WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी तगड़ा साबित हुआ। इस शो में अच्छे मैच और सैगमेंट्स का आयोजन किया गया। नई चैंपियनशिप इंट्रोड्यूस की गई और मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। मेन इवेंट में एक जबरदस्त चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- WWE Raw में रिया रिप्ली का चैंपियनशिप प्रेजेंटेशन सैगमेंटरिया रिप्ली ने एंट्री की और एडम पीयर्स ने उनसे SmackDown विमेंस चैंपियनशिप लेकर उन्हें नए डिजाइन और नाम वाली विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप दी। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने आकर रिया के साथ सेलिब्रेट किया और फैंस ने डॉमिनिक को कुछ बोलने नहीं दिया। कोडी रोड्स ने एंट्री की और रिया रिप्ली को बधाई दी। साथ ही बताया कि मिज़ के साथ उनका मैच होने वाला है। अमेरिकन नाईटमेयर ने पिछले हफ्ते डॉमिनिक द्वारा जड़े गए थप्पड़ को लेकर बात की। उन्होंने मिस्टीरियो को Money in the Bank 2023 में लड़ने के लिए चैलेंज किया। जजमेंट डे के सदस्य ने बताया कि वो किसी से नहीं डरते हैं। कोडी ने 'हां या नहीं' में जवाब मांगा। रिया रिप्ली ने डॉमिनिक की ओर से चैलेंज स्वीकारा। द मिज़ ने पीछे से आकर कोडी रोड्स पर हमला किया। अमेरिकन नाईटमेयर ने उन्हें रिंग के बाहर किया और फिर डॉमिनिक ने रोड्स को धक्का दे दिया। रिप्ली और मिस्टीरियो भाग गए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rate the NEW Women's World Title on a scale of 1-10. #WWERaw #WWE14814Rate the NEW Women's World Title on a scale of 1-10. #WWERaw #WWE https://t.co/4T0TJam2zq- कोडी रोड्स vs द मिज़मैच शुरू होते ही द मिज़ ने कोडी रोड्स पर हमला कर दिया। दोनों के बीच तगड़ा एक्शन देखने को मिला। मिज़ ने रोड्स के हाथ को निशाना बनाने की कोशिश की। कोडी के सिर के पीछे से खून निकलने लग गया था। अंत में रोड्स ने मिज़ पर कोडी कटर लगाया और फिर अपना फिनिशर क्रॉस रोड्स देकर पिन किया।नतीजा: कोडी रोड्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Your Winner: @CodyRhodes.#WWERaw #WWE218Your Winner: @CodyRhodes.#WWERaw #WWE https://t.co/KTTyjWS8Vjबैकी लिंच बैकस्टेज केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन से बात करती हुई नज़र आईं। बाद में उन्होंने रिंग में एंट्री की। - बैकी लिंच का सैगमेंटबैकी लिंच ने विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाने को लेकर बात की। साथ ही बताया कि उन्होंने काफी सफलता हासिल की है लेकिन कभी भी वो इस ब्रीफकेस को नहीं जीत पाई हैं। बैकी ने बताया कि WWE की टॉप विमेंस चैंपियन के पास उतनी ही ताकत रहती है, जितनी Money in the Bank ब्रीफकेस को होल्ड करने वाली स्टार के पास होती है। लिंच ने ट्रिश स्ट्रेटस और ज़ोई स्टार्क पर निशाना साधा। स्टार्क ने एंट्री की और बताया कि बैकी कभी ट्रिश स्ट्रेटस को हराने की उपलब्धि हासिल नहीं कर पाएंगी। दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा। बाद में चेल्सी ग्रीन और सोन्या डेविल ने एंट्री की। ग्रीन ने बैकी को हराने का दावा किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Speaking of Zoey Stark.. #WWERaw #WWE308Speaking of Zoey Stark.. #WWERaw #WWE https://t.co/kDgDRjybHi- बैकी लिंच vs चेल्सी ग्रीनमैच शुरू होते ही ग्रीन ने लिंच पर हमला करने की असफल कोशिश की। बाद में बैकी ने ग्रीन की हालत खराब की। हील स्टार को भी अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला। बैकी के मैनहैंडल स्लैम को ग्रीन ने काउंटर किया। हालांकि, लिंच ने चेल्सी पर डिस-आर्म-हर लगाया और इसपर उन्होंने टैपआउट किया।