WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 13 सितंबर 2021 

WWE Raw में बॉबी लैश्ले को हराकर बिग ई बने नए चैंपियन
WWE Raw में बॉबी लैश्ले को हराकर बिग ई बने नए चैंपियन

WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड से काफी ज्यादा उम्मीद थी और यह शो पूरी तरह से उम्मीदों पर खरा उतरा। Raw के लिए पहले ही ऐलान कर दिया गया था कि बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा, तो साथ ही में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) भी यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज करेंगे।

Ad

इसके अलावा और भी जबरदस्त मैचों का ऐलान Raw के लिए किया गया था। साथ ही में शो से पहले बिग ई ने Money in the Bank ब्रीफकेस कैशइन करने की तरफ इशारा किया और ऐसा ही कुछ Raw के मेन इवेंट में भी देखने को मिला। बिग ई ने Raw के मेन इवेंट में MITB कैशइन करते हुए WWE चैंपियनशिप को जीता और इस एपिसोड को अपने करियर का सबसे खास दिन बनाया।

बिग ई, बॉबी लैश्ले, ओमोस, ड्रू मैकइंटायर, शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, रिया रिप्ली, निकी A.SH और डेमियन प्रीस्ट ने Raw के एपिसोड में काफी ज्यादा प्रभावित किया। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह Raw का एपिसोड पिछले कुछ समय का सबसे जबरदस्त शो साबित हुआ।

Raw में यूएस चैंपियनशिप के लिए जैफ हार्डी और डेमियन प्रीस्ट के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला और इस मैच के बाद Extreme Rules के लिए जबरदस्त बिल्डअप देखने को मिला। रिया रिप्ली और निकी A.S.H ने अपने-अपने सिंगल्स मुकाबलों में मौजूदा चैंपियंस को शिकस्त दी।

मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए अच्छा मुकाबला हुआ और इस मैच के बाद जो हुआ उसकी उम्मीद बहुत कम लोगों ने की थी। हालांकि रैंडी ऑर्टन इतिहास रचने से जरूर चूक गए।

आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:

#) बिग ई ने Raw की शुरुआत की और MITB कैशइन करने की इच्छा जाहिर की। इस बीच बॉबी लैश्ले-MVP और रैंडी ऑर्टन-रिडल भी सैगमेंट में दिखाई दिए। इस सैगमेंट के अंत में रैंडी ऑर्टन ने एक बार फिर बॉबी लैश्ले को RKO दे दिया।

Ad
Ad
$3
Ad

#) WWE Raw में शार्लेट फ्लेयर ने सिंगल्स मुकाबले में शायना बैजलर को हराया।

Ad
Ad
Ad

#) WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस ने शार्लेट फ्लेयर को गिफ्ट में डॉल दी। हालांकि शार्लेट ने ब्लिस की बेइज्जती करते हुए उनके ऊपर डॉल को फेंका। अंत में ब्लिस और शार्लेट के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला।

Ad
$3
Ad

#) WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर और द वाइकिंग रेडर्स ने जिंदर महल, वीर और शैंकी को शिकस्त दी।

Ad
Ad
Ad

#) WWE Raw में जैफ हार्डी को हराकर डेमियन प्रीस्ट ने यूएस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। मैच के बाद शेमस ने प्रीस्ट और हार्डी के ऊपर अटैक किया, लेकिन प्रीस्ट ने अंत में पलटवार कर दिया।

Ad
Ad
Ad
Ad

#) WWE Raw में निकी A.S.H ने टमीना को शिकस्त दी। मैच के बाद टमीना ने निकी A.S.H के ऊपर खतरनाक तरीके से हमला कर दिया।

Ad
$3
Ad

#) WWE Raw में विमेंस टैग टीम चैंपियन की एक हाफ नटालिया को रिया रिप्ली ने शिकस्त दी।

Ad
Ad
Ad
Ad

#) WWE Raw में हुए 8 मैन टैग टीम मुकाबले में एजे स्टाइल्स, ओमोस, टी बार और मेस ने न्यू डे और मंसूर-अली को हराया।

Ad
Ad
Ad
Ad

#) WWE Raw में डूड्रॉप ने अपनी पूर्व पार्टनर ईवा मैरी को हराया।

Ad
Ad
Ad

#) WWE Raw के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले ने रैंडी ऑर्टन को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

Ad
Ad

#) बॉबी लैश्ले ने WWE चैंपियनशिप मैच के बाद Raw में रैंडी ऑर्टन और रिडल के ऊपर जबरदस्त तरीके से अटैक कर दिया। इस बीच वो खुद भी चोटिल हो गए। बिग ई ने तुरंत ही Money In the Bank ब्रीफकेस कैशइन कर दिया।

Ad
Ad

#) बिग ई ने Raw में बॉबी लैश्ले को हराते हुए अपने करियर में पह बार WWE चैंपियनशिप को जीत लिया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications