WWE RAW के मेन इवेंट में विमेंस चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मैच हुआ
WWE रॉ (RAW) का एपिसोड काफी अच्छा साबित हुआ। RAW के एपिसोड के लिए पहले ही WWE ने कई शानदार मैचों का ऐलान कर दिया था और काफी हद तक यह कहना गलत नहीं होगा कि क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) से पहले हुए RAW के आखिरी एपिसोड ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया।
Ad
इस हफ्ते RAW में King of the Ring और Queen Crown टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले हुए। इसी के साथ दोनों टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट सामने आ गए हैं और फाइनल मैच Crown Jewel पीपीवी में ही होगा। SmackDown के कई सुपरस्टार्स ने RAW में आकर मैच भी लड़ा। साथ ही में गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले का नो होल्ड्स इंटरव्यू भी हुआ, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के ऊपर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा।
WWE चैंपियन बिग ई और ड्रू मैकइंटायर ने एक बार फिर RAW में टीम बनाते हुए टैग टीम मैच लड़ा। उनका सामना डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के खिलाफ हुआ। इसमें उन्होंने इस बार बेहतर तालमेल भी दिखाया, जिसकी वजह से उन्हें जीत भी मिली।
RAW के मेन इवेंट में विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर और बियांका ब्लेयर के बीच भी जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसका अंत काफी ज्यादा चौंकाने वाला रहा। इसके अलावा RAW टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन और रिडल के ऊपर भी उनके सबसे बड़े दुश्मन एजे स्टाइल्स और ओमोस ने बुरी तरह अटैक भी किया।
आइए नजर डालते हैं WWE RAW के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) शार्लेट फ्लेयर ने RAW की शुरुआत करते हुए बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच की बात की और दावा किया कि वो ही चैंपियन बने रहने वाली हैं। इस बीच बियांका ब्लेयर ने भी शार्लेट पर निशाना साधा और चैंपियन बनने का दावा किया। शार्लेट के खिलाफ बियांका का ही पलड़ा भारी रहा।
Ad
Trending
Ad
#) WWE RAW में जिंदर महल को हराते हुए जेवियर वुड्स ने King of The Ring टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। अब उनका मुकाबला Crown Jewel में फिन बैलर के खिलाफ होगा।
Ad
Ad
Ad
#) WWE RAW में ऑस्टिन थ्योरी ने जैफ हार्डी को सिंगल्स मुकाबले में हराया। मैच के बाद हार्डी ने थ्योरी को ट्विस्ट ऑफ फेट दिया और फिर उनके साथ सेल्फी भी क्लिक की।
Ad
Ad
Ad
Ad
#) WWE RAW में बिग ई और ड्रू मैकइंटायर ने टैग टीम मुकाबले में डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड को हराया।
Ad
Ad
Ad
#) WWE RAW में सिंगल्स मुकाबले में मंसूर ने हर्ट बिजनेस के सेड्रिक एलेक्जेंडर को हराया। मैच के बाद अली और मंसूर ने एक दूसरे पर निशाना साधा।
Ad
Ad
Ad
#) WWE RAW में गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले का इंटरव्यू हुआ, जिसमें उन्होंने Crown Jewel से पहले एक दूसरे की बुरी हालत करने का दावा किया।
Ad
Ad
#) WWE RAW में रैंडी ऑर्टन और रिडल ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स को DQ के जरिए हराया। एजे स्टाइल्स और ओमोस ने दखल देते हुए चारों सुपरस्टार्स पर बुरी तरह अटैक कर दिया।
Ad
Ad
Ad
Ad
#) WWE RAW में डूड्रॉप ने शायना बैज़लर को हराते हुए Queen Crown टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उनका सामना जेलिना वेगा के खिलाफ होगा।
Ad
Ad
#) WWE RAW में फिन बैलर ने मेस को शिकस्त दी। मैच के बाद बैलर और जेवियर वुड्स के बीच जबरदस्त बहस हुई।
Ad
Ad
Ad
#) WWE RAW के मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर ने शार्लेट फ्लेयर को विमेंस चैंपियनशिप मैच में DQ से शिकस्त दी। शार्लेट ने चेयर का इस्तेमाल किया, लेकिन अभी भी वो चैंपियन बनी हुई हैं।
×
Feedback
Why did you not like this content?
Was this article helpful?
Thank You for feedback
About the author
मयंक मेहता
Currently working as a WWE Content Manager (Hindi) at Sportskeeda. Has more than 7 years of writing experience with SK. Can talk and write about Yuvraj Singh, John Cena, Roman Reigns, Anup Kumar anytime. Covering Pro Kabaddi League from 2017 and already has taken several Exclusives interviews.