WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड शानदार रहा। इस एपिसोड में अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। Hall of Famer रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने शो की शुरुआत की। ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) का हील टर्न हुआ। साथ ही ब्रॉक लैसनर (Cody Rhodes) को कोडी रोड्स (Cody Rhodes) से चैलेंज मिला। मेन इवेंट भी चर्चा का विषय रहा। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।शो की शुरुआत होते ही कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स ने बताया कि कई सारे सुपरस्टार्स अभी ट्रेवलिंग में दिक्कतों के कारण उपलब्ध नहीं हुए हैं। - WWE Raw में रे मिस्टीरियो का सैगमेंटरे मिस्टीरियो ने फैंस का WWE Raw में स्वागत किया और बताया कि पिछला एक साल उनके लिए काफी शानदार रहा है। उन्हें कई सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं और WrestleMania 39 में उन्हें लड़ने का चांस भी मिला। इसी बीच डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इंटरफेयर किया। उन्होंने अपने पिता की बेइज्जती की और बताया कि बैड बनी की इंटरफेरेंस के कारण रे को जीत मिली। बाद में बैड बनी पर डेमियन प्रीस्ट द्वारा किए गए हमले की क्लिप दिखाई गई। मिस्टीरियो ने बताया कि बैड बनी से उनकी बात हुई है और वो वापसी करके जजमेंट डे की हालत खराब करेंगे। थोड़ी बहस के बाद रे ने डॉमिनिक को लड़ने के लिए चैलेंज किया। डॉमिनिक ने इंकार किया और फिन बैलर की एंट्री हुई। रे का फिन से मैच तय हुआ।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_UP NEXT: @FinnBalor vs @reymysterio.#WWERaw #WWE195UP NEXT: @FinnBalor vs @reymysterio.#WWERaw #WWE https://t.co/TQ4rhqioOa- फिन बैलर vs रे मिस्टीरियोयह मैच काफी धमाकेदार रहा। दोनों ही रेसलर्स ने बढ़िया मूव्स और फिनिशर्स का इस्तेमाल किया। मैच लंबा चला और पहले रे ने डॉमिनिक को इंटरफेयर नहीं करने दिया। बाद में फिन ने रेफरी का ध्यान भटकाया और डॉमिनिक ने स्टील चेन से रे पर हमला किया। फिन ने फायदा उठाकर कू डी ग्रा लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: फिन बैलर को जीत मिलीWWE on FOX@WWEonFOX⚖️ @FinnBalor gets the win over @ReyMysterio thanks to @DomMysterio35!#WWERaw4617⚖️ @FinnBalor gets the win over @ReyMysterio thanks to @DomMysterio35!#WWERaw https://t.co/M3pcVPS9E9बैकस्टेज की एक क्लिप दिखाई गई जहां अल्फा अकादमी का इंटरव्यू लिया जा रहा था। इस सैगमेंट को कट किया गया और कैमरा दूसरी जगह गया, जहां लीटा चोट से जूझ रही थीं। इसी बीच राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन उन्हें चेक कर रही थीं। एडम पीयर्स, ट्रिश स्ट्रेटस और बैकी लिंच आईं। लिंच ने लीटा की चोट का इल्जाम लिव और राकेल पर लगाया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_There's an imposter among us. #WWERaw #WWE517There's an imposter among us. 👀#WWERaw #WWE https://t.co/vK43Pj14eAबैकस्टेज बैकी लिंच का इंटरव्यू लिया गया और उन्होंने बताया कि ट्रिश स्ट्रेटस उनके साथ मिलकर टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करेंगी। - बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस vs लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)यह मैच बेहतरीन रहा। बैकी लिंच और लिव मॉर्गन ने शानदार काम किया। ट्रिश का योगदान भी बढ़िया रहा। अंत में बैकी ने लिव पर मैनहैंडल स्लैम लगाया और पिन किया। राकेल ने उन्हें रिंग के बाहर खींचा। दोनों के बीच लड़ाई हुई और लिंच ने ट्रिश को टैग दिया। बैकी ने रॉड्रिगेज़ को धराशाई किया और रिंग में ट्रिश ने लिव पर अटैक किया। लिव ने मूव को रिवर्स करके रोलअप द्वारा जीत दर्ज की। मैच के बाद बैकी निराश नज़र आईं और उन्होंने ट्रिश को उठाकर गले लगाया। दोनों बैकस्टेज जाने लगीं और ट्रिश ने बैकी पर अटैक किया। Hall of Famer ने दिग्गज को धोखा दे दिया।