WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी धमाकेदार साबित हुआ। मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) की सफलता के बाद Raw से भी फैंस को उम्मीदें थी और इस शो ने निराश नहीं किया। इस एपिसोड में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। WWE ने एक शानदार चैंपियनशिप मैच आयोजित किया। फेमस सुपरस्टार का डेब्यू मैच भी बेहतरीन था और मेन इवेंट में बवाल मचा। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- WWE Raw में Seth Rollins का सैगमेंटवर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने एंट्री की और उन्हें काफी समय तक अच्छा रिएक्शन मिला। बाद में उन्होंने Money in the Bank को लेकर फैंस से सवाल किया। सैथ ने बताया कि जे उसो ने आखिर रोमन रेंस के साढ़े तीन साल तक पिन नहीं होने की स्ट्रीक तोड़ी। उन्होंने इयो स्काई और डेमियन प्रीस्ट के Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने पर बात की। बाद में रॉलिंस ने फिन बैलर को हराने पर चर्चा करते हुए SummerSlam के लिए नए चैलेंजर की इच्छा जताई। कोडी रोड्स ने एंट्री की और उनके कुछ बोलने से पहले ब्रॉक लैसनर का रिटर्न हुआ। द बीस्ट ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए रोड्स के साथ रिंगसाइड पर ब्रॉल किया। रिंग में ब्रॉक, कोडी को F5 देने लगे लेकिन उन्होंने काउंटर करके द बीस्ट को कोडी कटर मूव दिया। लैसनर बैकस्टेज चले गए और अमेरिकन नाईटमेयर का पलड़ा भारी रहा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_CODY JUST DROPPED LESNAR! 🤯 WOOOOW!!#WWE #WWERaw24630CODY JUST DROPPED LESNAR! 🤯 WOOOOW!!#WWE #WWERaw https://t.co/qu9D8KVikNसैथ रॉलिंस ने अपना प्रोमो जारी रखा और फिर नए विरोधी को लेकर बात की। जजमेंट डे ने एंट्री की और बताया कि फैंस उन्हें देखना चाहते हैं। सैथ ने कहा कि उनके फैक्शन के एक मेंबर, फिन बैलर मौजूद ही नहीं हैं। रिया रिप्ली ने बताया कि बैलर ट्रेवल कर रहे हैं। डेमियन प्रीस्ट ने रॉलिंस को धमकी देते हुए Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने के बारे में बात की। प्रीस्ट ने शिंस्के नाकामुरा को हराने दावा किया। सैथ ने बताया कि वो फ्रेश हैं और इसी वजह से अभी डेमियन उनपर कैश-इन नहीं कर पाएंगे। प्रीस्ट ने कहा कि वो रॉलिंस के खिलाफ नहीं लड़ सकते लेकिन उनके साथी से चैंपियन का मैच हो सकता है। सैथ ने रिप्ली की ओर देखा और रिया ने बताया कि वो अपने टाइटल को पहले ही डिफेंड कर रही हैं। डॉमिनिक मिस्टीरियो को फैंस ने कुछ बोलने नहीं दिया और रिप्ली ने उनकी ओर से चैलेंज दिया। सैथ ने चुनौती को स्वीकारा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Caption this! 🤣#WWERaw #WWE5012Caption this! 🤣#WWERaw #WWE https://t.co/TAMBuOP8vd- डेमियन प्रीस्ट vs शिंस्के नाकामुरायह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी जबरदस्त साबित हुआ। डेमियन प्रीस्ट ने मैच में अपने साइज का फायदा उठाकर काफी समय तक डॉमिनेशन दिखाया। बाद में नाकामुरा ने भी अच्छा काम किया। अंत में प्रीस्ट ने नाकामुरा पर साउथ ऑफ हैवन्स मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: डेमियन प्रीस्ट की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Senor MITB gets the W! #WWERaw #WWE8923Senor MITB gets the