WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मुकाबला मेन इवेंट में हुआ। साथ ही मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच में कुछ रेसलर्स ने अपनी जगह पक्की की। इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- WWE Raw में सैथ रॉलिंस का सैगमेंटसैथ रॉलिंस ने प्रोमो कट किया और उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली। सैथ ने कहा कि लगभग दो साल से Raw में वर्ल्ड टाइटल डिफेंड नहीं हुआ है। इसी वजह से उन्होंने ओपन चैलेंज रखा और इसका जवाब डेमियन प्रीस्ट ने दिया। सैथ ने जजमेंट डे की तारीफ की और फिर इस फैक्शन ने एंट्री की। फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट आए। सैथ ने डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली की गैरमौजूदगी का मजाक बनाया। उनके बीच बहस जारी रही और प्रीस्ट ने सैथ की तारीफ की लेकिन कहा कि वो नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेंगे। प्रीस्ट ने बताया कि उन्हें चैंपियनशिप जीतने के लिए जजमेंट डे के सदस्यों की इंटरफेरेंस की जरूरत नहीं है। सैथ ने किसी द्वारा इंटरफेयर नहीं करने की शर्त रखी और प्रीस्ट ने स्वीकार किया। अंत में जाते-जाते सैथ ने फिन बैलर के एक दिन तक यूनिवर्सल चैंपियन रहने का मजाक बनाया और बताया कि वो ज्यादा समय तक चैंपियन रहे हैं।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@ArcherOfInfamy ACCEPTS!No Judgment Day at ringside for Rollins vs Priest. #WWERaw #WWE348.@ArcherOfInfamy ACCEPTS!No Judgment Day at ringside for Rollins vs Priest. #WWERaw #WWE https://t.co/1am4JNGteT- बैकी लिंच vs सोन्या डेविल (विमेंस Money in the Bank क्वालिफाइंग मैच)मैच काफी तगड़ा रहा और दोनों ने एक-दूसरे को टक्कर दी। बीच में ट्रिश स्ट्रेटस और ज़ोई स्टार्क ने इंटरफेयर करके स्टेज एरिया पर एंट्री की। मैच जारी रहा और चेल्सी ग्रीन ने लिंच पर हमला किया। रेफरी यह चीज़ नहीं देख पाए और इसका फायदा सोन्या ने उठाने की कोशिश की लेकिन बैकी ने किकआउट किया। बाद में लिंच ने रिंगसाइड पर चेल्सी की हालत खराब की। अंत में बैकी ने डेविल पर मैनहैंडल स्लैम लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: बैकी लिंच की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Right decision or wrong decision?#WWERaw #WWE12613Right decision or wrong decision?#WWERaw #WWE https://t.co/TmPKSMzjezबैकस्टेज सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का इंटरव्यू देखने को मिला। सैमी ने ब्लडलाइन के अलग होने और जिमी उसो को लेकर बात की। इसी बीच इम्पीरियम ने इंटरफेयर किया और टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करने को लेकर बात की। गुंथर ने एंट्री की और केविन के खिलाफ उनका मैच तय हुआ। - गुंथर vs केविन ओवेंसयह मैच शानदार रहा और इसे आसानी से शो के सबसे अच्छे मुकाबलों में से एक माना जा सकता है। गुंथर ने जबरदस्त चोप्स लगाकर अपना डॉमिनेशन दिखाया। केविन ने भी समय-समय पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को कड़ी टक्कर दी। अंत में इम्पीरियम ने इंटरफेयर किया और सैमी ने उन्हें संभालने की कोशिश की। केविन ने उनका साथ दिया और लुडविग काइजर को रिंग में लाकर स्टनर दिया। गुंथर ने फायदा उठाकर ओवेंस को रोलअप द्वारा पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: गुंथर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@Gunther_AUT steals the W! #WWERaw #WWE173.