WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले और सैगमेंट्स ने भी फैंस का दिल जीता। Raw के इस शो द्वारा मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का ओपन चैलेंज कैंसिल हुआ और फेमस सुपरस्टार की वापसी देखने को मिली। मेन इवेंट में एक टैग टीम मैच बुक किया गया। इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- WWE Raw में Seth Rollins का ओपन चैलेंजसैथ रॉलिंस ने एंट्री की और पीछे से फिन बैलर ने आकर उनपर बुरी तरह अटैक किया। उन्होंने सैथ की हालत खराब की। उन्होंने रॉलिंस को स्टील स्टेप्स पर से कू डी ग्रा दिया। ऑफिशियल्स और रेफरी ने आकर फिन को रोका। हालांकि, बैलर ने सैथ पर लगातार तीसरी बार अपना फिनिशर लगाया। यहां से साफ हो गया कि सैथ रॉलिंस का ओपन चैलेंज कैंसिल हो गया है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@FinnBalor wasn't gonna let the crowd SING tonight. #WWERaw #WWE223.@FinnBalor wasn't gonna let the crowd SING tonight. ❌#WWERaw #WWE https://t.co/DhnKULYhpVबैकस्टेज चोटिल सैथ रॉलिंस पर फिन बैलर ने फिर से हमला किया और उन्हें धमकाया। - द मिज़ का ओपन चैलेंजद मिज़ ने प्रोमो कट किया और बताया कि वो सैथ रॉलिंस के ओपन चैलेंज का जवाब देने वाले थे। उन्होंने सैथ की बेइज्जती की और क्लीवलैंड में किसी को भी आकर लड़ने का चैलेंज दिया। टॉमैसो चैम्पा ने लगभग 10 महीने बाद वापसी की और मिज़ यह देखकर चौंक गए। मिज़ को लगा कि उनके पुराने साथी टॉमैसो उन्हें गले लगाएंगे लेकिन उन्होंने पूर्व WWE चैंपियन पर हमला कर दिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Cleveland's finest! #WWERaw #WWE256Cleveland's finest! #WWERaw #WWE https://t.co/gGw53ZJpzD- द मिज़ vs टॉमैसो चैम्पामैच शुरू होते ही चैम्पा ने अपना दबदबा बनाया और मिज़ की हालत खराब की। बाद में मिज़ ने भी अच्छा प्रदर्शन करके टॉमैसो को कड़ी टक्कर दी। अंत में चैम्पा ने अपना फिनिशर फैरी टेल एंडिंग मिज़ पर लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: टॉमैसो चैम्पा की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Your Winner: @CiampaWWE#WWERaw #WWE162Your Winner: @CiampaWWE#WWERaw #WWE https://t.co/t8XJ94pCnJ- जजमेंट डे का सैगमेंटफिन बैलर ने प्रोमो कट करते हुए सैथ रॉलिंस की हालत खराब करने को लेकर बात की और बताया कि वो नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेंगे। रिया रिप्ली ने फैंस को चुप रहने के लिए कहा। साथ ही फिन बैलर की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत का दावा किया। उन्होंने बताया कि डेमियन प्रीस्ट Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतेंगे, वहीं डॉमिनिक मिस्टीरियो को कोडी रोड्स पर जीत मिलेगी। डेमियन प्रीस्ट ने दावा किया कि अगर कोडी अपना मुंह बंद नहीं रखेंगे, तो वो Money in the Bank 2023 तक जा ही नहीं पाएंगे। जब डॉमिनिक मिस्टीरियो कुछ बोलने लगे, तो फैंस ने उन्हें काफी बू किया। जजमेंट डे ने कोडी रोड्स को टैग टीम मैच के लिए ओपन चैलेंज दिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Challenge issued!Judgment Day vs Cody & ??? & ???TONIGHT!#WWERaw #WWE155Challenge issued!Judgment Day vs Cody & ??? & ???TONIGHT!#WWERaw #WWE https://t.co/aodAL7PAtpबैकस्टेज केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन से ब्लडलाइन को लेकर सवाल किया गया। केविन को गुस्सा आ गया और सैमी ज़ेन ने उन्हें चुप कराया। सैमी ने कहा कि केविन को हर बात पर गुस्सा करने की आदत है। ज़ेन ने कहा कि अगर केविन ओवेंस शो के अंत तक गुस्सा नहीं रोक पाए, तो उन्हें मानना होगा कि उन्हें बहुत गुस्सा आता है। - कटाना चांस और केडन कार्टर vs सोन्या डेविल और चेल्सी ग्रीनयह मैच काफी ज्यादा शानदार साबित हुआ। दोनों ही टीमों के बीच बेहतरीन एक्शन देखने को मिला। मैच में पूर्व NXT स्टार्स ने फैंस का दिल जीता। अंत में सोन्या डेविल पर केडन और कटाना ने अपना फिनिशर आफ्टर पार्टी लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: कटाना चांस और केडन कार्टर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Your Winners: @Katana_WWE & @wwekayden !#WWE #WWERaw2411Your Winners: @Katana_WWE & @wwekayden !#WWE #WWERaw https://t.co/5UN4548G71कोडी रोड्स ने स्टेज एरिया पर आकर इंटरव्यू दिया। उन्होंने यहां जजमेंट डे द्वारा मिले चैलेंज को स्वीकारा। - इंडस शेर vs शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडरमैच शुरू होते ही शेल्टन बेंजामिन ने सांगा पर हमला किया। बाद में हर्ट बिजनेस के पूर्व सदस्यों ने मिलकर वीर महान की हालत खराब करने की कोशिश की। हालांकि, इंडस शेर ने वापसी की और अंत में उन्होंने मिलकर बेंजामिन पर अपना फिनिशर लगाया। वीर ने शेल्टन को पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: इंडस शेर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thanks for coming! #WWERaw #WWE73Thanks for coming! #WWERaw #WWE https://t.co/psL5chEIQlबैकस्टेज सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस नज़र आए। यहां एक व्यक्ति ने केविन पर पानी गिरा दिया था। हालांकि, ओवेंस गुस्सा नहीं हुए। बाद में जब मैट रिडल से उनकी मुलाकात हुई, तब भी ओवेंस ने गुस्से को रोका। - लोगन पॉल का सैगमेंटलोगन पॉल ने लैडर पर चढ़कर प्रोमो कट किया। उन्होंने पहले अपने होमटाउन क्लीवलैंड की तारीफ की और बताया कि लेब्रोन जेम्स, जैरी लॉलर और वो क्लीवलैंड से ही आए हैं। बाद में उन्होंने बताया कि क्लीवलैंड से जाने के बाद उन्हें सफलता मिली। फैंस ने उन्हें काफी बू किया। पॉल ने बताया कि बहुत समय से क्लीवलैंड के लोग हार रहे हैं और उन्होंने द मिज़ की हालिया हार का उदाहरण दिया। बाद में उन्होंने दावा किया कि वो इस चीज़ को बदलेंगे। लोगन पॉल ने Money in the Bank लैडर मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया। रिकोशे ने एंट्री करते हुए अपनी जीत का दावा किया। बाद में शिंस्के नाकामुरा, एलए नाइट और सैंटोस इस्कोबार ने एंट्री की। बुच ने आते ही लोगन पर हमला किया और ब्रॉल देखने को मिला। यहां लोगन पॉल का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने रिंगसाइड पर सैंटोस और बुच पर डाइव भी लगाई। पॉल ने अंत में MITB के साथ सेलिब्रेट किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Will this be the scene at #MITB? #WWERaw #WWE #LoganPaul122Will this be the scene at #MITB? 💼 #WWERaw #WWE #LoganPaul https://t.co/O0j1w1fSMD- मैट रिडल vs लुडविग काइजरयह मैच जोरदार रहा। मैट रिडल पर सभी की नज़रें थी लेकिन लुडविग काइजर ने भी काफी प्रभावित किया। अंत में लुडविग के टॉप रोप मूव को रिडल ने काउंटर करके सुपलेक्स लगाया। उन्होंने काइजर को ब्रो डेरेक मूव देते हुए बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद गुंथर और लुडविग काइजर ने मिलकर मैट रिडल पर बुरी तरह हमला किया।नतीजा: मैट रिडल की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@Gunther_AUT gets the last laugh. #WWERaw #WWE115.@Gunther_AUT gets the last laugh. #WWERaw #WWE https://t.co/VvTsTYwQObबैकस्टेज केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को इम्पीरियम ने कंफ्रंट किया। केविन गुस्सा हो गए और सैमी ने उन्हें शांत कराया। दोनों बैकस्टेज चले गए। - अल्फा अकादमी vs वाइकिंग रेडर्सदोनों ही टीमों ने मिलकर मैच को शुरुआत से लेकर अंत तक शानदार बनाया। एक समय आया, जब मैक्सिन डुप्री ने रिंगसाइड पर वैलहाला को सुपलेक्स दिया और यह देखकर चैड गेबल खुश हो गए। उनका ध्यान मैच से हट गया और इसका फायदा वाइकिंग रेडर्स के एरिक ने उठाया। उन्होंने गेबल पर जबरदस्त मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: वाइकिंग रेडर्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Viking Raiders get the W! #WWERaw #WWE134Viking Raiders get the W! #WWERaw #WWE https://t.co/S03Dv6NEE8बैकस्टेज रिया रिप्ली ने बताया कि जजमेंट डे को कोडी रोड्स की हालत खराब करनी होगी। उन्होंने यहां डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के बीच चल रही अनबन को लेकर सवाल किया। प्रीस्ट ने बताया कि उन्होंने इस चीज़ को सुलझा लिया है। - रिया रिप्ली vs नटालियारिया रिप्ली का नटालिया के खिलाफ मैच शुरू होने वाला था। हालांकि, रिप्ली ने नटालिया पर पीछे से हमला किया और फिर उनकी बुरी हालत कर दी। ऑफिशियल्स को आकर दिग्गज को चेक करना पड़ा।नतीजा: मैच शुरू ही नहीं हो पायाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_TOTAL BRUTALITY. #WWERaw #WWE3017TOTAL BRUTALITY. 👹#WWERaw #WWE https://t.co/EaHTRtXKkq- बैकस्टेज राकेल रॉड्रिगेज़ ने Money in the Bank क्वालिफाइंग मैच जीतने का दावा किया। साथ ही उन्होंने रिया रिप्ली पर कैश-इन करने की बात कही। रिप्ली वहां आई और राकेल ने उन्हें भी चेतावनी दी। - बैकस्टेज अकीरा टोज़ावा ने आकर कोडी रोड्स की जजमेंट डे के खिलाफ मदद करने की इच्छा जताई। बाद में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने एंट्री की। कोडी रोड्स ने बताया कि वो केविन और सैमी के साथ टीम बनाकर काम करना पसंद करेंगे। - राकेल रॉड्रिगेज़ vs ट्रिश स्ट्रेटस (विमेंस Money in the Bank क्वालिफाइंग मैच)राकेल रॉड्रिगेज़ ने मैच शुरू होते ही जबरदस्त तरीके से डॉमिनेशन दिखाया। उन्होंने Hall of Famer पर कुछ तगड़े मूव्स लगाए। बाद में ट्रिश स्ट्रेटस ने वापसी की और राकेल पर दबदबा बनाया। रॉड्रिगेज़ को रोक पाना मुश्किल हो गया था। अंत में ज़ोई स्टार्क ने दखल देकर राकेल पर हमला किया और ट्रिश ने इसका फायदा उठाने की कोशिश की। बैकी लिंच ने आकर रिंगसाइड पर स्टार्क की हालत खराब की। ट्रिश ने बैकी पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, लिंच ने स्ट्रेटस पर हमला किया और इसी कारण DQ से ट्रिश की जीत हुई। दिग्गज ने MITB में अपनी जगह बनाई। रॉड्रिगेज़ साफ तौर पर निराश थीं। बाद में स्ट्रेटस ने लिंच पर हमला करने की असफल कोशिश की और भाग गईं।नतीजा: ट्रिश स्ट्रेटस की DQ से जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Trish Stratus is going to MITB! #WWERaw #WWE2810Trish Stratus is going to MITB! #WWERaw #WWE https://t.co/NznQQnAfD8बैकस्टेज ब्रॉन ब्रेकर ने इंटरव्यू में बताया कि सैथ रॉलिंस खुद को फाइटिंग चैंपियन कहते हैं और इसी वजह से NXT में आकर उन्हें लड़ना चाहिए। ब्रेकर ने सैथ को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का दावा किया। बैकी लिंच ने बैकस्टेज इंटरव्यू में Money in the Bank लैडर मैच में अपनी जीत का दावा किया। साथ ही उन्होंने ट्रिश स्ट्रेटस और ज़ोई स्टार्क पर निशाना साधा। - शिंस्के नाकामुरा vs ब्रॉन्सन रीडब्रॉन्सन रीड ने मैच में कई तगड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। शिंस्के नाकामुरा ने भी समय-समय पर अपनी बेहतरीन स्किल्स से फैंस का ध्यान खींचा। मैच के दौरान नाकामुरा के द्वारा गलती से रिंगसाइड पर मौजूद रिकोशे धराशाई हो गए। अंत में ब्रॉन्सन ने नाकामुरा पर अपना फिनिशर सुनामी लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: ब्रॉन्सन रीड की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@BRONSONISHERE gets the W! #WWERaw #WWE123.@BRONSONISHERE gets the W! #WWERaw #WWE https://t.co/YhRd20advIसैथ रॉलिंस का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ टाइटल डिफेंड करने का ऐलान किया और बताया कि वो पीछे नहीं हटेंगे। साथ ही उन्होंने फिन बैलर पर भी निशाना साधा। - जजमेंट डे vs कोडी रोड्स, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेनयह मुकाबला काफी तगड़ा रहा। जजमेंट डे ने काफी समय तक अपना डॉमिनेशन दिखाया। हालांकि, बेबीफेस स्टार्स को फैंस से काफी अच्छा रिएक्शन मिला। केविन ओवेंस ने शानदार प्रदर्शन करके जजमेंट डे के सभी सदस्यों की हालत खराब की। बाद में कोडी रोड्स ने टैग लेकर डेमियन प्रीस्ट को धराशाई किया। रिया रिप्ली ने इंटरफेयर करके कोडी का ध्यान भटकाया। डेमियन प्रीस्ट ने फायदा उठाकर साउथ ऑफ हैवन्स मूव लगाया। सैमी ज़ेन ने आकर पिनफॉल रोका। ज़ेन ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को संभाला। रिंग में अमेरिकन नाईटमेयर ने डेमियन पर कोडी कटर मूव लगाया। इसपर डेमियन ने किकआउट किया। डॉमिनिक ने केविन को रिंग के बाहर किया और फिर 619 लगाने गए। सैमी ने उन्हें रोका और हैलुवा किक लगाई। साथ ही केविन ने डॉमिनिक को स्टनर दिया। रोड्स ने डेमियन पर क्रॉस रोड्स मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज कीनतीजा: कोडी रोड्स, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की जीत हुईइस तरह से WWE Raw के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।