W! #WWERaw #WWE https://t.co/d4DhatbQn9- रोंडा राउजी का सैगमेंटरोंडा राउजी ने एंट्री की और प्रोमो कट करने की कोशिश की। शेना बैज़लर ने इसी बीच एंट्री की। रोंडा ने सवाल किया कि शेना ने 10 साल की दोस्ती क्यों खराब की। शेना ने बताया कि रोंडा खुद को ज्यादा महत्व देती हैं, जबकि उन्होंने राउजी को WWE में आगे बढ़ने में मदद की है। शेना ने बताया कि उन्होंने WWE में आने के लिए काफी मेहनत की और वो इस जगह को प्यार करती हैं। बैज़लर को लगता है कि रोंडा राउजी ने इस जगह को खराब कर दिया है। बैज़लर ने कहा कि वो रोंडा राउजी की हालत खराब करने का दम रखती हैं। रोंडा ने बैज़लर पर किक लगाई और फिर उन्हें अपने सबमिशन में फंसाया। शेना ने काउंटर करके रोंडा पर एंकल लॉक लगाया। रोंडा ने खुद को बचाया लेकिन शेना ने अंत में उनपर घुटने से अटैक किया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"We are all sick of you trying to talk on the mic!"- @QoSBaszler#WWERaw #WWE5816"We are all sick of you trying to talk on the mic!"- @QoSBaszler#WWERaw #WWE https://t.co/4LliW1ZDpl- टैग टीम टर्मोइल मैच (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडर्स पाने के लिए)सोन्या डेविल और चेल्सी ग्रीन ने विमेंस टैग टीम टर्मोइल मैच की शुरुआत में कैंडिस लेरे और इंडी हार्टवेल का सामना किया। उनके बीच अच्छी प्रतियोगिता देखने को मिली। डेविल ने अपना बेहतरीन मूव लगाकर लेरे को पिन किया। लेरे और हार्टवेल एलिमिनेट हो गईं।एमा और निकी क्रॉस ने एंट्री की और डेविल-ग्रीन को टक्कर देने की कोशिश की। हालांकि, चेल्सी ग्रीन ने एमा को धराशाई करके पिन किया और एलिमिनेट कर दिया। क्रॉस-एमा भी बाहर हुईं।टेगन नॉक्स और डैना ब्रुक ने आकर अपना दबदबा बनाने की कोशिश की। हालांकि, ब्रेक से आने के तुरंत बाद ही पता चला कि सोन्या और चेल्सी ग्रीन ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया।केडन कार्टर और कटाना चांस ने एंट्री की और उनका हील स्टार्स के खिलाफ मुकाबला लंबा चला। अंतिम मोमेंट्स में लगा कि पूर्व NXT स्टार्स की जीत होगी। हालांकि, सोन्या ने केडन पर हमला किया और रेफरी यह चीज़ नहीं देख पाए। ग्रीन ने फायदा उठाकर पिन किया और जीत दर्ज की।नतीजा: सोन्या डेविल और चेल्सी ग्रीन ने विमेंस टैग टीम टर्मोइल मैच जीताSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@ImChelseaGreen & @SonyaDevilleWWE are the NEW #1 Contenders for the Women's Tag Titles!#WWERaw #WWE3417.@ImChelseaGreen & @SonyaDevilleWWE are the NEW #1 Contenders for the Women's Tag Titles!#WWERaw #WWE https://t.co/jcKRFRiOiN- बैकी लिंच का सैगमेंटबैकी लिंच ने प्रोमो कट करके Money in the Bank में मिली हार को लेकर निराशा जताई। बाद में उन्होंने ट्रिश स्ट्रेटस पर निशाना साधा और उन्हें रिंग में आकर लड़ने के लिए कहा। ट्रिश स्ट्रेटस ने काफी समय बाद एंट्री की और उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था। बैकी लिंच हंसने लगीं। स्ट्रेटस ने बताया कि वो मास्क में रहने के बावजूद एरीना में मौजूद सभी लोगों से ज्यादा खूबसूरत हैं। ट्रिश ने बताया कि बैकी लिंच ने उनके चेहरे को डैमेज पहुंचाया और इसी वजह से वो लड़ने के लिए क्लियर नहीं हैं। बैकी ने ज़ोई स्टार्क को लड़ने के लिए बुलाया। ट्रिश ने बताया कि कोई उनसे बेहतर नहीं है और आगे जाकर उनके नेतृत्व में ज़ोई उनसे बेहतर हो सकती हैं। बैकी ने बताया कि Hall of Famer ने उन्हें चीटिंग से हराया था। लिंच ने कहा कि ट्रिश हमेशा यहां नहीं रहेंगी और ज़ोई को आगे जाकर उनके खिलाफ जरूर लड़ना पड़ेगा। बैकी ने पूछा कि अगर ट्रिश उनसे लड़ना नहीं चाहती हैं, तो वो WWE में क्या कर रही हैं? स्ट्रेटस ने बताया कि वो विमेंस डिवीजन का चेहरा हैं। स्ट्रेटस और ज़ोई रिंग की ओर बढ़ने लगीं। स्ट्रेटस ने स्टार्क को रोका और अगले हफ्ते बैकी लिंच को ज़ोई के खिलाफ लड़ने के लिए कहा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_We're getting Becky vs Zoey.. NEXT WEEK!#WWERaw #WWE2215We're getting Becky vs Zoey.. NEXT WEEK!#WWERaw #WWE https://t.co/yQMN1l0SBNकोडी रोड्स ने स्टेज एरिया पर इंटरव्यू दिया और बताया कि वो ब्रॉक लैसनर की भाषा बोलने लग गए हैं। उन्होंने लैसनर का WWE में दोबारा स्वागत किया और बताया कि अभी दोनों की दुश्मनी खत्म नहीं हुई है। रोड्स ने कहा कि द बीस्ट ने उनके हाथ को चोटिल किया और उन्होंने लैसनर के चेहरे को खून से लथपथ कर दिया। रोड्स ने ब्रॉक के खिलाफ कभी भी लड़ने की इच्छा जताई। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Love that they interview Cody on the ramp just so the crowd can do the "WOOOAAAHHH" once again! #WWERaw #WWE207Love that they interview Cody on the ramp just so the crowd can do the "WOOOAAAHHH" once again! 😂#WWERaw #WWE https://t.co/KTWk6iTp7X- अल्फा अकादमी और मैक्सिन डुप्री vs वाइकिंग रेडर्स और वैलहाला (मिक्स्ड टैग टीम मैच)यह मैच काफी जबरदस्त साबित हुआ। हमेशा की तरह चैड गेबल ने अच्छे मूव्स द्वारा फैंस का दिल जीता। हालांकि, मैक्सिन डुप्री ने अपने इन-रिंग डेब्यू से प्रभावित किया और वैलहाला को टक्कर दी। अंत में चैड गेबल ने रिंगसाइड पर वाइकिंग रेडर्स को धराशाई किया और रिंग में डुप्री ने वैलहाला को पिन करके टीम को जीत दिलाई।नतीजा: अल्फा अकादमी और मैक्सिन डुप्री की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@maxxinedupri gets the W for her team! LFGGG!! #WWERaw #WWE216.@maxxinedupri gets the W for her team! LFGGG!! ✌️#WWERaw #WWE https://t.co/c29cPeIFehबैकस्टेज रिकोशे का इंटरव्यू देखने को मिला और उन्होंने लोगन पॉल को धमकी दी। साथ ही अगले हफ्ते Raw में लड़ने के लिए चैलेंज किया। - रिया रिप्ली vs नटालिया (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)नटालिया ने रिया रिप्ली की एंट्रेंस के दौरान पीछे से आकर उनपर हमला किया। दोनों के बीच बाद में मैच शुरू हुआ और नटालिया ने अटैक जारी रखा। हालांकि, रिया रिप्ली का इसके बाद गुस्सा फूटा और उन्होंने नटालिया के खिलाफ जबरदस्त डॉमिनेशन दिखाया। उन्होंने नटालिया को प्रिज़न लॉक में फंसाया। इससे द BOAT ने खुद को बचाया। नटालिया ने रिया के टॉप रोप मूव को काउंटर किया और फिर रनिंग पावरस्लैम लगाया। उन्होंने रिप्ली को शार्प शूटर मूव में फंसाया और काफी मेहनत के बाद जजमेंट डे की सदस्य ने खुद को बचाया। रिप्ली ने नटालिया पर हेडबट लगाया और फिर रिपटाइड मूव देकर पिन करते हुए जीत दर्ज की। मैच के बाद रिया ने नटालिया पर हमला जारी रखा। लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने आकर दिग्गज को बचाया।