WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी शानदार रहा। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) के सफल आयोजन के बाद फैंस की उम्मीदें Raw से ज्यादा थी। इस शो का आयोजन भी कनाडा में हुआ था और यहां कई धमाकेदार चीज़ें हुई। शो की शुरुआत सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के सैगमेंट से हुई। बीच में अन्य स्टोरीलाइंस आगे बढ़ी और मेन इवेंट मैच यादगार रहा। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- WWE Raw में सैमी ज़ेन का सैगमेंटसैमी ज़ेन को काफी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और ज़ेन ने प्रोमो की शुरुआत की। सैमी ने फैंस की तारीफ की और यह भी बताया कि उन्हें अपने देश के सामने चैंपियनशिप जीतने का मौका गंवाकर खराब लगा। सैमी ने अपने पुराने दोस्त केविन ओवेंस को बुलाया। द प्राइजफाइटर ने एंट्री की और उन्हें भी शानदार तरीके से फैंस ने चीयर किया। सैमी ने केविन से कहा कि ब्लडलाइन को खत्म करने का एक ही तरीका है और उन्हें इसके लिए साथ आना होगा। केविन ने बताया कि उन्होंने ज़ेन की मदद Elimination Chamber 2023 में इसी वजह से की थी, क्योंकि वो सैमी को उनके परिवार के सामने शर्मिंदा होते हुए नहीं देखना चाहते थे। साथ ही केविन ने कहा कि वो अपनी लड़ाई अकेले लड़ेंगे और सैमी को अगर जरूरत हो, तो वो अपने दोस्त जे उसो की मदद ले सकते हैं। सैगमेंट का अंत हुआ और सैमी ज़ेन बैकस्टेज जा रहे थे। इसी बीच बैरन कॉर्बिन ने पीछे से आकर उनपर बुरी तरह अटैक किया। ऑफिशियल्स और एडम पीयर्स ने सैमी को चेक किया और फिर कॉर्बिन ने प्रोमो कट करके सैमी की बेइज्जती की और अपने देश में मिली हार के बारे में बात की। पीयर्स ने सैमी को रिंग में जाकर लड़ने का मौका दिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I did it for my family. I did it for your family. I didn't do it for you. If you need help taking down The Bloodline, just ask your buddy Jey!" - @FightOwensFight#WWERaw #WWE4511"I did it for my family. I did it for your family. I didn't do it for you. If you need help taking down The Bloodline, just ask your buddy Jey!" - @FightOwensFight#WWERaw #WWE https://t.co/wudc0zEzCf- सैमी ज़ेन vs बैरन कॉर्बिनसैमी ज़ेन रिंग में दौड़कर गए और कॉर्बिन पर हमला किया। बाद में एडम पीयर्स ने मैच को ऑफिशियल कराया। दोनों के बीच तगड़ा एक्शन देखने को मिला और कॉर्बिन ने सैमी को टक्कर दी। हालांकि, अंत में ज़ेन ने अपना फिनिशर हैलुवा किक लगाया और पिन करके बड़ी जीत दर्ज की।नतीजा: सैमी ज़ेन की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_You don't fight Sami in Canada.You fight Sami & Canada! #WWERaw #WWE488You don't fight Sami in Canada.You fight Sami & Canada! #WWERaw #WWE https://t.co/K9fF0qZ6bM- रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो का सैगमेंटबैकस्टेज रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो का सीटडाउन इंटरव्यू हुआ। डॉमिनिक और रिया ने ऐज और बेथ फीनिक्स के बारे में बात की और बताया कि उनकी स्टोरीलाइन खत्म नहीं हुई है। रिप्ली ने बाद में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच को लेकर चर्चा की और WrestleMania 39 में टाइटल जीतने का दावा किया। इंटरव्यूअर बायरन सेक्सटन ने बताया कि SmackDown के अगले एपिसोड में फ्लेयर और रिप्ली का कंफ्रंटेशन होने वाला है। रिप्ली ने कहा कि फैंस को वहीं पता चलेगा, क्या होने वाला है। डॉमिनिक ने बताया कि रे मिस्टीरियो का भी SmackDown में मैच है और ऐसे में वो भी वहां होंगे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@RheaRipley_WWE plans to take her place at the top of Charlotte's crumbled kingdom at #WrestleMania! #WWERaw #WWE2513.@RheaRipley_WWE plans to take her place at the top of Charlotte's crumbled kingdom at #WrestleMania! #WWERaw #WWE https://t.co/OwM9NO15O8बैकस्टेज ऑस्टिन थ्योरी का इंटरव्यू हुआ। उन्होंने अपने टाइटल डिफेंस को लेकर चर्चा की और जॉन सीना पर भी निशाना साधा। - डॉल्फ ज़िगलर vs मुस्तफा अलीयह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और उन्होंने कम समय में जबरदस्त एक्शन दिखाया। अंत में डॉल्फ ज़िगलर ने अली पर फेमसर मूव लगाया। इसे मुस्तफा ने काउंटर करके रोलअप द्वारा पिन किया और जीत दर्ज की।नतीजा: मुस्तफा अली की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@AliWWE steals the win! #WWERaw #WWE94.@AliWWE steals the win! #WWERaw #WWE https://t.co/wMGFIX5dKgबैकस्टेज द मिज़ और मरीस मौजूद थे। इस दौरान उनका इंटरव्यू हुआ और मिज़ ने मरीस द्वारा मिला एक कार्ड खोला। उन्होंने बताया कि इसमें बड़ी खबर है और वो इसके बारे में अगले हफ्ते बताएंगे। आज उनके और मरीस के लिए खास दिन है क्योंकि उनकी शादी की सालगिरह है। मिज़ ने Raw में होने वाले सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच को जीतने का दावा किया। - कोडी रोड्स का सैगमेंटकोडी रोड्स ने प्रोमो की शुरुआत की और इतनी देर में बड़ी स्क्रीन पर पॉल हेमन आए। हेमन के गले में पट्टा लगा था। रोड्स ने उन्हें रिंग में बुलाया लेकिन हेमन ने इंकार किया। हेमन ने बताया कि रोमन की मदद करने के चक्कर में केविन ओवेंस ने उनकी हालत खराब की। हेमन ने दावा किया कि कोडी रोड्स, ट्राइबल चीफ को नहीं हरा पाएंगे। हेमन ने कहा कि अगर वो रोमन को हरा देते हैं, तो रोड्स की जिंदगी बदल जाएगी। हालांकि, हेमन ने कहा कि रेंस के पास उनका साथ है लेकिन कोडी के पास किसी का साथ नहीं होगा। हेमन ने बताया कि चैंपियन के तौर पर सुपरस्टार को पूरे साल का करना पड़ता है। पॉल ने कहा कि डस्टी रोड्स बहुत समय घर पर नहीं होते थे और वो अपने परिवार के साथ समय नहीं बिताते थे। हेमन चीज़ों को पर्सनल ले गए और रोड्स की पत्नी के बारे में भी बात की। कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को धमकी दी और बताया कि हेमन को भेजने के बजाय उन्हें खुद आमने-सामने आना चाहिए। अमेरिकन नाईटमेयर ने कहा कि उन्हें स्टोरी खत्म करनी है और उन्हें इसके लिए WrestleMania में रोमन रेंस को हराना होगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this segment? #WWERaw #WWE224Thoughts on this segment? #WWERaw #WWE https://t.co/4x7Er34Loh- ओस्का vs निकी क्रॉसमैच शुरू होते ही बियांका ब्लेयर आकर रिंगसाइड पर बैठ गईं। मैच शुरू हुआ और निकी ने दबदबा बनाने की कोशिश की। ओस्का ने अपना जबरदस्त मोमेंटम जारी रखा और लगातार शानदार मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में ब्लेयर ने निकी को आर्मबार में फंसाया और इसपर उन्होंने टैपआउट किया। बियांका ब्लेयर ने आकर ओस्का को कंफ्रंट किया और उन्होंने WrestleMania साइन की ओर इशारा किया। बाद में ओस्का के मुंह से मिस्ट निकलने लगा और यह देखकर ब्लेयर और सभी फैंस चौंक गए।नतीजा: ओस्का की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWEAsuka picks up the win & @BiancaBelairWWE looks impressed! #WWERaw #WWE245.@WWEAsuka picks up the win & @BiancaBelairWWE looks impressed! #WWERaw #WWE https://t.co/psJp2WwIzpबैकस्टेज कार्मेला का इंटरव्यू हुआ और उन्होंने ओस्का से बदला लेने की बात कही। बाद में सैथ रॉलिंस से लोगन पॉल को लेकर सवाल किया गया। सैथ ने लोगन को चेतावनी दी और उनकी बुरी हालत करने का दावा किया। रॉलिंस ने द मिज़ को हारने की बात भी कही। MVP ने बैकस्टेज ब्रॉक लैसनर को लेकर बात की और फिर ओमोस की ओर से ब्रॉक लैसनर को WrestleMania 39 में लड़ने के लिए चैलेंज किया। - सैथ रॉलिंस vs द मिज़सैथ रॉलिंस और द मिज़ का मैच काफी अच्छा रहा। एक हील के तौर पर मिज़ ने बढ़िया काम किया और सैथ को लगातार फैंस ने पसंद किया। सैथ के कुछ मूव्स को मिज़ ने काउंटर करने की कोशिश की लेकिन अंत में रॉलिंस का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने गुस्से में आकर लगातार मिज़ पर स्टॉम्प लगाए और वो खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। इसी कारण रेफरी ने मैच को स्टॉपेज से खत्म किया और सैथ को विजेता घोषित किया।नतीजा: सैथ रॉलिंस की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_STOMP!STOMP!STOMP! #WWERAW #WWE257STOMP!STOMP!STOMP! #WWERAW #WWE https://t.co/iP8tHf2EHdबैकस्टेज एडम पीयर्स और कार्मेला नज़र आए। पीयर्स ने कार्मेला और ओस्का के बीच मैच को ऑफिशियल किया। पीयर्स को इसके बाद चेल्सी ग्रीन का कॉल आया और ऑफिशियल ने नेटवर्क का बहाना करके कॉल कट कर दिया। इसी बीच ओटिस और चैड गेबल मिरर में खुद को देख रहे थे। ब्रॉन्सन रीड ने आकर गेबल का मजाक उठाया और इसी कारण ओटिस ने उन्हें कंफ्रंट किया। साथ ही रीड को चेतावनी दी। - बेली का डिंग डोंग हैलो सैगमेंटबेली ने अपने शो पर इयो स्काई और डकोटा काई को स्पेशल गेस्ट रेफरी के तौर पर बुलाया था। बेली ने फैंस की बेइज्जती की और कहा कि स्काई और काई उनका परिवार हैं। डकोटा ने बताया कि उन्हें विमेंस टैग टीम चैंपियंस के तौर पर 100 दिन गए हैं और वो इसे जारी रखेंगे। इसी बीच बैकी लिंच आईं और बताया कि वो विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतना चाहती हैं। बेली ने बताया कि बैकी के पास कोई पार्टनर नहीं है। बैकी अपने पार्टनर के तौर पर लीटा को लेकर आईं। दोनों रिंग में आईं और लीटा ने कहा कि वो विमेंस चैंपियनशिप जीतना चाहती थीं लेकिन वो अब टैग टीम टाइटल्स पर नज़रें गड़ा चुकी हैं। डैमेज कंट्रोल ने इंकार किया और फिर बैकी और लीटा ने अपनी-अपनी सफलता को लेकर बात की। उन्होंने हील स्टार्स को चैलेंज स्वीकार करने के लिए भड़काया और फिर बेली ने गुस्से में आकर हाँ बोल दिया। बैकी और लीटा ने स्काई और काई से टाइटल्स को छीना और चैंपियंस बनने का दावा किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The challenge has been laid out!@AmyDumas & @BeckyLynchWWE want a shot at the Women's Tag Team Titles! #WWERAW #WWE2310The challenge has been laid out!@AmyDumas & @BeckyLynchWWE want a shot at the Women's Tag Team Titles! #WWERAW #WWE https://t.co/nKeTefaCeRबैकस्टेज कैंडिस लेरे से जॉनी गार्गानो को लेकर सवाल किया गया। इसी बीच लेरे को निकी क्रॉस दिखीं। कैंडिस ने क्रॉस से उनका पीछा करने को लेकर सवाल किया और निकी ने बताया कि उनके यहां कोई दोस्त नहीं है। लेरे कंफ्यूज हो गईं। - चैड गेबल vs ब्रॉन्सन रीडचैड गेबल और ब्रॉन्सन रीड के बीच एक तगड़ा मैच देखने को मिला। यह शानदार एक्शन से भरा हुआ था और दोनों ने ही फैंस का दिल जीता। रीड ने डॉमिनेशन दिखाया लेकिन गेबल ने उन्हें जरूर टक्कर दी। मैच के दौरान मैक्सिन डूप्री ने ओटिस को अपना कार्ड दिया। ब्रॉन्सन ने अंत में अपना फिनिशर सुनामी लगाकर गेबल पर पिनफॉल द्वारा जीत प्राप्त की।नतीजा: ब्रॉन्सन रीड की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#WWERAW #WWE192👀👀#WWERAW #WWE https://t.co/8Q5zD66Vq2- इलायस का सैगमेंटइलायस ने प्रोमो कट किया और रिक बूग्स को चीज़ों के नोट्स लेने के लिए कहा। साथ ही इलायस ने बताया कि WrestleMania 39 में उन्हें एक चैलेंजर चाहिए। बॉबी लैश्ले आए और उन्होंने इलायस पर बुरी तरह से हमला किया। साथ ही लैश्ले ने इलायस पर स्पीयर लगाया और उन्हें हर्ट लॉक में फंसाया। बॉबी ने प्रोमो कट किया और कहा कि ब्रॉक लैसनर ने हर्ट लॉक से बचने के लिए उन्हें लो-ब्लो दिया। इसी बीच उन्होंने दावा किया कि लॉकर रूम में कोई उनके हर्ट लॉक को नहीं तोड़ सकता।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_ALL MIGHTY SZN! #WWERaw #WWE41ALL MIGHTY SZN! ⚡#WWERaw #WWE https://t.co/1ua3AJEUSGऐज का बैकस्टेज इंटरव्यू हुआ। ऐज ने कहा कि जजमेंट डे को हराकर उन्हें अच्छा लग रहा है और अब वो वापसी के बाद अपने लक्ष्य को पूरा करने के करीब है। उन्होंने बताया कि थ्योरी जवान हैं और कम उम्र में सभी खराब बर्ताव करते हैं। ऐज ने कहा कि उन्होंने अपने करियर का दूसरा मैच इसी एरीना में लड़ा था और वो यहां चैंपियन बनना चाहेंगे। - ऑस्टिन थ्योरी vs ऐज (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)इसे शो का सबसे अच्छा मैच कहा जा सकता है। WWE ने इस मैच को पर्याप्त समय दिया और दोनों स्टार्स ने मिलकर शानदार मूव्स और फिनिशर्स का उपयोग किया। थ्योरी ने ऐज के खिलाफ डॉमिनेशन दिखाकर साबित किया कि वो मेन इवेंट सीन में आना डिजर्व करते हैं। ऐज ने भी बढ़िया काम किया। ऑस्टिन थ्योरी ने ATL लगाने की कोशिश की लेकिन ऐज ने अपना फिनिशर एजीक्यूशन दिया। वो अपना फिनिशर स्पीयर लगाने वाले थे, फिन बैलर ने इंटरफेयर किया। बाद में बैलर ने ऐज पर हमला किया। थ्योरी ने फायदा उठाकर ATL लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद फिन ने ऐज पर बुरी तरह हमला किया और लगातार तीन बार कू डी ग्रा लगाया। बैलर ने बुरी तरह पीटकर ऐज को अधमरा कर दिया।नतीजा: ऑस्टिन थ्योरी ने चैंपियनशिप रिटेन रखीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Not 1.Not 2.But 3 Coup De Grace! #WWERaw #WWE72Not 1.Not 2.But 3 Coup De Grace! #WWERaw #WWE https://t.co/6YOSaGFus8इस तरह से WWE Raw के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।