नतीजा: लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनींSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndNew..@YaOnlyLivvOnce & @RaquelWWE are the NEW #WWE WOMEN'S TAG TEAM CHAMPIONS! #WWERaw5930#AndNew..@YaOnlyLivvOnce & @RaquelWWE are the NEW #WWE WOMEN'S TAG TEAM CHAMPIONS! 🏆#WWERaw https://t.co/zIyEI3Gw47Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_TRISH!?!? #WWERaw #WWE6816TRISH!?!? #WWERaw #WWE https://t.co/NAWws5UF0Yबैकस्टेज पॉल हेमन से ब्रॉक लैसनर द्वारा कोडी रोड्स पर हमला करने को लेकर सवाल किया। पॉल ने सवाल को नज़रअंदाज किया। उन्होंने सोलो सिकोआ और केविन ओवेंस के बीच होने वाले मैच को लेकर बात की। हेमन ने बताया कि सैमी ज़ेन और मैट रिडल दोनों उपलब्ध नहीं है, जबकि वो, सोलो और द उसोज़ यहां हैं। ट्रिश स्ट्रेटस ने इंटरव्यू देने से इंकार कर दिया और बिना बोले चली गईं। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_No words.No explanation. #WWERaw #WWE2210No words.No explanation. #WWERaw #WWE https://t.co/mgRmonC1Pkबेली बैकस्टेज एडम पीयर्स के ऑफिस से बाहर आईं और बताया कि वो Draft में इयो स्काई और डकोटा काई से अलग नहीं होना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका पाइपर निवेन और मीचीन के साथ Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट नंबर 1 कंटेंडर्स मैच होगा। चैंपियन बनने से उनके पास ज्यादा पावर आएगी। इयो स्काई ने कहा कि बेली की जगह उन्हें या डकोटा काई को मौका मिलना चाहिए। बेली फिर से अंदर बात करने गईं। डैमेज कंट्रोल फैक्शन के बीच अनबन देखने को मिली। - बॉबी लैश्ले vs ब्रॉन्सन रीडयह मैच हार्ड-हिटिंग मूव्स से भरा हुआ था। दोनों ने लगातार अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। अंतिम समय में लैश्ले अपने हर्ट लॉक को रीड पर लगाने में असफल रहे। ब्रॉन्सन, बॉबी पर गिर गए और मैच जारी रहा। लैश्ले ने फिर से हर्ट लॉक लगाया और इस बार दोनों लड़ते-लड़ते रिंग के बाहर हो गए। दोनी ही 10 काउंट तक रिंग में नहीं आ पाए और मैच का अंत नो कांटेस्ट में हो गया। मैच के बाद भी लैश्ले और रीड के बीच ब्रॉल हुआ। रेफरी और ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें रोकने की कोशिश की। काफी समय बाद वो अलग हुए।नतीजा: नो कांटेस्ट में मैच खत्म हुआSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Bobby just can't put The Hurt Lock on Bronson Reed! #WWERaw #WWE153Bobby just can't put The Hurt Lock on Bronson Reed! #WWERaw #WWE https://t.co/UJJmPOuMHv- कोडी रोड्स का सैगमेंटकोडी रोड्स ने बताया कि वो अभी तक कई चीज़ों को लेकर बात कर चुके हैं। रोड्स ने WrestleMania 39 में हार को लेकर बात की और बताया कि सभी ने मैच के नतीजे को लेकर अलग-अलग बातें कही थी। उन्होंने हेमन के बारे में बात की और कहा कि उन्हें टाइटल शॉट कमाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में काफी बेहतरीन काम किया है और वो टाइटल शॉट के हकदार हैं। रोड्स ने ब्रॉक लैसनर को लेकर बात की और कहा कि WrestleMania 39 में हार के बाद वो अच्छी चीज़ों की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि, लैसनर ने उन्हें धोखा दे दिया। रोड्स ने कहा कि शायद ब्रॉक अपने स्पॉट को लेकर खुश नहीं थे। रोड्स ने बताया कि शायद ब्रॉक उन्हें शिकार बनाना चाहते हैं। रोड्स ने बताया कि उन्हें द बीस्ट से डर लगता है और इसके बावजूद भी वो उनसे लड़ेंगे। कोडी ने दावा किया कि लैसनर उनके शिकार बनेंगे। अमेरिकन नाईटमेयर ने ब्रॉक को Backlash 2023 में लड़ने के लिए चैलेंज किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@CodyRhodes challenges @BrockLesnar to a match at BACKLASH! 