नतीजा: रिया रिप्ली ने चैंपियनशिप रिटेन कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndStill..Mami retains the gold! ⚖️#WWERaw #WWE3817#AndStill..Mami retains the gold! ⚖️#WWERaw #WWE https://t.co/RqiDEiKdtTटॉमैसो चैम्पा ने एक वीडियो सैगमेंट में द मिज़ को चेतावनी दी। बाद में बैकस्टेज द मिज़ का प्रोमो देखने को मिला और उन्होंने चैम्पा को मुंहतोड़ जवाब दिया। बैकस्टेज मिस Money in the Bank इयो स्काई ने आकर रिया रिप्ली को कंफ्रंट किया। बाद में डॉमिनिक मिस्टीरियो और डेमियन प्रीस्ट वहां आए। रिया ने राकेल रॉड्रिगेज़ के लगातार उनके सामने आने पर निराशा जताई। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने सैथ रॉलिंस को हराने का दावा किया। - मैट रिडल vs जियोवानी विंचीयह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। जियोवानी विंची ने कुछ अच्छे मूव्स का उपयोग किया। हालांकि, मैट रिडल ने टॉप रोप से मूनसॉल्ट लगाया और फिर रोलअप द्वारा रिडल ने विंची को पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद लुडविग काइजर ने रिडल पर अटैक किया। ड्रू मैकइंटायर ने आकर इम्पीरियम के सदस्यों को धराशाई करके मैट को बचाया। साथ ही गुंथर को कंफ्रंट किया।नतीजा: मैट रिडल की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_SEATED. 🍿#WWERaw #WWE141SEATED. 🍿#WWERaw #WWE https://t.co/G0HykA6ugdबैकस्टेज ड्रू मैकइंटायर और मैट रिडल का इंटरव्यू लिया गया। इसी बीच रिडल ने ड्रू को साथ मिलकर इम्पीरियम की हालत खराब करने के लिए कहा। - सैथ रॉलिंस vs डॉमिनिक मिस्टीरियोयह मैच काफी धमाकेदार साबित हुआ। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने उम्मीद से बेहतर काम किया। हालांकि, सैथ रॉलिंस भी डॉमिनिक के हर मूव के लिए तैयार नज़र आए। इसी बीच रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट ने समय-समय पर इंटरफेयर करने की भी कोशिश की। सैथ ने इसके बावजूद भी हार नहीं मानी। वो अंत में अपना फिनिशर लगाने वाले थे। इसी बीच डेमियन प्रीस्ट ने एंट्री की और सैथ पर साउथ ऑफ हैवन्स लगाया। मैच का अंत DQ द्वारा देखने को मिला। मैच के बाद रिंगसाइड पर प्रीस्ट ने द विजनरी की हालत खराब की। सैथ ने सुपरकिक लगाकर वापसी की और प्रीस्ट को अनाउंसर्स गेबल पर पावरबॉम्ब देने गए। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट द्वारा रॉलिंस पर अटैक किया। उन्होंने सैथ को रिंग में भेजा और डेमियन को कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने के लिए कहा। प्रीस्ट रिंग में कदम रख रहे थे और इसी बीच फिन बैलर ने आकर सैथ पर अटैक किया। इसके चलते डेमियन गलती से रिंग के बाहर हो गए। फिन अपना फिनिशर कू डी ग्रा सैथ पर लगाने वाले थे। हालांकि, डेमियन प्रीस्ट ने आकर उन्हें रोका और दोनों के बीच बहस देखने को मिली। डॉमिनिक ने उन्हें शांत कराया और थोड़े समय बाद रिंगसाइड पर सैथ ने मिस्टीरियो को पेडिग्री दिया। सैथ चले गए और डेमियन-फिन के बीच बहस जारी रही। खैर, रॉलिंस की हालत काफी खराब हो गई थी।नतीजा: सैथ रॉलिंस की DQ से जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on the ending of #WWERaw? #WWE42Thoughts on the ending of #WWERaw? 👀👀#WWE https://t.co/xJThwtYIM8इस तरह से WWE Raw के बेहतरीन एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।