic.twitter.com/2iE9cnuT2c1214238Can @CodyRhodes slay the beast this Saturday at #SummerSlam?📍 DETROIT🎟️ ticketmaster.com/event/08005E87… pic.twitter.com/2iE9cnuT2cWWE Raw में गुंथर vs चैड गेबल (5 मिनट टाइम लिमिट मैच)- गुंथर ने सिंगल्स मैच में चैड गेबल का सामना किया और गुंथर को इस मैच में चैड गेबल को 5 मिनट के अंदर हराना था। हालांकि, इस मैच में चैड गेबल से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली और गुंथर मुकाबले में 5 मिनट के अंदर चैड गेबल को हरा नहीं पाए। इस वजह से चैड गेबल को मैच का विजेता घोषित कर दिया गया। हालांकि, इसके बाद मैच एक बार फिर शुरू हुआ। मैच दोबारा शुरू होने के बाद चैड गेबल ने एक बार फिर गुंथर को तगड़ी फाइट दी लेकिन गेबल इस बार गुंथर के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाए। इस मैच के अंतिम पलों में गुंथर ने चैड गेबल पर जबरदस्त हमला करने के बाद उन्हें पावरबॉम्ब देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मैच के बाद गुंथर ने फैंस को संबोधित करते हुए SummerSlam में ड्रू मैकइंटायर का बुरा हाल करने की बात कही।नतीजा: गुंथर ने चैड गेबल को हराया।WWE@WWEGUNTHER DIDN'T WANT TO HEAR NO BELL!@WWEGable lasted the five minutes but @Gunther_AUT won't go down without a fight!#WWERaw pic.twitter.com/fhCpZUf2s81992245GUNTHER DIDN'T WANT TO HEAR NO BELL!@WWEGable lasted the five minutes but @Gunther_AUT won't go down without a fight!#WWERaw pic.twitter.com/fhCpZUf2s8- जजमेंट डे के खिलाफ टैग टीम मैच से पहले सैथ रॉलिंस & सैमी ज़ेन बैकस्टेज एक साथ नज़र आए।- कोडी रोड्स ने बैकस्टेज दिए इंटरव्यू में ब्रॉक लैसनर को SummerSlam में हराने की बात कही।WWE Raw में बैकी लिंच का सैगमेंट- बैकी लिंच ने प्रोमो देते हुए ट्रिश स्ट्रेटस को मैच लड़ने के लिए ललकारा। जल्द ही, ट्रिश स्ट्रेटस अपने साथी ज़ोई स्टार्क के साथ वहां आ गईं और उन्होंने कहा कि बैकी को ज़ोई पर गलती से जीत मिली। इस दौरान ट्रिश स्ट्रेटस ने फैंस पर तंज भी कसा। इसके बाद एडम पीयर्स ने आकर बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस रीमैच बुक कर दिया।WWE Raw में ट्रिश स्ट्रेटस vs बैकी लिंच- मैच शुरू होने के बाद बैकी लिंच ने ट्रिश स्ट्रेटस पर अटैक कर दिया। जल्द ही, ज़ोई स्टार्क ने इस मैच में दखल देते हुए बैकी लिंच पर जबरदस्त हमला कर दिया। इसके बाद रेफरी ने मुकाबले का DQ के जरिए अंत कर दिया। मैच के बाद भी ज़ोई स्टार्क ने ट्रिश स्ट्रेटस के साथ मिलकर बैकी लिंच पर हमला करना जारी रखते हुए उनका बुरा हाल कर दिया।नतीजा: बैकी लिंच ने DQ के जरिए ट्रिश स्ट्रेटस को हराया।WWE@WWEIt's complete pandemonium between @BeckyLynchWWE, @trishstratuscom AND @ZoeyStarkWWE right now on #WWERaw! pic.twitter.com/lo4F03HOH4580145It's complete pandemonium between @BeckyLynchWWE, @trishstratuscom AND @ZoeyStarkWWE right now on #WWERaw! pic.twitter.com/lo4F03HOH4- बैकस्टेज एडम पीयर्स ने ट्रिश स्ट्रेटस & ज़ोई स्टार्क द्वारा उठाए गए कदम की आलोचना की। एडम पीयर्स ने कहा कि दो हफ्ते बाद बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस रीमैच देखने को मिलेगा और इस मुकाबले के दौरान ज़ोई स्टार्क रिंगसाइड से बैन रहेंगी।- वीडियो पैकेज के जरिए SummerSlam में होने जा रहे रोंडा राउज़ी vs शेना बैज़लर मैच को हाइप करने की कोशिश की गई।WWE Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस & सैमी ज़ेन vs जजमेंट डे (डेमियन प्रीस्ट & डॉमिनिक मिस्टीरियो)- मैच शुरू होने के पहले सैथ रॉलिंस & सैमी ज़ेन और जजमेंट डे मेंबर्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। इस ब्रॉल के दौरान सैथ रॉलिंस & सैमी ज़ेन का पलड़ा भारी रहा और सैथ ने फिन बैलर को एरीना से भागने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद इन दोनों टीम्स के बीच धमाकेदार मुकाबले की शुरूआत हुई। जल्द ही, फिन बैलर ने वहां अचानक आकर सैथ रॉलिंस को रिंग के बाहर खींचकर उनपर हमला करते हुए चौंका दिया। कुछ देर बाद सैथ रॉलिंस और डेमियन प्रीस्ट टैग लेकर रिंग में आ गए। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने डेमियन प्रीस्ट पर लगातार डाइव लगाते हुए उनकी हालत खराब कर दी। जल्द ही, डेमियन प्रीस्ट ने जजमेंट डे मेंबर्स के दखल का फायदा उठाकर सैथ रॉलिंस पर दबदबा बना लिया। अंत में, डेमियन प्रीस्ट अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करना चाहते थे लेकिन सैथ ने किक जड़ते हुए उनकी चाल नाकाम कर दी। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने डेमियन प्रीस्ट को कर्ब स्टॉम्प देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।नतीजा: सैथ रॉलिंस & सैमी ज़ेन ने जजमेंट डे को हराया।WWE@WWEIS HE CASHING IN RIGHT NOW?!?!?#WWERaw pic.twitter.com/cnpGuLc6JD833119IS HE CASHING IN RIGHT NOW?!?!?#WWERaw pic.twitter.com/cnpGuLc6JDइस तरह Raw के इस एपिसोड का अंत हुआ।