WWE Raw रिजल्ट्स: Brock Lesnar को दुश्मन से मिली धमकी, मेन इवेंट में मौजूदा चैंपियंस की 'चीटिंग' से हुई चौंकाने वाली हार

WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा
WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा

WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड जबरदस्त रहा। इस शो में कई शानदार मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। शो की शुरुआत में खास प्रोमो सैगमेंट बुक किया गया। बैकी लिंच (Becky Lynch) और कोडी रोड्स (Cody Rhods) ने अपनी-अपनी स्टोरीलाइंस को हाइप किया। भारतीय सुपरस्टार्स इंडस शेर (Indus Sher) ने बड़ी जीत दर्ज की। रोंडा राउजी (Ronda Rousey) की वापसी हुई और मेन इवेंट भी चर्चा का विषय रहा। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजे को लेकर बात करेंगे।

Ad

- WWE Raw में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन का सैगमेंट

केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने रिंग में आकर रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के खिलाफ लड़ने को लेकर बात की। सैमी ने कहा कि वो मैच के लिए उत्साहित हैं और वो शुरुआत में इस मैच के बारे में जानकर चौंक गए थे। ज़ेन ने कहा कि उन्हें ट्राइबल चीफ से बदला लेने का मौका मिलेगा। मौजूदा टैग टीम चैंपियन ने दावा किया कि रेंस चीटिंग करते हुए आगे आए हैं और माना कि काफी समय से कोई उन्हें हरा नहीं पाया है। ज़ेन ने रोमन को यहां साइको बोला। जजमेंट डे ने एंट्री की और केविन ने माइक लेकर कहा कि वो ब्लडलाइन और जजमेंट से परेशान हो गए हैं। उन्होंने फैक्शन को लड़ने के लिए बुलाया। प्रीस्ट लड़ने आए लेकिन फिन बैलर ने अपने साथियों को रोका। उनके बीच बहस हुई और डॉमिनिक मिस्टीरियो को जबरदस्त बू का सामना करना पड़ा। बाद में एक ब्रॉल देखने को मिला और जजमेंट डे के सदस्य रिंग से बाहर हो गए।

Ad

- शिंस्के नाकामुरा vs द मिज़

यह मैच काफी मनोरंजक रहा। शिंस्के नाकामुरा ने पूरे मैच में लगातार हार्ड स्ट्राइक्स का इस्तेमाल किया और मिज़ ने हार नहीं मानी। यह मैच लंबा चला। अंत में मिज़ ने दिमाग लगाया और नाकामुरा की आंखों पर हमला किया। ए-लिस्टर ने अपना फिनिशर लगाया और पिन किया। नाकामुरा ने अपने पैर रोप्स पर रखकर पिनफॉल को रोका। शिंस्के ने मिज़ पर किंसाशा मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।

नतीजा: शिंस्के नाकामुरा की जीत हुई

Ad

बैकस्टेज एडम पीयर्स, सोन्या डेविल, चेल्सी ग्रीन और राकेल रॉड्रिगेज़ का सैगमेंट देखने को मिला। इसी बीच पीयर्स ने बताया कि विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच को आगे बढ़ाया जाएगा क्योंकि लिव मॉर्गन चोटिल हैं। ग्रीन और डेविल इससे निराश थीं और बाद में राकेल ने ग्रीन के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ने की इच्छा जताई। एडम ने इसे ऑफिशियल किया।

कोरी ग्रेव्स का सैथ रॉलिंस के साथ सीट डाउन इंटरव्यू देखने को मिला। इस वीडियो सैगमेंट में सैथ की NXT में सफलता, द शील्ड और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट को लेकर बात की गई।

- गुंथर का सैगमेंट

गुंथर ने एंट्री की और अनाउंसर्स टेबल पर चढ़ गए। लुडविग काइजर ने उन्हें इंट्रोड्यूस किया और बाद में गुंथर ने प्रोमो कट करके खुद को अनडिफिटेड और सबसे बड़ा चैंपियन बताया। गुंथर ने कहा कि बैटल रॉयल मैच देखने को मिलेगा और इसके विजेता को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए आगे मैच लड़ने का मौका दिया जाएगा।