🤯#WWERaw #WWE12723.@CodyRhodes challenges @BrockLesnar to a match at BACKLASH! 🤯#WWERaw #WWE https://t.co/JUEmQgPcSr- द उसोज़ vs अल्फा अकादमीउसोज़ का ओटिस और चैड गेबल के खिलाफ यह मुकाबला बेहतरीन रहा। उन्होंने कई शानदार स्पॉट्स दिए और मैच को मनोरंजक बनाया। अंत में लगा कि अल्फा अकादमी की जीत होगी। हालांकि, उसोज़ ने गेबल पर डबल सुपरकिक लगाई और 1D मूव देते हुए जीत हासिल की।नतीजा: द उसोज़ ने मैच जीताSportskeeda Wrestling@SKWrestling_1 AND DONE. @WWEUsos win! #WWERaw #WWE2671 AND DONE. @WWEUsos win! ☝️#WWERaw #WWE https://t.co/Q9m339cD6j- इयो स्काई vs पाइपर निवेन vs मीचीन (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट नंबर 1 कंटेंडर्स मैच)बेली की जगह इयो स्काई ने मैच में हिस्सा लिया। यह मैच काफी अच्छा रहा और WWE ने विमेंस स्टार्स को अपनी स्किल्स दिखाने के लिए काफी समय दिया। अंत में इयो स्काई ने मीचीन और पाइपर निवेन पर ओवर द टॉप मूनसॉल्ट लगाया। उन्होंने मीचीन को पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: इयो स्काई की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The NEW #1 Contender for the #RAW Women's Title: @Iyo_SkyWWE. #WWERaw #WWE2614The NEW #1 Contender for the #RAW Women's Title: @Iyo_SkyWWE. ✨#WWERaw #WWE https://t.co/y4Gl0RkK3Qबैकस्टेज केविन ओवेंस ने बताया कि वो सोलो सिकोआ की बुरी हालत करेंगे। उन्हें सैमी ज़ेन और मैट रिडल के नहीं होने से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो सिकोआ से नहीं डरते हैं। - केविन ओवेंस vs सोलो सिकोआकेविन और सोलो के पिछले कुछ मुकाबलों की तरह यह भी बेहतरीन रहा। उन्होंने अच्छे मूव्स का उपयोग किया। अंतिम समय में केविन ने सोलो को रिंग में धराशाई किया और जे को रिंगसाइड पर सुपरकिक दी। ओवेंस ने फ्रॉग स्प्लैश लगाकर पिन किया। हालांकि, सिकोआ ने किकआउट किया। केविन ने सोलो पर पॉपअप पावरबॉम्ब लगाया और वो ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे। सिकोआ ने केविन के स्टनर को काउंटर किया। जिमी ने रेफरी का ध्यान भटकाया और जे ने केविन पर हमला किया। सोलो सिकोआ ने समोअन स्पाइक लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद सोलो सिकोआ और उसोज़ ने मिलकर ओवेंस पर हमला किया। सैमी ज़ेन और मैट रिडल एरीना में दौड़कर आए और उसोज़ पर हमला किया। बाद में उन्होंने सोलो को भी धराशाई कर दिया। केविन ने जिमी को स्टनर दिया और सैमी की हैलुवा किक से जे को सोलो ने बचाया। उसोज़ ने सोलो को लड़ने से रोका और स्टेज एरिया पर चले गए।नतीजा: सोलो सिकोआ की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWESoloSikoa gets the W! #WWERaw #WWE102.@WWESoloSikoa gets the W! 👍#WWERaw #WWE https://t.co/MjkH0FHr6LSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Bloodline in retreat. #WWERaw #WWE2The Bloodline in retreat. #WWERaw #WWE https://t.co/NEasaTVdUEइस तरह से WWE Raw के बेहतरीन एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।