WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड जबरदस्त रहा। इस शो में अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के जोरदार प्रोमो द्वारा शो की शुरुआत हुई। द ब्लडलाइन (The Bloodline) को बड़ी जीत मिली। ट्रिपल एच (Triple H) ने एक ऐतिहासिक ऐलान किया। कोडी रोड्स ने दिग्गज पर जीत दर्ज की। मेन इवेंट में बैड बनी (Bad Bunny) ने बवाल मचाया। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- WWE Raw में कोडी रोड्स का सैगमेंटकोडी रोड्स ने Raw के एपिसोड की शुरुआत धमाकेदार प्रोमो से की। रोड्स ने Draft में SmackDown में जाने की संभावना को लेकर बात कही। उन्होंने ब्रॉक लैसनर द्वारा हुए अटैक पर प्रतिक्रिया दी और फिर अपना शर्ट निकाला। उन्होंने टाई और शर्ट को फैंस के बीच फेंका। रोड्स ने पिछले साल Hell in a Cell से पहले लगी चोट का निशान दिखाया। रोड्स ने बताया कि फैंस को वो मैच पसंद आता है लेकिन उन्होंने कभी उसे दोबारा नहीं देखा है। अमेरिकन नाईटमेयर ने कहा कि लैसनर को कोई और स्पॉट ढूंढकर उसपर भी निशान छोड़ना चाहिए क्योंकि वो पहले स्पॉट से चीज़ें समझने में असफल रहे हैं। रोड्स ने बताया कि चोटिल होने के बावजूद उन्होंने Hell in a Cell में जीत दर्ज की। रोड्स ने फैंस को उन्हें सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया कहा। फिन बैलर ने एंट्री की और बताया कि उन्हें भी सिर में चोट आई थी। साथ ही उन्होंने अपनी और रोड्स को WrestleMania में हार को लेकर बात की। फिन ने बताया कि लैसनर को हराना आसान नहीं है और कोडी ने जवाब देते हुए कहा कि उनका ध्यान इस समय पूरी तरह द बीस्ट पर है। बैलर ने रोड्स को अपने फैक्शन में शामिल होने का ऑफर दिया। कोडी ने बताया कि फैंस की चैंट्स के बीच उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया। उन्होंने ऑफर को ठुकराया। बैलर ने कहा अगर कोडी जजमेंट डे के साथ नहीं हो सकते, तो उनके खिलाफ होना पड़ेगा। रोड्स ने बताया कि पहले वो लड़ने के लिए क्लियर नहीं थे लेकिन अब हो गए हैं। उन्होंने फिन से लड़ने की इच्छा जताई।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@CodyRhodes declines @FinnBalor's offer to join The Judgment Day. #WWERaw #WWE309.@CodyRhodes declines @FinnBalor's offer to join The Judgment Day. #WWERaw #WWE https://t.co/K04RDtjSif- LWO vs द ब्लडलाइन (6 मैन टैग टीम मैच)LWO के सैंटोस इस्कोबार, जोआक्विन वाइल्ड और क्रूज डेल टोरो का द उसोज़ और सोलो सिकोआ के खिलाफ टैग टीम मैच शानदार रहा। मैच में ज्यादातर हाई-फ्लाइंग मूव्स देखने को मिले। सोलो ने अपनी ताकत से प्रभावित किया। अंत में सोलो सिकोआ ने क्रूज के हाई-फ्लाइंग मूव को काउंटर करके समोअन स्पाइक लगाया। द उसोज़ ने रिंग में आकर 1D लगाया और जे ने क्रूज को पिन किया। मैच के बाद द उसोज़ ने बताया कि ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन के दौरान उनसे WrestleMania में गलती हो गई और वो टाइटल हार गए। उन्होंने SmackDown में फिर से टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा करने का दावा किया और इस मैच को रोमन रेंस को डेडिकेट करने की बात कही।नतीजा: द ब्लडलाइन की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"This Friday, we'll become 9-time Tag Team Champions!" - @WWEUsos. #WWERaw #WWE3610"This Friday, we'll become 9-time Tag Team Champions!" - @WWEUsos. ☝️#WWERaw #WWE https://t.co/3yzOeKBEDB- बैकस्टेज बियांका ब्लेयर से इयो स्काई के खिलाफ Backlash 2023 में मैच तय होने को लेकर सवाल किया गया। डैमेज कंट्रोल फैक्शन ने एंट्री की। बेली ने दावा किया कि इयो स्काई नई चैंपियन बनेंगी। साथ ही उन्होंने बियांका को दो पार्टनर लाने और 6 विमेन टैग टीम मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया। - जे उसो बैकस्टेज किसी से बात कर रहे थे। इसी बीच सैमी ज़ेन वहां आए और उन्होंने जे को रोमन रेंस के बारे में समझाने की कोशिश की। जे ने सैमी को हराकर चैंपियन बनने का दावा किया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_They meet again.. #WWERaw #WWE4311They meet again.. #WWERaw #WWE https://t.co/eU6n3PnXFJ- बैकस्टेज WWE Raw में ट्रिश स्ट्रेटस का इंटरव्यू देखने को मिला। उन्होंने बताया कि बैकी लिंच पर विमेंस डिवीजन के टॉप पर रहने का बहुत दबाव था। उन्होंने इसका फायदा उठाया और बैकी को धोखा दिया। - स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडरयह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने फैंस का दिल जीता। उन्होंने बेंजामिन और एलेक्जेंडर की हालत खराब की। अंत में मोंटेज़ फोर्ड ने टॉप रोप से सेड्रिक पर अपना फिनिशर फ्रॉम द हैवन्स लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। कमेंट्री टीम ने लगातार संकेत दिए कि यह स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का साथ में आखिरी मैच हो सकता है।नतीजा: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_FROM THE HEAVENS! #WWERaw #WWE @MontezFordWWE216FROM THE HEAVENS! 🚀#WWERaw #WWE @MontezFordWWE https://t.co/XgJCotF0P4- WWE Raw में ट्रिपल एच का सैगमेंटट्रिपल एच ने प्रोमो कट किया और WrestleMania 22 में जॉन सीना के खिलाफ अपने टाइटल डिफेंस के बारे में की। साथ ही रोमन रेंस की तारीफ करके ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर बात की। ट्रिपल एच ने बताया कि लगभग 1000 दिनों के टाइटल रन के बीच रोमन रेंस ने कुछ ट्रिक्स लगाकर कम टाइटल डिफेंड करने का तरीका ढूंढ लिया। द गेम ने ऐलान किया कि रोमन रेंस जिस भी ब्रांड पर जाएंगे, वो वहां अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को लेकर जाएंगे। दूसरे ब्रांड को नया चैंपियन मिलेगा। उन्होंने टाइटल का डिजाइन दिखाया। उन्होंने ऐलान किया कि Night of Champions में नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मिलेगा। ट्रिपल एच ने दावा किया कि यह टाइटल लगातार डिफेंड होगा और फैंस को अब रोमन रेंस को एक्नॉलेज करने की जरूरत नहीं होगी। ट्रिपल एच ने आखिर फैंस को खुशखबरी दी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on Triple H's announcement? Discuss. #WWERaw #WWE12620Thoughts on Triple H's announcement? Discuss. ⬇️#WWERaw #WWE https://t.co/NyvKRO94tMबैकस्टेज डेमियन प्रीस्ट ने बैड बनी को लेकर बात की और बताया कि अगर बनी उनके मामले में दखल देंगे, तो वो दोस्ती भूलकर उनपर हमला करेंगे। द उसोज़ के बीच WWE Raw में बैकस्टेज बात हुई। इसी बीच जे ने बताया कि उनकी सैमी ज़ेन से मुलाकात हुई थी। जिमी गुस्सा हो गए और जे ने सवाल किया कि अगर उनकी हार हुई, तो फिर क्या होगा। जिमी ने बताया कि रोमन रेंस के लिए उन्हें यह मैच जीतना हैे। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"What if we don't win?" #WWERaw #WWE268"What if we don't win?" #WWERaw #WWE https://t.co/eA9wCJm2yp- डैमेज कंट्रोल vs बियांका ब्लेयर, राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गनयह मैच शानदार रहा और दोनों ही टीमों ने मिलकर प्रभावित किया। राकेल ने अपनी ताकत का बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन किया। अन्य स्टार्स ने भी प्रभावित किया। अंत में ब्लेयर और बेली लीगल थे। इसी बीच बियांका ने बेली पर KOD लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। इयो स्काई के साथ ब्लेयर का कंफ्रंटेशन हुआ।