WWE Raw रिजल्ट्स: Brock Lesnar के ऊपर दुश्मन ने किया जानलेवा हमला, फेमस Superstar ने की चौंकाने वाली वापसी

WWE Raw का एपिसोड काफी रोचक रहा
WWE Raw का एपिसोड काफी रोचक रहा

Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड धमाकेदार साबित हुआ। इस शो में कई शानदार मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। शो की शुरुआत जबरदस्त ब्रॉल के साथ हुई। मेन इवेंट में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच हुआ था। बीच में भी कई बढ़िया चीज़ें देखने को मिली। बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) और इलायस (Elias) की वापसी हुई। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।

Ad

- WWE Raw में बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट

शो शुरू होते ही दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला। इसी दौरान लैश्ले ने ब्रॉक को बैरिकेड पर स्पीयर दिया। दोनों के बीच लड़ाई जारी रही और बॉबी ने टेबल पर भी द बीस्ट को स्पीयर दिया। वो यहां नहीं रुके और फिर रेफरी, सिक्योरिटी गार्ड्स, ऑफिशियल्स और सुपरस्टार्स को आकर दोनों को अलग करना पड़ा। अंत में लैश्ले ने ब्रॉक को अनाउंसर्स टेबल पर पटक दिया और टेबल टूट गई। लैश्ले को सभी ने बैकस्टेज जाने के लिए कहा। लैश्ले ने लैसनर पर जानलेवा हमला किया।

Ad

- गुड ब्रदर्स vs अल्फा अकादमी

यह मुकाबला काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। गुड ब्रदर्स ने लंबे समय बाद WWE में कोई मैच लड़ा और उन्होंने अपने तालमेल से प्रभावित किया। अंत में गुड ब्रदर्स ने चैड गेबल पर अपना फिनिशर मैजिक किलर लगाया और पिनफॉल द्वारा जीत दर्ज की। जजमेंट डे ने एंट्री की और OC का मजाक बनाया। बैलर ने बताया कि उन्होंने ही फैक्शन (बुलेट क्लब) बनाया था और बाद में उन्होंने OC को लड़ने के लिए चुनौती दी। स्टाइल्स ने इसे स्वीकारा और उन्हें आज ही लड़ने के लिए कहा। स्टाइल्स ने बताया कि जजमेंट डे को इसके लिए पहले रिया की अनुमति लेनी होगी। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने स्टाइल्स को चेतावनी दी लेकिन दिग्गज ने उनकी ही बेइज्जती की। साथ ही उन्होंने मिस्टीरियो को मैच के लिए चैलेंज किया। डॉमिनिक ने इसे स्वीकार किया और उनका मैच थोड़े समय बाद होगा।

नतीजा: गुड ब्रदर्स की जीत हुई

Ad

- सैथ रॉलिंस का प्रोमो सैगमेंट

सैथ रॉलिंस ने प्रोमो कट करते हुए बताया कि अब उनके पास यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप आ गई है। दिग्गज सुपरस्टार ने दावा किया कि वो इतिहास के सबसे शानदार यूएस चैंपियन बनेंगे। बाद में उन्होंने बताया कि वो मेन इवेंट में मैट रिडल को हराकर यूएस टाइटल को रिटेन करेंगे। मुस्तफा अली ने एंट्री की और कहा कि सैथ को अपनी जीत के लिए ब्रॉक लैसनर को धन्यवाद कहना चाहिए। मुस्तफा अली ने सैथ के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जताई। सैथ ने इंकार किया और बताया कि अली को लाइन में पीछे लगना होगा। सैथ ने अली की बेइज्जती करने की कोशिश की और इसी बीच अली ने उनका चश्मा निकाल दिया। मुस्तफा ने एक बार फिर टाइटल मैच लड़ने को लेकर बात की। सैथ ने अली की तारीफ की और इसी बीच उनपर हमला भी कर दिया। दोनों के बीच रिंगसाइड पर ब्रॉल हुआ और यूएस चैंपियन का पलड़ा यहां भारी रहा।