नतीजा: बैकी लिंच की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Your Winner: @BeckyLynchWWE! #WWERaw #WWE199Your Winner: @BeckyLynchWWE! 😤#WWERaw #WWE https://t.co/jcAf5nw5EMबैकस्टेज जजमेंट डे के सदस्यों की बातचीत हुई और फिन बैलर का ध्यान उन बातों पर नहीं था। डेमियन प्रीस्ट ने खुद के दम पर मैट रिडल को हराकर Money in the Bank क्वालिफाइंग मैच जीतने का दावा किया। - डेमियन प्रीस्ट vs मैट रिडल (Money in the Bank क्वालिफाइंग मैच)यह मैच काफी शानदार साबित हुआ। डेमियन प्रीस्ट और मैट रिडल ने तगड़े मूव्स का इस्तेमाल किया और WWE ने इसे पर्याप्त समय भी दिया। अंत में प्रीस्ट ने मैट पर रेजर्स ऐज मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद गुंथर और लुडविग काइजर ने एंट्री की और रिडल की हालत खराब की।नतीजा: डेमियन प्रीस्ट की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"London. MITB. Good luck, Dom Dom." @CodyRhodes sends a message to @DomMysterio35.#WWERaw #WWE198"London. MITB. Good luck, Dom Dom." @CodyRhodes sends a message to @DomMysterio35.#WWERaw #WWE https://t.co/RsgRVlfF8qबैकस्टेज कोडी रोड्स का इंटरव्यू देखने को मिला। उन्होंने ब्रॉक लैसनर पर निशाना साधा और फिर डॉमिनिक की बेइज्जती करते हुए उन्हें Money in the Bank 2023 में हराने का दावा किया। नटालिया ने बैकस्टेज इंटरव्यू में रिया रिप्ली के खिलाफ मिली हार पर निराशा जताई। वो अपने कैरेक्टर में बदलाव के संकेत दे रही हैं। बैकस्टेज सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की मुलाकात गुंथर और लुडविग काइजर से हुई। दोनों के बीच होने वाला नॉन-टाइटल मैच अब चैंपियनशिप के लिए होगा। - रिकोशे vs ब्रॉन्सन रीडयह मैच काफी बेहतरीन रहा और दोनों ने अपने अलग-अलग रेसलिंग स्टाइल का प्रदर्शन किया। शिंस्के नाकामुरा ने एंट्री की और रिंगसाइड पर बैठे। मैच जारी रहा और अंत में नाकामुरा ने गुस्से में आकर मैच में इंटरफेयर करके रीड पर हमला किया। मैच DQ द्वारा खत्म हो गया और रिकोशे इससे निराश थे। रिकोशे ने नाकामुरा को कंफ्रंट किया और ब्रॉन्सन ने दोनों पर हमला किया। बाद में टॉप रोप से रिकोशे और शिंस्के ने मिलकर सुपरप्लेक्स लगाया।नतीजा: ब्रॉन्सन रीड को DQ से जीत मिलीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_TEAMWORK. 🤝#WWERaw #WWE247TEAMWORK. 🤝#WWERaw #WWE https://t.co/w1yMI3IBgNरिकोशे ने बैकस्टेज एडम पीयर्स से ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ मैच मांगा। शिंस्के नाकामुरा आए और रिकोशे उनसे खुश नहीं थे। नाकामुरा ने बताया कि वो रीड से बदला लेंगे और बाद में रिकोशे अपना बदला ले सकते हैं। - फिन बैलर का सैगमेंटफिन बैलर ने प्रोमो कट किया और उन्होंने सैथ रॉलिंस को लेकर बात की। साथ ही उन्हें बुलाया। सैथ रॉलिंस ने एंट्री की और फैंस ने उनका थीम सॉन्ग गाया। फैंस बैलर को कुछ बोलने नहीं दे रहे थे और इसी वजह से वो निराश थे। बैलर ने सैथ पर निशाना साधा और बताया कि फैंस उनकी परवाह नहीं करते हैं। साथ ही बैलर ने कहा कि 7 साल से वो कुछ बोलना चाहते थे। बैलर ने बताया कि सैथ द्वारा चोटिल होने के कारण उनका मोमेंटम पूरी तरह से खत्म हो गया। बैलर ने रॉलिंस को Money in the Bank में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। सैथ ने बताया कि 7 साल पहले SummerSlam 2016 के बाद वो बेहतर बन गए और फिन बैलर का डाउनफॉल शुरू हुआ। सैथ ने चुनौती को स्वीकारा और बैलर को उनका 'डीमन' कैरेक्टर लाने के लिए कहा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The singing shall not stop! 🗣️#WWERaw #WWE8320The singing shall not stop! 🗣️#WWERaw #WWE https://t.co/IqFFitI0vH- राकेल रॉड्रिगेज़ vs शेना बैज़लरयह मैच काफी ज्यादा छोटा साबित हुआ। मैच में दोनों ने अच्छे मूव्स का उपयोग किया। अंत में शेना बैज़लर ने रोलअप द्वारा राकेल को पिन किया। हालांकि, रोंडा राउजी ने इसी बीच बैज़लर की मदद की। राकेल साफ तौर पर नाराज़ नज़र आईं।नतीजा: शेना बैज़लर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@QoSBaszler steals the W.#WWERaw #WWE2211.@QoSBaszler steals the W.#WWERaw #WWE https://t.co/y2yrvJJdcz- एरिक vs चैड गेबलयह मैच ज्यादा खास नहीं रहा। गेबल ने बड़े साइज के सुपरस्टार एरिक के खिलाफ तगड़ा प्रदर्शन किया। मैच के दौरान मैक्सिन डूप्री ने वैलहाला को धराशाई किया। एरिक का ध्यान भटक गया और चैड गेबल ने सनसेट फ्लिप लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की।नतीजा: चैड गेबल की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWEGable getting the love he deserves. #WWERaw #WWE173.@WWEGable getting the love he deserves. ♥️#WWERaw #WWE https://t.co/bvzr557VKNबैकस्टेज फिन बैलर और जेडी मैकडॉनघ बातचीत कर रहे थे। इसी बीच डेमियन प्रीस्ट आए और फिन बैलर ने उन्हें Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाने के लिए बधाई दी। प्रीस्ट ने भी फिन द्वारा चैंपियनशिप मैच पाने पर बात की। इसी बीच फिन ने कहा कि डेमियन कॉन्ट्रैक्ट जीतकर उनपर कैश-इन नहीं करेंगे। प्रीस्ट ने कहा कि वो ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे। डेमियन ने बताया कि सैथ के कारण उनके बीच दरार आई है और इसी वजह से बैलर को इसका बदला लेना होगा। सैथ रॉलिंस ने बैकस्टेज इंटरव्यू में फिन बैलर को लेकर बात की। साथ ही द आर्किटेक्ट ने अगले हफ्ते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रखा। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_ WORLD HEAVYWEIGHT CHAMPIONSHIP OPEN CHALLENGE NEXT MONDAY Who will step up?#WWERaw #WWE3011🚨 WORLD HEAVYWEIGHT CHAMPIONSHIP OPEN CHALLENGE NEXT MONDAY 🚨Who will step up?#WWERaw #WWE https://t.co/9KImzcBQdp- केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन vs इम्पीरियम (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)यह मैच काफी अच्छा रहा और इसे आसानी से शो का सबसे बेहतरीन मुकाबला माना जा सकता है। दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। अंत में लुडविग काइजर ने रिंगसाइड पर केविन को धराशाई किया। साथ ही रिंग में सैमी ज़ेन पर लैरिएट लगाया। उन्होंने पिन किया लेकिन सैमी ने किकआउट किया। गुंथर और लुडविग काइजर ने इम्पीरियम बॉम्ब लगाया। काइजर ने पिन किया और ओवेंस ने उन्हें रोका। मैट रिडल रिंगसाइड पर आए और ऑफिशियल्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लुडविग काइजर का इससे ध्यान भटक गया और सैमी ज़ेन ने फायदा उठाते हुए ब्लू थंडर बॉम्ब लगाया। साथ ही पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने चैंपियनशिप रिटेन कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndStill..@FightOwensFight& @SamiZayn retain!#WWERaw #WWE6#AndStill..@FightOwensFight& @SamiZayn retain!#WWERaw #WWE https://t.co/bXw0grYU2Fइस तरह से WWE Raw के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।