WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड बेहतरीन साबित हुआ। इस शो द्वारा बैकलैश (Backlash 2023) के लिए स्टोरीलाइंस आगे बढ़ाई गई। शो की शुरुआत में ब्लडलाइन (Bloodline) और जजमेंट डे (Judgement Day) का कंफ्रंटेशन देखने को मिला। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के सैगमेंट में बवाल मचा। कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। मेन इवेंट भी तगड़ा रहा। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- WWE Raw में द ब्लडलाइन का सैगमेंटद उसोज़ ने फैंस का स्वागत किया और फिर पॉल हेमन को माइक दिया। हेमन ने बातचीत शुरू ही की और जजमेंट डे की एंट्री हुई। फैक्शन्स के सदस्यों के बीच कंफ्रंटेशन हुआ। हेमन ने बाद में बताया कि उनकी जजमेंट डे के साथ डील हुई है। पॉल ने कहा कि इस फैक्शन को बैड बनी और रे मिस्टीरियो से दिक्कत है और सोलो सिकोआ असल में दिक्कतें खत्म करने के लिए जाने जाते हैं। इसके बदले में जजमेंट डे के सदस्यों का 6 मैन टैग टीम मैच में केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और मैट रिडल से सामना होगा। इसी बीच सोलो सिकोआ और रिया रिप्ली एक-दूसरे को लगातार घूर रहे थे। हेमन ने यहां Backlash 2023 में द उसोज़ और सोलो सिकोआ के केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और मैट रिडल के खिलाफ मैच का भी ऐलान किया। बाद में पॉल ने ऐलान किया कि सोलो का मैच अभी रे मिस्टीरियो से होगा। पॉल ने दिग्गज को इंट्रोड्यूस किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Love the little Solo - Rhea mini-feud going on! #WWERaw #WWE4517Love the little Solo - Rhea mini-feud going on! 👀#WWERaw #WWE https://t.co/9oHdRwj2bp- सोलो सिकोआ vs रे मिस्टीरियोरे मिस्टीरियो ने शुरुआत में दबदबा बनाने की कोशिश की लेकिन सोलो की ताकत के सामने टिक पाना मुश्किल था। सिकोआ ने लगातार अपना डॉमिनेशन दिखाया। मैच में एक समय आया, जब रे मिस्टीरियो ने सिकोआ पर 619 और स्प्लैश मूव लगाया। इसपर सोलो ने किकआउट करके दिग्गज को चौंकाया। द उसोज़ ने इंटरफेयर किया और LWO के सदस्यों ने आकर उनपर हमला किया। रे ने टॉप रोप से स्प्लैश लगाने का निर्णय लिया। सिकोआ हटे और रे धराशाई हो गए। सोलो ने समोअन स्पाइक लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद द उसोज़ और सोलो का LWO और रे मिस्टीरियो के साथ ब्रॉल हुआ। ब्लडलाइन के सदस्यों का दबदबा रहा।नतीजा: सोलो सिकोआ की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWEUsos & @WWESoloSikoa demolish the LWO! #WWERaw #WWE407.@WWEUsos & @WWESoloSikoa demolish the LWO! #WWERaw #WWE https://t.co/CrtIn4MLlFबैकस्टेज का एक वीडियो दिखाया गया, जहां ओटिस को लेकर एडम पीयर्स से चैड गेबल और मैक्सिन डूप्री की बहस हुई। पीयर्स ने बताया कि उनके पास आज समय नहीं है और वो इन चीज़ों को बाद में देखेंगे। - बियांका ब्लेयर vs डकोटा काईयह मैच अच्छा रहा। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मिलकर शानदार मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में एक समय लगा कि डकोटा काई जीत दर्ज कर लेंगी। हालांकि, ब्लेयर ने अपना फिनिशर KOD लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: बियांका ब्लेयर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Who can stop The EST? #WWERaw #WWE5814Who can stop The EST? #WWERaw #WWE https://t.co/8KktU9f2Nh- बैकस्टेज कोडी रोड्स रिंग की ओर बढ़ते हुए नज़र आए। - बैकस्टेज जजमेंट डे ने बैड बनी की अगले हफ्ते वापसी करने और ब्लडलाइन द्वारा रे मिस्टीरियो की बुरी हालत होने को लेकर बात की। इसी बीच पॉल हेमन आए और उन्होंने पूछा कि जजमेंट डे, ब्लडलाइन के काम से खुश हैं या नहीं। फिन ने हां कहा। बाद में पॉल ने रोमन रेंस को कॉल किया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Eh? #WWERaw #WWE2614Eh? #WWERaw #WWE https://t.co/aJWZjFmpcc- कोडी रोड्स का सैगमेंटकोडी रोड्स ने रिंग में एंट्री की और सीधा ब्रॉक लैसनर को बुलाया। एडम पीयर्स आए और उन्होंने रोड्स को बैकस्टेज जाने के लिए कहा और बताया कि वो मेडिकली क्लियर नहीं हैं। रोड्स रिंग के बाहर जाने लगे और स्टील चेयर लेकर फिर रिंग में आए। एडम ने रोड्स को उनकी बात समझने के लिए कहा और फिर WWE ऑफिशियल को मजबूरन सिक्योरिटी गार्ड्स को बुलाना पड़ा। सभी ने उन्हें घेर लिया और इसी बीच ब्रॉक लैसनर ने स्टेज एरिया पर एंट्री की। रोड्स ने लैसनर के पास जाने का निर्णय लिया और सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें रोका। एडम ने कहा कि अमेरिकन नाईटमेयर को ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने लैसनर के खिलाफ कोडी का मैच ऑफिशियल किया। रोड्स ने सिक्योरिटी गार्ड्स की हालत खराब की और वो लैसनर के करीब पहुंचने वाले थे। सिक्योरिटी ने फिर उन्हें रोका। लैसनर बैकस्टेज चले गए और कोडी ने गार्ड्स पर हमला जारी रखा। रोड्स ने माइक लिया और लैसनर को डरपोक कहा। ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के मैच का ऐलान आधिकारिक तौर पर हो गया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@ScrapDaddyAP makes @CodyRhodes vs @BrockLesnar official for BACKLASH! #WWERaw #WWE5116.@ScrapDaddyAP makes @CodyRhodes vs @BrockLesnar official for BACKLASH! #WWERaw #WWE https://t.co/xzWcV2KMbXब्रॉक लैसनर बिल्डिंग के बाहर चले गए। - सैथ रॉलिंस vs द मिज़मैच से पहले ही द मिज़ ने सैथ पर हमला कर दिया था। बाद में दोनों के बीच मुकाबला आधिकारिक तौर पर शुरू किया और यह काफी लंबा चला। सैथ रॉलिंस ने अंत में मिज़ के मूव को काउंटर करके स्टॉम्प लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। फैंस से उन्हें इस समय जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।नतीजा: सैथ रॉलिंस की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWERollins gets the W! WHAT A MATCH.#WWERaw #WWE123.@WWERollins gets the W! WHAT A MATCH.#WWERaw #WWE https://t.co/czb7PU1Prdबैकस्टेज केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और मैट रिडल का सैगमेंट देखने को मिला। मैट ने शुरुआत में मजाक किया लेकिन बाद में बताया कि वो सीरियस हैं और ब्लडलाइन की हालत खराब करेंगे। - बॉबी लैश्ले vs ऑस्टिन थ्योरीयह मैच शानदार रहा। बॉबी लैश्ले ने अपना गुस्सा थ्योरी पर निकाला और पुरानी चीज़ों का बदला लेने की कोशिश की। मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। अंत में लैश्ले ने थ्योरी को हर्ट लॉक ने फंसाया और ब्रॉन्सन रीड ने आकर उनपर हमला किया। मैच DQ द्वारा खत्म हुआ। मैच के बाद रीड ने लैश्ले की हालत खराब की। पूर्व WWE चैंपियन ने रीड को टक्कर देने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। ब्रॉन्सन ने लैश्ले पर अंत में सुनामी फिनिशर लगाया।नतीजा: बॉबी लैश्ले की DQ से जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@BRONSONISHERE OUTTA NOWHERE! #WWERaw #WWE105.@BRONSONISHERE OUTTA NOWHERE! #WWERaw #WWE https://t.co/hIrKAy12NJ- ट्रिश स्ट्रेटस का सैगमेंटट्रिश स्ट्रेट्स ने बताया कि पहले विमेंस रेसलिंग को मजाक की तरह लिया जाता था। हालांकि, उन्होंने दूसरी रेसलर्स के लिए अपने प्रदर्शन द्वारा रास्ता खोला। स्ट्रेटस ने बताया कि उनके बिना बैकी लिंच को भी सफलता नहीं मिलती। स्ट्रेटस ने कहा कि बैकी ने कभी उन्हें एक बार भी धन्यवाद नहीं किया। साथ ही उन्होंने लीटा की बेइज्जती की और बताया कि बैकी के साथ रहकर लीटा उनकी चमची बन गई थीं। ट्रिश ने यह भी क्लियर किया कि उन्होंने ही लीटा पर पिछले हफ्ते हमला किया था। दिग्गज ने दावा किया कि वो इतिहास की सबसे बड़ी सुपरस्टार हैं।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I'm not a nostalgia act. I'm not your childhood fantasy. I'm the single most important figure in the history of the #WWE!" - @trishstratuscom#WWERaw2311"I'm not a nostalgia act. I'm not your childhood fantasy. I'm the single most important figure in the history of the #WWE!" - @trishstratuscom#WWERaw https://t.co/FqZang3BrQबैकस्टेज कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच मिलने को लेकर बात की। उन्होंने लैसनर को हराने का दावा किया। - कैंडिस लेरे और मिया यिम vs सोन्या डेविल और चेल्सी ग्रीन (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर्स मैच)रिंगसाइड पर लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने बैठकर इस मैच को देखा। यह मैच बढ़िया रहा और डेविल-ग्रीन ने चीटिंग भी करने की कोशिश की। अंत में ग्रीन ने मिया पर अपना फिनिशर लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद उन्होंने विमेंस टैग टीम चैंपियंस को कंफ्रंट किया। इसी बीच ग्रीन ने लिव के चेहरे पर पानी फेंक दिया। वो ऐसा करके भाग गईं।नतीजा: सोन्या डेविल और चेल्सी ग्रीन की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@SonyaDevilleWWE & @ImChelseaGreen pick up the win! #WWERaw #WWE3015.@SonyaDevilleWWE & @ImChelseaGreen pick up the win! #WWERaw #WWE https://t.co/KskQDAlWBqबैकस्टेज स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, रिक बूग्स और इलायस के बीच ड्राफ्ट को लेकर बातचीत हो रही थी। इसी बीच कॉर्बिन ने आकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को बताया कि वो अलग भी हो सकते हैं। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, एडम पीयर्स के पास बात करने गए। इलायस और रिक की बातचीत चल रही थी। इसी बीच अकीरा टोज़ावा वहां आए। उन्होंने एक-दूसरे के साथ मजाक किया और कॉर्बिन ने आकर अकीरा से हाथ मिलाने की कोशिश की लेकिन अकीरा ने उनकी ही बेइज्जती की। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_🤣🤣#WWERaw #WWE236🤣🤣#WWERaw #WWE https://t.co/Cn73GWooJ6द उसोज़ ने LWO को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और मैट रिडल को भी चेतावनी दी। - जजमेंट डे vs केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और मैट रिडलयह मैच तगड़ा रहा और सभी स्टार्स ने मिलकर प्रभावित किया। कुछ फेसऑफ बहुत ही रोचक रहे। रिया रिप्ली ने इंटरफेयर किया और केविन को धराशाई किया। काफी समय तक ओवेंस संघर्ष करते रहे। मैच जारी रहा और रिया ने फिर से इंटरफेयर किया। बाद में उन्हें रेफरी ने बैकस्टेज भेज दिया। अंत में केविन ओवेंस ने डेमियन प्रीस्ट पर स्टनर लगाया। सैमी ज़ेन ने फिन को हैलुवा किक द्वारा धराशाई किया। सैमी ने रिडल को टैग दिया और उन्होंने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पर ब्रो डैरेक लगाया। साथ ही पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद द उसोज़ और सोलो सिकोआ ने मिलकर केविन, सैमी और रिडल पर हमला किया। LWO और रे मिस्टीरियो ने आकर बेबीफेस स्टार्स का साथ दिया। सभी के बीच जबरदस्त ब्रॉल हुआ। अंत में बेबीफेस स्टार्स का पलड़ा भारी रहा। एक दर्जन से ज्यादा सुपरस्टार्स के बीच यह ब्रॉल मनोरंजक था।नतीजा: केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और मैट रिडल की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_LWO has entered the chat!#WWERaw #WWE103LWO has entered the chat!#WWERaw #WWE https://t.co/PBoddWXx2pइस तरह से Raw के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।