Ad

बैकस्टेज पार्किंग लोट में JBL की कार ने एंट्री की।

- डैमेज कंट्रोल vs बियांका ब्लेयर और कैंडिस लेरे

यह टैग टीम मैच बहुत अच्छा रहा और बेली की कमेंट्री ने इसमें चार चांद लगा दिए। WWE ने इस मैच को पर्याप्त समय दिया और इसी कारण फैंस खुश नज़र आए। इस मुकाबले में बियांका और कैंडिस ने भी कई डबल टीम मूव्स का इस्तेमाल किया। बेली ने केंडो स्टिक निकाली लेकिन बियांका ने उनपर हमला किया। कैंडिस रिंग में अकेली पड़ गईं और डैमेज कंट्रोल ने उनपर अपना फिनिशर लगाया। डकोटा काई ने पिन करते हुए जीत हासिल की।

नतीजा: डैमेज कंट्रोल की जीत हुई

Ad

बैकस्टेज मैट रिडल ने इंटरव्यू में दावा किया कि वो नए यूएस चैंपियन बनेंगे। इसी दौरान उनकी मुलाकात मुस्तफा अली से हुई। रिडल ने बताया कि चैंपियन बनते ही वो अली को टाइटल मैच देंगे। इसी बीच अली और रिडल की नज़र द मिज़ पर पड़ी। मिज़ ने बताया कि वो फिसल गए थे और इसी कारण उनके घुटनों में चोट आई है।

बैकस्टेज जजमेंट डे के सदस्य आपस में बात करते हुए नज़र आए। इसी बीच कोरा जेड ने एंट्री की और बताया कि वो रॉक्सेन पेरेज से लड़ने के लिए रिया रिप्ली को चुनना चाहती हैं। रिया ने इस मौके को स्वीकार किया।

- JBL का सैगमेंट

JBL ने बताया कि वो एक बहुत बड़ा ऐलान करने वाले हैं और फिर फैंस की बेइज्जती की। JBL ने बताया कि डॉमिनिक ने रे मिस्टीरियो से अलग होकर अच्छा काम किया। बाद में उन्होंने अपने बड़े ऐलान को लेकर बात की और फिर बैरन कॉर्बिन को बुलाया। कॉर्बिन ने चौंकाने वाली वापसी की। बाद में दिग्गज ने रे मिस्टीरियो, डॉल्फ ज़िगलर और फैंस की बुरी तरह बेइज्जती की। JBL ने बताया कि हैप्पी कॉर्बिन 'मॉडर्न डे रेसलिंग गॉड' हैं। डॉल्फ ज़िगलर ने एंट्री की और एक मैच देखने को मिला।

Ad

- बैरन कॉर्बिन vs डॉल्फ ज़िगलर

बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ ज़िगलर के बीच एक जबरदस्त मैच हुआ। दोनों के इस मैच ने फैंस का दिल जीता और लगातार कॉर्बिन को टॉप हील की तरह प्रतिक्रिया मिल रही थी। ज़िगलर ने जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश की। अंत में कॉर्बिन ने अपना फिनिशर 'एंड ऑफ डेज' लगाया और पिन करके जीत हासिल की।

नतीजा: बैरन कॉर्बिन की जीत हुई

Ad

बैकस्टेज द मिज़ से उनकी हालत के बारे में पूछा गया। उन्होंने बताया कि वो पूरी तरह फिट नहीं हैं। हालांकि, इंटरव्यूअर ने बताया कि मिज़ ने खुद पानी गिराया था और वो नाटक कर रहे हैं। इसी बीच जॉनी गार्गानो गेट पर आए और उन्होंने कहा कि डेक्सटर लूमिस आ गए हैं। डर के चलते मिज़ खड़े हो गए और उनकी चोट एकदम से ठीक हो गई। इससे पता चला कि वो नाटक कर रहे थे।

MVP ने बैकस्टेज बताया कि वो SmackDown के अगले एपिसोड में नज़र आएंगे और ब्रॉन स्ट्रोमैन को बताएंगे कि असली जायंट कौन है।

