WWE Raw रिजल्ट्स: Bloodline को लेकर बड़ा ऐलान, वर्ल्ड चैंपियन को मिला अगला चैलेंजर, मॉन्स्टर ने मचाया बवाल

WWE Raw, Bloodline, Sami Zayn, Seth Rollins, Bronson Reed, Damian Priest,
WWE Raw में कुछ अच्छी चीजें हुईं (Photo: WWE.com, WWE Instagram)

WWE Raw Results: WWE Crown Jewel के बाद Raw का पहला एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में बैटल रॉयल मैच के जरिए विमेंस वर्ल्ड चैंपियन का अगला प्रतिद्वंदी सामने आया। इसके अलावा WWE Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को भी अगला चैलेंजर मिला। साथ ही, Bloodline को लेकर बड़ा ऐलान हुआ। इसके अलावा मेन इवेंट में मॉन्स्टर ने बवाल मचा दिया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

WWE Raw की शुरूआत में लिव मॉर्गन का सैगमेंट

- नई Crown Jewel चैंपियन लिव मॉर्गन ने प्रोमो देते हुए उनका रिवेंज टूर खत्म होने और वर्ल्ड टूर शुरूआत होने की बात कही। लिव ने कहा कि उन्होंने रिया रिप्ली पर खतरनाक हमला करके उन्हें लंबे ब्रेक पर भेज दिया है। मॉर्गन ने नाया जैक्स को हराकर Crown Jewel चैंपियनशिप जीतने के बारे में भी बात की और खुद के महानतम विमेंस चैंपियन होने का दावा किया। जल्द ही, सैगमेंट में बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल का दखल देखने को मिला। ब्लेयर ने कहा कि उनलोगों ने भी Crown Jewel में चैंपियनशिप मैच जीता था। कार्गिल ने लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच ऑफर किया। लिव ने कहा कि वो दोनों उनके सेलिब्रेशन को खराब कर रही हैं।

इसके साथ ही मॉर्गन ने बियांका-जेड की दोस्ती में दरार डालने की कोशिश करते हुए कहा कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करने का नाटक कर रही हैं। लिव मॉर्गन ने उनकी और राकेल रॉड्रिगेज़ की दोस्ती को असली बताया। साथ ही, लिव ने दावा किया कि विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल को जोड़कर रख रही है। जल्द ही बियांका ब्लेयर ने हील स्टार्स को उनकी टीम के खिलाफ मैच लड़ने को कहा। इसके बाद एडम पीयर्स वहां आ गए और उन्होंने बहस को बढ़ने से रोकने की कोशिश की। मॉर्गन ने दावा किया कि बियांका, जेड को धोखा दे सकती हैं। यह सुनकर ब्लेयर ने लिव मॉर्गन को थप्पड़ जड़ दिया। ऑफिशियल्स ने ब्रॉल होने से रोका और एडम पीयर्स ने लिव मॉर्गन के विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर के लिए बैटल रॉयल मैच होने का ऐलान किया।

Ad

WWE Raw में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर के लिए बैटल रॉयल मैच

- बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल, इयो स्काई, कायरी सेन, ज़ेलिना वेगा, नटालिया, शेना बैज़लर, सोन्या डेविल, आईवी नाइल, केडन कार्टर, कटाना चांस, मैक्सिन डुप्री, आईला डौन, एल्बा फायर और लायरा वैल्किरिया ने बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लिया। मुकाबले की शुरूआत ब्रॉल के जरिए हुई। आईला डौन सबसे पहले मैच से एलिमिनेट हुईं। इसके बाद केडन कार्टर, मैक्सिन डुप्री, आईवी नाइल भी मैच से बाहर हो गईं। सुपरस्टार्स के एलिमिनेट होने का सिलसिला लगातार जारी रहा। अंत में, लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ ने दखल देकर बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल को एलिमिनेट करा दिया। वहीं, इयो स्काई ने एप्रन पर लायरा वैल्किरिया को जर्मन सुपलेक्स देकर एलिमिनेट करते हुए जीत हासिल की।

विजेता: इयो स्काई

Ad

- कोफी किंग्सटन-ज़ेवियर वुड्स वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच में मिली हार से नाखुश थे और इन दोनों के बीच बहस देखने को मिली।

- वीडियो पैकेज के जरिए पता चला कि द मिज़ अभी भी अंकल हाउडी के चंगुल में हैं।

WWE Raw में न्यू डे vs वॉर रेडर्स

- न्यू डे का टैग टीम मैच में वॉर रेडर्स से सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल हुआ। वहीं, अंत में वॉर रेडर्स ने मैच में पूरी तरह कंट्रोल बना लिया और न्यू डे के ज़ेवियर वुड्स को डबल टीम फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: वॉर रेडर्स

Ad

WWE Raw में सैमी ज़ेन और द उसोज़ का सैगमेंट

- सैमी ज़ेन ने प्रोमो देते हुए फैंस को संबोधित किया और कहा कि वो Crown Jewel में हुई चीजों के बारे में बात करने वाले हैं। जे उसो का सैगमेंट में दखल हुआ और उन्होंने Crown Jewel में सैमी के उनकी मदद करने आने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही, मेन इवेंट जे ने ज़ेन से पूछा कि क्या उन्होंने Crown Jewel में रोमन रेंस पर जानबूझकर हमला किया था। जल्द ही, जिमी उसो ने दखल देते हुए कहा कि सैमी ज़ेन ने जानबूझकर ऐसा किया और कहा कि उनके साथ-साथ रोमन रेंस भी इससे नाराज हैं। जिमी ने दावा किया कि सैमी भरोसे लायक नहीं हैं। जवाब में ज़ेन ने बिग जिम से पूछा कि क्या वो उन्हें उनका ट्रैक रिकॉर्ड याद दिलाए।

सैमी ज़ेन ने याद दिलाया कि जिमी उसो सबसे पहले उनके दोस्त बनें और उन्हें ब्लडलाइन में लेकर आए। सैमी ज़ेन ने आगे कहा कि जिमी ने उनपर सबसे पहले अटैक किया था। सैमी ज़ेन ने बिग जिम द्वारा रोमन रेंस को दिए धोखे और SummerSlam 2023 में जे उसो के हार का कारण बनने को लेकर भी बात की। जिमी उसो ने जवाब दिया कि वो बुरे इंसान नहीं हैं। सैमी ने कहा कि वो जिमी से नफरत नहीं करते हैं और वो बुरे इंसान नहीं हैं बल्कि गलत फैसले लेते हैं।

ज़ेन ने कहा कि उन्हें Crown Jewel में रोमन रेंस-द उसोज़ के साथ रिंग में होने पर पुराने दिनों जैसा महसूस हुआ लेकिन यह एक मिनट तक ही जारी रहा। सैमी ज़ेन ने कहा कि वो अपनी वफादरी साबित करने के लिए एक बार फिर ट्रायल का हिस्सा नहीं बनेंगे और वहां से जाने लगे। जे उसो ने सैमी ज़ेन को रोककर SmackDown में आने को कहा ताकि वो चारों फैमिली की तरह बात कर सके। जिमी उसो ने कहा कि सैमी परिवार नहीं हैं। इसके जवाब में मेन इवेंट जे ने कहा कि खून का रिश्ता नहीं होने के बावजूद ज़ेन परिवार का हिस्सा हैं और उन्हें सैमी उसो भी कहा।

Ad

- सैथ रॉलिंस ने बैकस्टेज इंटरव्यू में ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ जीत का जिक्र किया और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के इरादे जाहिर किए।

WWE Raw में ड्रैगन ली vs चैड गेबल

- ड्रैगन ली का सिंगल्स मैच में चैड गेबल से सामना हुआ। ड्रैगन और चैड के बीच कांटे का मुकाबला हुआ और दोनों सुपरस्टार्स ने यह मुकाबला जीतने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। जब अंत में चैड ने चीटिंग से ली को हराना चाहा तो ज़ेलिना वेगा ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। जल्द ही, आईवी नाइल ने वेगा पर अटैक कर दिया। इसके बाद रे मिस्टीरियो वहां ज़ेलिना का हाल-चाल लेने आ गए। चैड गेबल ने रे पर फोकस किया। वहीं, ड्रैगन ली ने चैड को ऑपरेशन ड्रैगन देकर मैच जीत लिया।

विजेता- ड्रैगन ली

Ad

- गुंथर ने बैकस्टेज WWE Crown Jewel में कोडी रोड्स के खिलाफ मिली हार और मेन इवेंट में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच को लेकर बात की।

WWE Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस vs डेमियन प्रीस्ट vs शेमस vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच)

- WWE Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस, डेमियन प्रीस्ट, शेमस और डॉमिनिक मिस्टीरियो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के लिए फाइट करते हुए दिखाई दिए। मुकाबले में सभी सुपरस्टार्स शानदार मूव्स का इस्तेमाल करके जीत हासिल करने की कोशिश कर रहे थे। अंत में ब्रॉन्सन रीड रिंगसाइड पर आ गए। उन्होंने डेमियन प्रीस्ट, शेमस और सैथ रॉलिंस पर खतरनाक हमला करके उनकी हालत खराब कर दी। वहीं, ब्रॉन्सन को देखकर डॉमिनिक मिस्टीरियो छिप गए। अंत में डेमियन ने डॉमिनिक को साउथ ऑफ हैवन्स देकर पिन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली। मैच के बाद गुंथर ने आकर प्रीस्ट को कंफ्रंट किया।

विजेता: डेमियन प्रीस्ट

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications