Rhea Ripley: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार हुआ। WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) इवेंट से पहले रेड ब्रांड का ये अंतिम शो था। मेन इवेंट में WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली (Rhea Ripley) का मुकाबला ओस्का (Asuka) के साथ हुआ। ये "WarGames Advantage Match" था। इस मैच में रिप्ली ने जीत हासिल की।Survivor Series WarGames में होने वाले मुकाबले में अब बेली की टीम को फायदा हो गया। दरअसल मैच की शुरूआत दोनों टीम्स के एक-एक सदस्य से होगी। रिया रिप्ली के जीतने से बेली की टीम को फायदा हो गया। पांच मिनट बाद अब डैमेज कंट्रोल के सुपरस्टार की एंट्री ही रिंग में होगी। इसका मतलब है कि फिर मैच 2-ऑन-1 हो जाएगा। बेली की टीम इसका फायदा उठाकर बियांका की टीम पर भारी पड़ सकती है।WWE@WWEAs @RheaRipley_WWE gains the #WarGames advantage for her team, it's a complete brawl between both teams just days before #SurvivorSeries!#WWERaw401119As @RheaRipley_WWE gains the #WarGames advantage for her team, it's a complete brawl between both teams just days before #SurvivorSeries!#WWERaw https://t.co/NzdSBiVFFDWWE Raw सुपरस्टार रिया रिप्ली ने दिखाई अपनी ताकतरिया ने 5 महीने बाद Raw में अपना सिंगल्स मैच लड़ा। रिप्ली के साथ रिंगसाइड में डैमेज कंट्रोल की टीम मौजूद थी। बाद में ओस्का की तरफ से एलेक्सा ब्लिस और बियांका ब्लेयर भी नज़र आई। रिप्ली और ओस्का के बीच अच्छा मैच देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स ने कुछ अच्छे मूव्स का प्रयोग भी किया। कई बार लगा कि ओस्का जीत जाएंगी लेकिन रिप्ली ने अपनी ताकत दिखाई। मैच के अंंत में रिप्ली ने चतुराई दिखाई। उन्होंने पहले ओस्का के ऑर्मबार लॉक को तोड़ा और फिर अपना फिनिशर लगाकर जीत हासिल कर ली। मुकाबले के बाद भी बहुत बवाल देखने को मिला। बियांका और एलेक्सा ने डैमैज कंट्रोल के ऊपर रिंगसाइड में हमला कर दिया। डैमेज कंट्रोल के पास एडवांटेज था लेकिन फिर भी ब्लिस और ब्लेयर हावी रहे। रिप्ली ने इसके बाद ब्लिस और ब्लेयर को धराशाई किया। अंत में ओस्का ने टॉप रोप से छलांग लगाकर सभी को पस्त कर दिया। अंत में मिया यिम भी अपनी टीम का साथ देने के लिए वहां पर आईं थी।WWE Survivor Series WarGames इवेंट का आयोजन कुछ ही दिन बाद होगा। फैंस को इस शो में बहुत मजा आएगा। यहां बियांका ब्लेयर की टीम का मुकाबला डैमेज कंट्रोल के साथ होगा। बियांका की टीम में एलेक्सा ब्लिस, ओस्का और मिया यिम होंगी। बियांका की टीम के 5वें सदस्य का ऐलान अभी नहीं किया गया है। वहीं दूसरी तरफ डैमेज कंट्रोल (बेली, डकोटा काई, ईयो स्काई), निकी क्रॉस और रिया रिप्ली होंगी। इन दोनों टीम्स के बीच वॉरगेम्स मुकाबला देखने को मिलेगा। अब देखना होगा कि किस टीम की जीत होगी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Preview of things to come at #SurvivorSeries! #WWERaw #WWE62Preview of things to come at #SurvivorSeries! #WWERaw #WWE https://t.co/M03OlFaXkrWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।