Ad

बैकस्टेज एजे स्टाइल्स और गुड ब्रदर्स बात कर रहे थे। इसी बीच कैमरन ग्रिम्स ने गुड ब्रदर्स को उनके साथ NXT में टैग टीम मैच लड़ने का न्योता दिया। ल्यूक गैलोज़ ने बताया कि उन्हें अच्छे पैसे मिले तो वो साथ देंगे। ग्रिम्स ने ऑफर को स्वीकारा और NXT में गुड ब्रदर्स नज़र आएंगे।

- एजे स्टाइल्स vs डॉमिनिक मिस्टीरियो

इस मैच में एजे स्टाइल्स ने अपने अनुभव का उपयोग किया और मैच के दौरान उनका पलड़ा ज्यादा समय तक भारी था। बीच में जजमेंट डे के सदस्यों ने इंटरफेयर करके स्टाइल्स का ध्यान भटकाया। खैर, मैच जारी रहा और स्टाइल्स जीत के करीब आ गए थे। हालांकि, गुड ब्रदर्स का ध्यान फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने खींचा। दूसरी ओर रिया रिप्ली ने स्टाइल्स का ध्यान भटकाया और फिर डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रोलअप की मदद से जीत दर्ज की।

नतीजा: डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मैच जीता

Ad

बैकस्टेज जॉनी गार्गानो ने द मिज़ के पास आकर बताया कि वो डेक्सटर लूमिस को अच्छे से जानते हैं। इसी कारण उन्हें फैंस को सबकुछ सही बताना चाहिए। बाद में मिज़ ने बताया कि लूमिस से बदला लेने के बाद वो गार्गानो को सबक सिखाएंगे।

डेक्सटर लूमिस मैच के लिए एंट्री कर रहे थे और इसी बीच मिज़ ने पीछे से आकर उनपर किया। उन्होंने लूमिस पर चेयरशॉट्स की बारिश की और फिर चेयर पर स्कल क्रशिंग फिनाले लगाया। उनका द मिज़ से मैच नहीं हो पाया।

Ad

बैकस्टेज डैमेज कंट्रोल ने एलेक्सा ब्लिस और ओस्का की बेइज्जती की। बेली ने यहां बियांका ब्लेयर पर निशाना साधा।

जॉनी गार्गानो ने बैकस्टेज द मिज़ को एक बार फिर डेक्सटर लूमिस के बारे में सच बताने के लिए कहा। हालांकि, मिज़ ने इससे मना कर दिया।

- इलायस का सैगमेंट

इलायस ने प्रोमो कट किया और बताया कि इजेक्यूल का करियर बहुत छोटा था। खैर, उन्होंने अपना गाना गाने के लिए तैयारी की और इसी बीच मैट रिडल ने एंट्री की। रिडल ने बताया कि वो इलायस के बड़े फैन हैं और फिर रिडल ने ड्रम्स बजाए। बाद में इलायस ने कहा कि मैट को बैठकर उनकी परफॉर्मेंस देखनी चाहिए। रिडल जमीन पर बैठ गए और परफॉर्मेंस का आनंद ले रहे थे। इसी बीच सैथ रॉलिंस ने एंट्री की।

Ad

- सैथ रॉलिंस vs मैट रिडल (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)

यह मैच बहुत धमाकेदार था और यहां इलायस रिंगसाइड पर थे। सैथ रॉलिंस के साथ उनकी अनबन देखने को मिली थी। एक मौके पर सैथ ने इलायस को धक्का दे दिया था। इसी कारण उन्होंने चैंपियन पर हमला किया लेकिन यह चीज़ रेफरी ने नहीं देखी। रिडल ने मैच में मुख्य रूप से अपने सबमिशन मूव पर ध्यान दिया। मैच के अंत में सैथ ने रिडल को इलायस पर धक्का दिया। उन्होंने रिडल पर अपना फिनिशर स्टॉम्प लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद सैथ ने इलायस पर भी स्टॉम्प लगाया और वो एक बार फिर मैट को निशाना बनाने वाले थे। इसी बीच मुस्तफा अली ने आकर सैथ पर हमला किया। सैथ इसी कारण फैंस के बीच से बैकस्टेज भाग गए।

नतीजा: सैथ रॉलिंस ने टाइटल रिटेन किया

Ad

इस तरह से Raw के शानदार एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications