WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड बहुत ही शानदार रहा। इस शो में जबरदस्त सैगमेंट और कुछ तगड़े मैच देखने को मिले। शो की शुरुआत ऐज (Edge) और बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) ने की। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का धमाकेदार प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE Raw के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।- WWE Raw में ऐज और बेथ फीनिक्स का सैगमेंटऐज ने प्रोमो की शुरुआत की और बताया कि जजमेंट डे उन्होंने बनाया था। यह उनकी गलती थी लेकिन उन्होंने माना कि इस फैक्शन द्वारा फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली को सफलता मिली है। ऐज ने कहा कि वो वापसी करके लगातार जजमेंट डे से बदला लेने की कोशिश कर रहे हैं। बाद में बेथ फीनिक्स ने रिया रिप्ली की बात की। ऐज और बेथ फीनिक्स ने बताया कि वो इस कहानी को खत्म करना चाहते हैं। जजमेंट डे ने एंट्री की और रिप्ली उनके साथ मौजूद नहीं थीं। उनकी ऐज के साथ बहस देखने को मिली। इसी दौरान जजमेंट डे ने बताया कि रिया रिप्ली शो में नहीं है। डेमियन प्रीस्ट ने Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई होने का दावा किया। बाद में बेथ फीनिक्स ने ऐज के साथ मिलकर फिन बैलर और रिया रिप्ली के खिलाफ Elimination Chamber में मैच लड़ने की बात रखी। जजमेंट डे ने चुनौती को स्वीकारा। उन्होंने ऐज और बेथ को घेरा और हमला किया। इतनी देर में एंजेलो डॉकिंस आए और दिग्गजों का साथ दिया। ऐज ने फिन पर स्पीयर लगाया और स्टेज एरिया पर मोंटेज़ फोर्ड ने आकर डॉमिनिक मिस्टीरियो पर हमला किया। रिंग में बेथ फीनिक्स ने डॉमिनिक पर अपना फिनिशर ग्लैम स्लैम लगाया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Mami won't be happy about that. #WWERaw #WWE6113Mami won't be happy about that. #WWERaw #WWE https://t.co/wmhHnbYone- डेमियन प्रीस्ट vs एंजेलो डॉकिंस (मेंस Elimination Chamber मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाइंग मैच)ब्रेक के बीच एडम पीयर्स ने आकर इस मैच को तुरंत बुक कर दिया था। इस मैच में एंजेलो डॉकिंस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और उन्होंने प्रीस्ट को कड़ी चुनौती दी। डेमियन ने भी काफी समय तक दबदबा बनाया। कई सारे नियरफॉल्स देखने को मिले और लगा कि एंजेलो जीत दर्ज कर लेंगे। हालांकि, अंत में प्रीस्ट ने अपना फिनिशर लगाकर जीत हासिल की।नतीजा: डेमियन प्रीस्ट की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_1 spot remains.Will it be filled by @MontezFordWWE or @IAmEliasWWE? #WWERaw #WWE821 spot remains.Will it be filled by @MontezFordWWE or @IAmEliasWWE? #WWERaw #WWE https://t.co/ZCgyI7EpnZऑस्टिन थ्योरी ने एरीना में स्पोर्ट्स कार से एंट्री की। मैक्सिमम मेल मॉडल्स को एडम पीयर्स ने आधिकारिक तौर पर Raw में साइन किया। चेल्सी ग्रीन ने एडम से क्वालीफाइंग मैच को लेकर चर्चा की और बताया कि उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया। उन्होंने एक मैच की मांग की। - बैरन कॉर्बिन vs डेक्सटर लूमिसमैच से पहले ही कॉर्बिन ने लूमिस पर हमला कर दिया। मैच शुरू हुआ और बैरन ने बहुत समय तक डॉमिनेट किया। बाद में लूमिस ने लगातार तगड़े मूव्स लगाकर अपना टैलेंट दिखाया। अंत में डेक्सटर ने अपना फिनिशर कॉर्बिन पर लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: डेक्सटर लूमिस की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@DexterWWE picks up the W. #WWERaw #WWE427.@DexterWWE picks up the W. #WWERaw #WWE https://t.co/3t8LuJcECMबैकस्टेज बैकी लिंच ने बताया कि 10 साल का उनका सफर काफी शानदार रहा। उन्होंने बेली के पुराने गिमिक को लेकर बात की। साथ ही बताया कि वो स्टील केज मैच में जीत दर्ज करके दुश्मनी खत्म कर देंगी। - ब्रॉक लैसनर का सैगमेंटब्रॉक लैसनर ने प्रोमो कट किया और बताया कि बॉबी लैश्ले ने उन्हें Royal Rumble मैच में एलिमिनेट कर दिया था। लैसनर ने बताया कि वो एक हफ्ते से लैश्ले के बारे में ही सोच रहे हैं। लैसनर ने बताया कि वो हर जगह, हर समय बॉबी के बारे में सोच रहे थे। द बीस्ट ने कहा कि उन्होंने 5 डॉलर्स की शर्ट पहनी है और इसमें मिलियन डॉलर्स का कॉन्ट्रैक्ट है। इस कॉन्ट्रैक्ट में उनके और बॉबी लैश्ले के बीच Elimination Chamber 2023 में मैच को लेकर बात की गई है। उन्होंने लैश्ले को कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए बुलाया। ऑल माइटी ने एंट्री की और बताया कि लैसनर की वो हमेशा बुरी हालत करते हुए आए हैं। बॉबी ने कॉन्ट्रैक्ट लिया और बताया कि वो कॉन्ट्रैक्ट के बारे में अपने मैनेजर, एजेंट और लॉयर से बातचीत करके आएंगे। लैश्ले ने लैसनर की नाक पर फिंगर रख दी और इससे लैसनर को थोड़ा गुस्सा आ गया। थोड़ी ही देर बाद द बीस्ट ने बॉबी पर दो F5 लगा दिए। ब्रॉक ने दिग्गज को धराशाई करके चौंका दिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_F*ck around!Find out! #WWERaw #WWE489F*ck around!Find out! #WWERaw #WWE https://t.co/pIL8uEuponबैकस्टेज डेक्सटर लूमिस, जॉनी गार्गानो और कैंडिस लेरे नज़र आ आए। लूमिस ने लेरे को ड्राइंग गिफ्ट की और उसमें पीछे कोई नज़र आ रहा था। असल में वो निकी क्रॉस थीं और बाद में क्रॉस वहां से चली गईं। - कैंडिस लेरे vs मीचीन vs कार्मेला vs पाइपर निवेन (विमेंस Elimination Chamber मुकाबले का हिस्सा बनने के लिए क्वालीफाइंग मैच)कार्मेला महीनों बाद एक्शन में नज़र आईं। बाकी सुपरस्टार्स ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया और पाइपर निवेन ने अपनी ताकत दिखाकर सभी की हालत खराब की। पाइपर ने कैंडिस को जबरदस्त मूव देकर धराशाई किया। कार्मेला ने फायदा उठाया और निवेन को रिंग के बाहर करके खुद लेरे को पिन किया।नतीजा: कार्मेला की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The field is set!Who will survive the Elimination Chamber and challenge @BiancaBelairWWE? #WWERAW #WWE318The field is set!Who will survive the Elimination Chamber and challenge @BiancaBelairWWE? #WWERAW #WWE https://t.co/Jx5WzVlfWZबैकस्टेज JBL ने बताया कि बैरन कॉर्बिन के कारण उनकी Hall of Fame लिगेसी पर असर पड़ रहा है और वो अब पूर्व Money in the Bank विजेता के साथ काम नहीं करना चाहते हैं। JBL चले गए और यह देखकर कॉर्बिन निराश नज़र आए। पाइपर निवेन ने बैकस्टेज कैंडिस लेरे पर हमला किया। मीचीन ने आकर पाइपर को रोका और चेतावनी दी। - अल्फा अकादमी vs शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलक्जेंडरयह मैच काफी रोचक रहा और ओटिस ने रिंग में आते ही डॉमिनेट किया। उन्होंने अपनी ताकत का अच्छी तरह से उपयोग किया। हालांकि, चैड गेबल के आते ही हर्ट बिजनेस के पूर्व सदस्यों का पलड़ा भारी नज़र आने लगा। बीच में गेबल और ओटिस ने वापसी करने की कोशिश की। अंत में सेड्रिक ने चैड पर बैक ब्रेकर लगाया और पिन करके जीत हासिल की।नतीजा: शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Just one missing piece. #WWERAW #WWE234Just one missing piece. #WWERAW #WWE https://t.co/c4O5aL4lRlबैकस्टेज एडम पीयर्स के ऑफिस के बाहर द मिज़ का इंटरव्यू हुआ और फिर रिक बूग्स ने रूम से एंट्री की। मिज़ ने दावा किया कि अगर वो सूट में नहीं होते, तो पिछले हफ्ते वो रिक को हरा देते। एडम पीयर्स ने यह बात सुन ली और अगले हफ्ते के लिए मैच आधिकारिक तौर पर बुक कर दिया। चेल्सी ग्रीन ने एंट्री की और उन्होंने पीयर्स को उनके लिए विरोधी चुनने के लिए कहा। - चेल्सी ग्रीन vs ओस्काओस्का ने चेल्सी ग्रीन की विरोधी के रूप में एंट्री की। पहले ही ग्रीन ने उनपर हमला कर दिया। रिंगसाइड पर लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, नटालिया, निकी क्रॉस और कार्मेला नज़र आईं। चेल्सी ने सभी से बहस की और इतनी देर में ओस्का को रिकवर होने का मौका मिल गया। उन्होंने डॉमिनेशन दिखाया और अंत में ओस्का ने चेल्सी को अपने सबमिशन में फंसाया। इसपर ग्रीन ने टैपआउट किया। मैच के बाद बियांका ब्लेयर ने एंट्री की और Eliminatin Chamber मैच को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने सभी स्टार्स को गुड लक बोला।नतीजा: ओस्का की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWEAsuka picks up the W.#WWERAW #WWE1.@WWEAsuka picks up the W.#WWERAW #WWE https://t.co/rfEM3FvEiZ- कोडी रोड्स का सैगमेंटकोडी रोड्स ने प्रोमो कट करके रोमन रेंस के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने ट्राइबल चीफ को 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' कहा। रोड्स ने सैमी ज़ेन को लेकर चर्चा की और उनकी तारीफ की। फैंस ने सैमी की चैंट्स लगाई। रोड्स ने कहा कि उनके अनुसार सैमी ज़ेन नए चैंपियन बनेंगे और वो उनके खिलाफ WrestleMania 39 में लड़ेंगे। पॉल हेमन ने एंट्री की और फिर कोडी रोड्स को Royal Rumble मैच जीतने की बधाई देते हुए हाथ मिलाया। रोड्स ने कहा कि वो पॉल को 'मिस्टर हेमन' बोलना पसंद करेंगे। रोड्स ने बताया कि साल 2000 में उनके पिता की हालत खराब थी और उस समय हेमन ने उन्हें कॉल करके बुलाया था। रोड्स ने बताया कि पॉल के कारण उनके परिवार की स्थिति बेहतर हुई और इसी कारण उन्होंने दिग्गज को धन्यवाद कहा। फैंस ने भी 'थैंक यू पॉल' के चैंट्स लगाए। हेमन खुश हुए लेकिन उन्होंने कहा कि वो कोडी की बात कर रहे हैं, उनके पिता की नहीं। हेमन ने बताया कि रोड्स के लिए WrestleMania 39 में जीतना मुश्किल होगा क्योंकि उन्हें रोमन रेंस का सामना करना है। पॉल ने कहा कि अमेरिकन नाईटमेयर इसके लिए तैयार नहीं है और बताया कि डस्टी रोड्स ने सैथ रॉलिंस, बेली, केविन ओवेंस और ट्राइबल चीफ रोमन रेंस समेत कई स्टार्स को परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेन किया है। हेमन ने यह भी कहा कि डस्टी ने अपने ही बेटे को ट्रेन नहीं किया और इसके अलग-अलग कारण हो सकते हैं। ECW के पूर्व मालिक ने बताया कि डस्टी ने जब उनसे आखिरी बार बात की थी, तो उन्होंने बताया था कि कोडी रोड्स उनके सबसे पसंदीदा बेटे हैं लेकिन वो हमेशा से ही रोमन रेंस के जैसा बेटा चाहते थे। कोडी ने हेमन से हाथ मिलाया और बताया कि हर कोई उनके साथ चीज़ों को पर्सनल ले जाता है। इसी कारण वो WrestleMania में चैंपियनशिप जीतकर दिखाएंगे। रोमन को कोडी से चेतावनी मिल गई हैSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Your father did not train nor prep you!" - @HeymanHustle#WWERAW #WWE286"Your father did not train nor prep you!" - @HeymanHustle#WWERAW #WWE https://t.co/Rop3Ny1A0G- मोंटेज़ फोर्ड vs इलायस (मेंस Elimination Chamber मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाइंग मैच)यह मैच उम्मीद से बेहतर रहा और दोनों को पर्याप्त समय दिया गया। उन्होंने कई तगड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। मोंटेज़ ने इलायस को धराशाई किया और फिर अपना फिनिशर फ्रॉम द हैवन्स लगाकर पिन किया। उन्हें बड़ी जीत मिली और ऑस्टिन थ्योरी ने कमेंट्री टेबल पर चढ़कर चैंपियनशिप को ऊपर किया। सैथ रॉलिंस ने थ्योरी को नीचे गिरा दिया और फिर स्टॉम्प द्वारा धराशाई किया।नतीजा: मोंटेज़ फोर्ड की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The field is set! #WWERAW #WWE92The field is set! #WWERAW #WWE https://t.co/OqGf1jtNB5बैकस्टेज बेली, इयो स्काई और डकोटा काई नज़र आईं। बेली अपने मैच से पहले वॉर्मअप कर रही थीं। - बैकी लिंच vs बेली (स्टील केज मैच)मैच की शुरुआत में दोनों पूर्व NXT स्टार्स ने अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने एक-दूसरे पर तगड़े वार किए। मैच काफी लंबा चला और बेली ने केज के टॉप से बेली टू बेली मूव लगाया और पिन किया। हालांकि, दिग्गज ने किकआउट किया। बेली और बैकी दोनों केज के टॉप पर चढ़ गईं। बैकी ने उनपर सबमिशन लगा दिया और वो केज से नीचे रिंग में गिर गईं। बैकी का रिंग से बाहर जाने का रास्ता साफ था लेकिन इयो स्काई ने इंटरफेयर करके उन्हें रोका। अचानक WWE दिग्गज लीटा ने वापसी की और आकर इयो पर हमला किया। उन्होंने बेली को रिंग से निकलने नहीं दिया। बैकी ने इस इंटरफेयर का फायदा उठाकर बेली को हालत खराब की। साथ ही पिन करके बड़ी जीत दर्ज की और लीटा के साथ जीत को सेलिब्रेट किया।नतीजा: बैकी लिंच की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_This is a nail-biter! #WWERAW #WWE147This is a nail-biter! #WWERAW #WWE https://t.co/TKKdMIT1k0Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@AmyDumas takes out Damage CTRL! #WWERAW #WWE296.@AmyDumas takes out Damage CTRL! #WWERAW #WWE https://t.co/PSbk9Tjhfuइस तरह से WWE Raw के एपिसोड का अंत हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।