नतीजा: बियांका ब्लेयर, राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_K O D. #WWERaw #WWE2212K O D. #WWERaw #WWE https://t.co/kNFCVB8kG2- WWE Raw में ऑस्टिन थ्योरी का सैगमेंटऑस्टिन थ्योरी ने Backlash 2023 में होने वाले यूएस चैंपियनशिप मैच को लेकर बात की। थ्योरी ने बताया कि उनसे इस मैच को ऑफिशियल करने से पहले नहीं पूछा गया। थ्योरी ने नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर भी कब्जा जमाने के बारे में बात की। साथ ही जॉन सीना को WrestleMania 39 में हराने की बात निकालते हुए खुद की तारीफ की। ऑस्टिन ने खुद को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहा। बॉबी लैश्ले ने एंट्री की और बताया कि उनकी चैंपियनशिप थ्योरी के पास है। लैश्ले ने कहा कि थ्योरी रिंग में अच्छे हैं और उनके पास काफी टैलेंट है। लैश्ले ने पूछा कि अगर ऐसा है, तो फिर वो टाइटल क्यों डिफेंड नहीं करते। बॉबी ने कहा कि उन्होंने Backlash 2023 के लिए यह मैच तय कराया है। थ्योरी ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वो ऐसा करा पाते, तो फिर WrestleMania में उन्होंने कोई मुकाबला क्यों नहीं लड़ा। थ्योरी ने लैश्ले पर हमला करने की कोशिश की। लैश्ले ने चैंपियन पर अटैक किया और फिर उनके बीच रिंगसाइड पर ब्रॉल हुआ। ब्रॉन्सन रीड ने आकर थ्योरी के साथ मिलकर बॉबी पर अटैक किया। ऑस्टिन ने रिंग में लैश्ले पर ATL लगाया और फिर रीड ने चैंपियन पर हमला किया। उन्होंने थ्योरी पर अपना फिनिशर सुनामी लगाया। उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को लिफ्ट करके संदेश दिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_A look into the future? #WWERaw #WWE3910A look into the future? 👀#WWERaw #WWE https://t.co/34YRilKigpWWE Raw में बैकस्टेज का एक वीडियो दिखाया गया जहां चैड गेबल, रिक बूग्स को Draft के बारे में बता रहे थे। गेबल ने बताया कि वो और ओटिस एक ही ब्रांड पर रहेंगे। मैक्सिन डूप्री ने आकर दावा किया कि जिस ब्रांड पर ओटिस होंगे, वो भी उसी में जाएंगी। मुस्तफा अली ने आकर अल्फा अकादमी के अलग होने की संभावना के बारे में बात की। इसी बीच अली का गेबल के खिलाफ मैच तय हो गया। - चैड गेबल vs मुस्तफा अलीयह मैच काफी फास्ट पेस रहा और यहां होमटाउन सुपरस्टार मुस्तफा अली को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली। अंत में वो चैड गेबल के मूव का शानदार तरीके से जवाब देते हुए उन्हें पिन करने में सफल रहे। गेबल अपनी हार से चौंक गए।नतीजा: मुस्तफा अली की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@AliWWE gets the W! #WWERaw #WWE157.@AliWWE gets the W! #WWERaw #WWE https://t.co/W7yQiF2XmVबैकस्टेज जिमी उसो की मुलाकात सैमी ज़ेन से हुई। ज़ेन की जे से बातचीत को लेकर जिमी खुश नहीं थे। उसो ने बताया कि सैमी को जे को समझाने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो फिर टैग टीम चैंपियंस बनेंगे। जिमी ने कहा कि अगर सैमी और केविन हार गए, तो फिर क्या केविन, सैमी का पूरी तरह साथ देंगे। जिमी ने बताया कि सैमी ने उनके सामने ही कई बार केविन पर हमला किया है। अभी तक ओवेंस ने उन्हें माफ नहीं किया है और वो सिर्फ उनका उपयोग कर रहे हैं। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"When you lose that, Kevin is gonna turn on you. Don't worry about my brother, Uce.. worry about yours!" - Jimmy @WWEUsos.#WWERaw #WWE2812"When you lose that, Kevin is gonna turn on you. Don't worry about my brother, Uce.. worry about yours!" - Jimmy @WWEUsos.