Ad

- इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेडर्स बैटल रॉयल मैच

ढेरों सुपरस्टार्स के बीच यह मैच शुरू हुआ। इसी बीच अकीरा टोज़ावा को बैरन कॉर्बिन ने एलिमिनेट किया। बाद में बैरन कॉर्बिन, डेक्सटर लूमिस, मासे, मानसूर, जेडी मैकडॉनघ और डॉल्फ ज़िगलर एलिमिनेट हो गए। जेडी ने रिंगसाइड पर ज़िगलर पर गुस्सा निकाला और उनकी हालत खराब की। मैच जारी रहा और वाइकिंग रेडर्स ने ज़ायोन क्वीन और सेड्रिक एलेक्जेंडर को बाहर किया। बाद में वाइकिंग रेडर्स और अल्फा अकादमी भी एलिमिनेट हो गए। इलायस, अपोलो क्रूज़, रिडिक मॉस और जॉनी गार्गानो मैच से बाहर हुए। इसी बीच इम्पीरियम ने मैट रिडल पर हमला किया और ब्रॉन्सन रीड ने फायदा उठाकर उन्हें एलिमिनेट किया। मुस्तफा अली, ब्रॉन्सन रीड और रिकोशे बचे थे। अंत में ब्रॉन्सन ने रिकोशे को अपने कंधे पर उठाया हुआ था। इसी बीच अली ने टॉप रोप से ड्रॉपकिक लगाई। रीड और रिकोशे एलिमिनेट हो गए और मुस्तफा की जीत हुई।

नतीजा: मुस्तफा अली की जीत हुई

Ad

- बैकी लिंच का सैगमेंट

बैकी लिंच ने प्रोमो कट करते हुए ट्रिश स्ट्रेटस को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस से उन्होंने मदद की मांग की थी। बैकी ने माना कि लीटा उनके प्रति अच्छी रही हैं लेकिन ट्रिश ने उन्हें धोखा दिया। लिंच ने बताया कि ट्रिश ने उनकी बेटी को बीच में लाकर गलती कर दी है। उन्होंने स्ट्रेटस को धन्यवाद कहा क्योंकि उन्हें धोखा मिलने से कई चीज़ों के बारे में जानने का मौका मिला। लिंच का ट्रिश पर गुस्सा फूटा और Night of Champions के लिए बैकी ने ट्रिश के सामने मैच का चैलेंज रख दिया।

Ad

रिया रिप्ली बैकस्टेज बैकी लिंच का सैगमेंट देख रही थीं। इसी बीच उनका इंटरव्यू देखने को मिला और नटालिया को लेकर उनसे सवाल किया गया। रिप्ली ने बातें करना शुरू की और इसी बीच नटालिया आईं। उनके बीच बहस हुई और फिर डॉमिनिक आकर रिया को अपने साथ ले गए।

मुस्तफा अली ने बैकस्टेज अल्फा अकादमी को लूज़र बताया और कहा कि चीज़ों को पॉजिटिव तरीके से सोचिए, इससे किस्मत जरूर बदलेगी। मुस्तफा अली की मुलाकात गुंथर से हुई। यहां दोनों ने Night of Champions 2023 में अपनी-अपनी जीत का दावा किया।

- ज़ेवियर वुड्स vs डॉमिनिक मिस्टीरियो

मैच से पहले मिस्टीरियो और वुड्स के बीच बहस हुई। बाद में यह मैच ऑफिशियल हुआ और शानदार एक्शन देखने को मिला। इसी बीच एक मौके पर रिंगसाइड पर रिप्ली ने डॉमिनिक को ज़ेवियर वुड्स से बचाया। अंत में वुड्स टॉप रोप से अपना मूव लगाने वाले थे लेकिन रिप्ली ने डॉमिनिक को रिंग के बाहर खींचा। रेफरी का ध्यान मिस्टीरियो पर था और इसी बीच रिया रिप्ली ने ज़ेवियर पर हमला किया। डॉमिनिक ने फायदा उठाया और अनोखे अंदाज में पिन करके जीत दर्ज की।

नतीजा: डॉमिनिक मिस्टीरियो की जीत हुई

Ad

बैकस्टेज जेडी मैकडॉनघ का इंटरव्यू देखने को मिला। उन्होंने बताया कि डॉल्फ ज़िगलर पर हमला करके वो साबित करना चाहते थे कि वो इस जगह पर रहना डिजर्व करते हैं।

- इंडस शेर vs लोकल स्टार्स

मैच शुरू होते ही वीर महान ने लोकल स्टार्स की हालत खराब की और बाद में सांगा ने भी डॉमिनेशन दिखाया। सांगा ने जबरदस्त बॉडी स्लैम लगाया और वीर ने एल्बो ड्रॉप दिया। महान ने रिंग कॉर्नर पर लोकल सुपरस्टार को स्प्लैश दिया और सांगा टैग लेकर आए। वीर और सांगा ने अपना फिनिशर लगाया। सांगा ने पिन करके टीम को जीत दिलाई। जिंदर महल ने बताया कि वो Raw ब्रांड पर राज करने वाले हैं। जिंदर महल ने कहा कि वो Raw को चलाने वाले हैं और जल्द ही चैंपियन बनेंगे।

नतीजा: इंडस शेर की जीत हुई

Ad

बैकस्टेज केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन बात कर रहे थे। इसी बीच इम्पीरियम ने एंट्री की और केविन ने गुस्से में आकर अगले हफ्ते उनके खिलाफ 6 मैन टैग टीम मैच लड़ने के लिए 'हां' बोल दिया।

- कोडी रोड्स का प्रोमो सैगमेंट

कोडी रोड्स ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि ब्रॉक लैसनर ने Raw में नहीं आने का फैसला लिया है। रोड्स ने यहां स्कॉर्पियन और फ्रॉग की कहानी सुनाई। अमेरिकन नाईटमेयर ने Backlash 2023 में लैसनर पर अपनी जीत को लेकर बात की। रोड्स ने कहा कि लैसनर 99% रोस्टर से बेहतर हैं लेकिन Backlash में वो खुद को रोड्स से बेहतर साबित नहीं कर पाए। रोड्स ने कहा कि अगर वो 20 सेकंड्स में भी ब्रॉक को हरा देते, तो भी द बीस्ट उन्हें निशाना बनाते। रोड्स ने कहा कि लैसनर अब 'नेक्स्ट बिग थिंग' नहीं हैं। अमेरिकन नाईटमेयर का मानना है कि लैसनर उनके रास्ते में आ रहे हैं। इस तरह सैगमेंट का अंत हुआ। रोड्स ने साफ तौर पर लैसनर को धमकी दे दी है।

Ad

बैकस्टेज ज़ोई स्टार्क ने निकी क्रॉस का मजाक बनाने की कोशिश की। कैंडिस लेरे ने उन्हें रोका और स्टार्क ने लेरे के परिवार (द वे) पर निशाना साधा। अगले हफ्ते के लिए लेरे और ज़ोई के बीच मैच तय हो गया।

- राकेल रॉड्रिगेज़ vs चेल्सी ग्रीन

यह मैच शानदार रहा और दोनों रेसलर्स ने तगड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। ग्रीन ने कई बार खुद को बचाने की कोशिश की और राकेल का ज्यादातर समय ग्रीन पर पलड़ा भारी रहा। अंत में रॉड्रिगेज़ ने ग्रीन पर तहाना बॉम्ब लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। राकेल स्टेज एरिया पर सेलिब्रेट कर रही थीं। इसी बीच रोंडा राउजी और शेना बैज़लर ने आकर रॉड्रिगेज़ पर हमला किया और उनसे टैग टीम टाइटल्स जल्द ही छीनने का दावा किया। बैज़लर ने अंत में राकेल पर जबरदस्त नी अटैक किया।

नतीजा: राकेल रॉड्रिगेज़ की जीत हुई

Ad

बैकस्टेज पॉल हेमन ने इम्पीरियम से हाथ मिलाया। इम्पीरियम के सदस्य चले गए और हेमन ने रोमन रेंस को कॉल किया।

सैथ रॉलिंस का कोरी ग्रेव्स के साथ हुए इंटरव्यू का दूसरा पार्ट देखने को मिला। उन्होंने अपने कैरेक्टर वर्क, फैंस और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की जरूरत को लेकर बात की।

- केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन vs फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट

यह मैच बेहतरीन रहा और इसे आसानी से शो का सबसे अच्छा मुकाबला माना जा सकता है। दोनों ही टीमों ने मैच को बढ़िया तरह से बिल्ड किया। मैच के बीच रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने भी रिंगसाइड पर जजमेंट डे का सपोर्ट करने के लिए एंट्री की। रिप्ली ने केविन पर हमला करने की असफल कोशिश की और ओवेंस ने डॉमिनिक पर अटैक किया। रेफरी ने रिप्ली-डॉमिनिक को बैकस्टेज जाने के लिए कहा। ज़ेवियर वुड्स ने डॉमिनिक को स्टेज एरिया पर संभाला और पॉल हेमन ने भी यहां एंट्री की। अंत में इम्पीरियम ने रिंगसाइड पर एंट्री की। केविन ओवेंस ने डेमियन प्रीस्ट को स्टनर देकर रिंग के बाहर किया। सैमी ने बैलर पर हैलुवा किक लगाई और पिन किया। इम्पीरियम ने रेफरी का ध्यान भटकाया। सैमी और केविन ने उन्हें धराशाई किया। सैमी फिर से रिंग में अपना फिनिशर लगाने के लिए आए। जियोवानी विंची और लुडविग काइजर ने रेफरी का ध्यान अपनी ओर खींचा और गुंथर ने सैमी का पैर पकड़ा। फिन बैलर ने फायदा उठाया और अपना फिनिशर कू डी ग्रा लगाकर पिन किया। मौजूदा चैंपियंस की चीटिंग से इस तरह हार होना काफी ज्यादा शॉकिंग रहा।

नतीजा: जजमेंट डे की जीत हुई

Ad
Ad

इस तरह से WWE Raw के एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications