Rhea Ripley: WWE Raw में इस हफ्ते डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) पर जानलेवा हमला करने के बाद अब रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया दी है। बता दें, शो में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) vs फिन बैलर (Finn Balor) मैच के दौरान रिया रिप्ली ने डॉमिनिक को अपने कंधे पर रखकर एरीना में एंट्री की थी। इस वजह से रे मिस्टीरियो का ध्यान भटका था और इसका फायदा उठाकर फिन बैलर मैच जीतने में कामयाब रहे थे।RheaRipley_WWE@RheaRipley_WWERhea is Papi. ⚖️ twitter.com/wweonfox/statu…WWE on FOX@WWEonFOXIt looks like @RheaRipley_WWE found @DomMysterio35...#WWERaw6107462It looks like @RheaRipley_WWE found @DomMysterio35...#WWERaw https://t.co/57cOoJZ9BdRhea is Papi. ⚖️ twitter.com/wweonfox/statu…डॉमिनिक मिस्टीरियो पर हमला करने के बाद अब रिया रिप्ली ने ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने खुद को पिता बताया है। बता दें, पिछले कुछ हफ्तों से जजमेंट डे Raw में द मिस्टीरियोज के साथ फिउड कर रहे हैं और ऐज ने भी वापसी के बाद जजमेंट डे के साथ फिउड को आगे बढ़ाया है। बता दें, 22 अगस्त को होने जा रहे Raw के एपिसोड में ऐज का जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच देखने को मिलने वाला है।WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट ने फिन बैलर और रिया रिप्ली के साथ काम करने को लेकर की बात View this post on Instagram Instagram Postजजमेंट डे में ऐज की जगह फिन बैलर को शामिल करने में रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट का बहुत बड़ा हाथ रहा है। फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली के बीच बैकस्टेज रिश्ते काफी अच्छे हैं इसलिए ये तीनों सुपरस्टार्स फैक्शन के रूप में काफी अच्छा काम कर रहे हैं।Metro को दिए हालिया इंटरव्यू में डेमियन प्रीस्ट ने फिन बैलर और रिया रिप्ली के साथ काम करने को लेकर बात करते हुए कहा-"जजमेंट डे, फिन बैलर और रिया रिप्ली के साथ, यह काफी आसान होता है जब आप अपने दोस्तों और लोगों के साथ काम करते हैं जिन्हें आप काफी प्यार करते हैं और जिनके साथ आपकी काफी अच्छी बनती है।"बता दें, डेमियन प्रीस्ट ने WrestleMania 38 में ऐज को एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में जीत दिलाई थी। इसके बाद ऐज ने डेमियन प्रीस्ट के साथ मिलकर जजमेंट डे का निर्माण किया था और जल्द ही, रिया रिप्ली भी इस फैक्शन का हिस्सा बन गई थीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।