@Gunther_AUT steals the W! #WWERaw #WWE https://t.co/0GwrjIM6p3बैकस्टेज मैट रिडल का इंटरव्यू देखने को मिला। इसी बीच रिडल, गुंथर की चीटिंग से हुई जीत से खुश नहीं थे। इम्पीरियम ने एंट्री की और रिडल को सम्मान देकर बात करने के लिए कहा। बाद में उनके बीच ब्रॉल हुआ और जियोवानी विंची पर रिडल ने एंकल लॉक लगाया। ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें अलग किया। बैकस्टेज रोंडा राउजी और शेना बैज़लर का इंटरव्यू देखने को मिला। इसी बीच उन्होंने टैग टीम डिवीजन में किसी से भी लड़ने के बारे में बात की। पूर्व NXT सुपरस्टार्स कटाना चांस और केडन कार्टर ने एंट्री की। दोनों टीमों के बीच मैच तय हो गया। - रोंडा राउजी और शेना बैज़लर vs कटाना चांस और केडन कार्टरयह मैच उम्मीद से काफी बेहतर रहा। कटाना और केडन ने मिलकर मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियंस को कड़ी टक्कर दी। मैच में एक समय आया था, जब पूर्व NXT स्टार्स ने रोंडा पर अपना फिनिशर लगा दिया था। हालांकि, शेना ने आकर पिनफॉल को रोका था। अंत में बैज़लर ने कार्टर पर अपना सबमिशन कोकिना क्लच लगाया और इसपर उन्होंने हार मान ली।नतीजा: रोंडा राउजी और शेना बैज़लर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@QoSBaszler & @RondaRousey pick up the win! #WWERaw #WWE165.@QoSBaszler & @RondaRousey pick up the win! #WWERaw #WWE https://t.co/LAEDw3QVIaबैकस्टेज रिकोशे मौजूद थे और इसी बीच ब्रॉन्सन रीड ने आकर कहा कि दो हफ्ते पहले उन्होंने रिकोशे को हराया था। इसके बावजूद भी उन्हें Money in the Bank लैडर मैच में जगह नहीं मिल रही है। रिकोशे ने बताया कि रीड, शिंस्के नाकामुरा को नहीं हरा पाए। नाकामुरा ने एंट्री की और रीड की बेइज्जती की। नाकामुरा और रिकोशे ने एक-दूसरे को हराने का दावा किया। - रिकोशे vs शिंस्के नाकामुरायह मैच फैंस को बहुत पसंद आया। रिकोशे ने कई शानदार मूव्स का उपयोग किया और शिंस्के नाकामुरा ने भी ताकत का बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन किया। मैच में एक समय आया, जब ब्रॉन्सन रीड ने इंटरफेयर करके शिंस्के पर स्प्लैश लगाया और फिर रिकोशे की भी हालत खराब कर दी।नतीजा: नो कांटेस्ट से मैच का अंत हुआSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@BRONSONISHERE just laid out @ShinsukeN & @KingRicochet! #WWERaw #WWE62.@BRONSONISHERE just laid out @ShinsukeN & @KingRicochet! #WWERaw #WWE https://t.co/ypwrTpcTzjबैकस्टेज अल्फा अकादमी का सैगमेंट देखने को मिला। इसी बीच मैक्सिन डुप्री ने वैलहाला की बेइज्जती की और उनकी हालत खराब करने की इच्छा जताई। चैड गेबल ने बताया कि वो उन्हें रिंग में उतरने के लिए रेडी करेंगे। - मिज़ टीवी सैगमेंटमिज़ ने सैगमेंट की शुरुआत करते हुए कोडी रोड्स को न्योता दिया। मिज़ ने रोड्स के चोटिल होने के बावजूद लड़ने को लेकर बात की। रोड्स ने मिज़ का मजाक बनाया और बाद में बताया कि ब्रॉक शायद छुट्टी पर हैं। मिज़ ने सरप्राइज गेस्ट के रूप में डॉमिनिक मिस्टीरियो को बुलाया। फैंस ने डॉमिनिक को जबरदस्त बू किया और कुछ बोलने नहीं किया। जब वो कुछ बोल रहे थे, तो रोड्स और मिज़ को कान लगाकर सुनना पड़ रहा था। डॉमिनिक ने बताया कि रोड्स एक खराब पिता हैं। कोडी ने डॉमिनिक की बुरी तरह बेइज्जती की। उन्होंने यह भी कहा कि रे मिस्टीरियो ने काफी गलतियां की हैं और इनमें से एक डॉमिनिक हैं। डॉमिनिक और रिया रिप्ली जाने लगे लेकिन इसके पहले उन्होंने रोड्स पर थप्पड़ जड़ दिया। कोडी ने इसका गुस्सा मिज़ पर हमला करके निकाला।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I know Rey Mysterio's made some terrible mistakes. I know that because I'm looking at one!" #WWERaw #WWE33162"I know Rey Mysterio's made some terrible mistakes. I know that because I'm looking at one!" #WWERaw #WWE https://t.co/e9VH2vPKHi- ज़ोई स्टार्क vs नटालिया (विमेंस Money in the Bank के लिए क्वालिफाइंग मैच)Raw में हुए सभी मुकाबलों की तरह यह भी तगड़ा रहा। यहां स्टार्क ने नटालिया जैसी दिग्गज के मूव्स को बेहतरीन तरीके से काउंटर किया। अंत में ट्रिश स्ट्रेटस ने नटालिया पर अटैक किया और रेफरी यह देख नहीं पाए। ज़ोई ने नटालिया को रिंग में Z360 मूव लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: ज़ोई स्टार्क ने जीत प्राप्त कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@ZoeyStarkWWE ADVANCES TO MITB!#WWERaw #WWE115.@ZoeyStarkWWE ADVANCES TO MITB!#WWERaw #WWE https://t.co/6L1qeoMXLZपॉल हेमन का एक सैगमेंट देखने को मिला। इसी बीच हेमन ने बताया कि जे उसो को जिमी या सोलो सिकोआ/रोमन रेंस में से किसी एक को चुनना होगा। SmackDown के अगले एपिसोड में इस बारे में पता चलेगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Jey Uso will make his decision THIS FRIDAY on #SmackDown! #WWERaw #WWE153Jey Uso will make his decision THIS FRIDAY on #SmackDown! #WWERaw #WWE https://t.co/TUyfCmACif- इंडस शेर का सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन से मैच होने वाला था। मुकाबले की शुरुआत से पहले ही भारतीय सुपरस्टार्स ने उनकी हालत खराब की। सांगा और वीर महान ने दो बार सेड्रिक पर अपना फिनिशर लगाया। दोनों ने पूर्व टैग टीम चैंपियंस पर हमला करके फैंस को प्रभावित किया। - सैथ रॉलिंस vs डेमियन प्रीस्ट (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)मैच की शुरुआत में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पंच और किक्स का उपयोग किया। सैथ और डेमियन को लड़ने के लिए पर्याप्त समय दिया गया और इसी बीच उन्होंने प्रभावित किया। अंतिम समय में फिन बैलर ने इंटरफेयर करने की कोशिश की। हालांकि, सैथ ने उनपर हमला किया। बाद में प्रीस्ट ने सैथ पर अपना फिनिशर लगाया और पिन किया। सैथ ने किकआउट किया। प्रीस्ट साफ तौर पर फिन के इंटरफेयर करने से खुश नहीं थे। सैथ ने प्रीस्ट के मूव्स को काउंटर करके उनपर स्टॉम्प लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद फिन बैलर ने रिंग में आकर सैथ को कंफ्रंट किया।नतीजा: सैथ रॉलिंस ने चैंपियनशिप रिटेन कीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#WWE #WWERaw71👀👀#WWE #WWERaw https://t.co/dvchyQnGM4इस तरह से WWE Raw के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।