#WWERaw #WWE https://t.co/6W8g7X7Oih- WWE Raw में कोडी रोड्स vs फिन बैलरयह मैच जबरदस्त रहा और इसे आसानी से शो का सबसे अच्छा मुकाबला माना जा सकता है। दोनों ही रेसलर्स ने शानदार मूव्स का प्रदर्शन किया। फिन ने बढ़िया तरीके से रोड्स को टक्कर दी। अंत में कोडी रोड्स ने क्रॉस रोड्स लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: कोडी रोड्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@CodyRhodes gets the W! #WWERaw #WWE188.@CodyRhodes gets the W! #WWERaw #WWE https://t.co/mNcHGX4fYn- सैथ रॉलिंस का सैगमेंटसैथ रॉलिंस ने प्रोमो कट किया और ओमोस के साथ मैच पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसी और चीज़ ने उनका ध्यान खींचा है। वो रिंगसाइड पर नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के पास गए और ट्रिपल एच के ऐलान को लेकर बात की। रॉलिंस ने रोमन रेंस के टाइटल रन पर निशाना साधा। साथ ही बताया कि यह नई चैंपियनशिप बैकस्टेज पॉलिटिक्स और पार्ट-टाइमर्स से ज्यादा महत्वपूर्ण रहेगी। उन्होंने इसे जीतने का दावा किया। इसी बीच ओमोस और MVP ने एंट्री की। दिग्गज ने सैथ की तारीफ की और फिर बताया कि उन्होंने ओमोस को रॉलिंस के खिलाफ मैच दिलाया है। MVP ने दावा किया कि ओमोस, सैथ को हराकर उनके सारे सपने तोड़ देंगे। सैथ ने कहा कि उन्होंने ओमोस से लंबा कोई व्यक्ति नहीं देखा है। रॉलिंस ने दावा किया कि वो ओमोस को उनके करियर का सबसे अच्छा मैच देंगे और जीत दर्ज करेंगे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Seth FREAKIN Rollins is ONCE IN A GENERATION because I made myself that way!" Pop off, @WWERollins. #WWERaw #WWE2411"Seth FREAKIN Rollins is ONCE IN A GENERATION because I made myself that way!" Pop off, @WWERollins. 🔥🔥#WWERaw #WWE https://t.co/tMlGF1ok5wबैकस्टेज WWE Raw में मैट रिडल और केविन ओवेंस बातचीत कर रहे थे। इसी बीच सैमी ज़ेन आए। केविन ने उनसे पूछा कि पूरी नाईट वो किस जगह थे। ज़ेन ने बताया कि उनकी जे और जिमी से मुलाकात हुई। केविन इससे खुश नहीं थे और बताया कि रोमन, उसोज़ के साथ जो भी करेंगे, वो उनकी खुद की गलती होगी। ओवेंस गुस्सा होकर चले गए। मैट रिडल ने बताया कि हमेशा ही लोग उन्हें कहते थे कि रैंडी ऑर्टन उन्हें धोखा दे देंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने सैमी को राहत दी। ब्रॉक लैसनर की वापसी का ऐलान हुआ। अगले हफ्ते वो Raw में नज़र आएंगे। - रे मिस्टीरियो vs डेमियन प्रीस्टरे मिस्टीरियो ने मैच शुरू होते ही प्रीस्ट को धराशाई करने की कोशिश की। उन्हें सफलता नहीं मिली और डेमियन ने तगड़े मूव्स का उपयोग किया। बैड बनी ने बिल्डिंग में एंट्री की। इसके बावजूद प्रीस्ट का दबदबा रहा। वो रिंग में चेयर लेकर आए लेकिन रे ने उन्हें रोका। बाद में मिस्टीरियो ने डेमियन पर 619 लगाया और टॉप रोप से मूव लगाने गए। इसी बीच प्रीस्ट ने मिस्टीरियो पर चेयर फेंक दी। मैच का अंत DQ द्वारा हुआ। मैच के बाद भी प्रीस्ट ने रे पर हमला किया और उनके टेबल पर मूव देने का प्लान बनाया। बैड बनी ने एंट्री करते हुए केंडो स्टिक से डेमियन प्रीस्ट पर हमला किया। उन्होंने पूर्व यूएस चैंपियन को भगाया। बैड बनी ने ऐलान किया कि वो Backlash 2023 को अब होस्ट नहीं कर रहे हैं, बल्कि वो इस शो में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ स्ट्रीट फाइट मैच लड़ेंगे।नतीजा: रे मिस्टीरियो की DQ से जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@ArcherOfInfamy vs @sanbenito in a STREET FIGHT at #WWEBacklash! #WWERaw #WWE43.@ArcherOfInfamy vs @sanbenito in a STREET FIGHT at #WWEBacklash! 🔥🔥#WWERaw #WWE https://t.co/5y09SZwXVEइस तरह से WWE Raw के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।