Raw: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड की व्यूअरशिप में काफी बड़ा उछाल देखने को मिला है। WWE और पूरे मैनेजमेंट के लिए काफी अच्छी खबर है। शो की शुरुआत और अंत में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला था। साथ ही पूर्व Raw टैग टीम चैंपियन मैट रिडल (Matt Riddle ) की चौंकाने वाली वापसी हुई थी। ShowbuzzDaily और Wrestlenomics के अनुसार, Raw के एपिसोड की औसतन व्यूअरशिप 2.26 मिलियन रही। यह पिछले कुछ हफ्तों से काफी ज्यादा है। अगर सिर्फ पिछले रेड ब्रांड के शो से तुलना की जाए, तो 23 प्रतिशत का सुधार हुआ है। साथ ही 18-49 के डेमोग्राफ़िक्स में शो की व्यूअरशिप 9 लाख 91 हजार रही है और यह भी पिछले हफ्ते के मुकाबले बहुत ज्यादा है। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के शो में रहने से फायदा हुआ है। WWE on FOX@WWEonFOXReactions to #BrockLesnar’s attack on @CodyRhodes 📸 @WWE8089567Reactions to #BrockLesnar’s attack on @CodyRhodes ⬇️📸 @WWE https://t.co/RZuKUt204WRaw के पहले घंटे में कोई भी एडवर्टाइजमेंट नहीं आए थे और शो की व्यूअरशिप 2.47 तक चली गई थी। दूसरे घंटे को 2.25 मिलियन और तीसरे घंटे को 2.05 मिलियन लोगों ने देखा था। WWE को आखिरी बार इतनी अच्छी रेटिंग्स Raw XXX शो पर मिली थी और इसके बाद से रेटिंग्स उतनी खास नहीं रही है।WWE Raw के आखिरी एपिसोड में क्या हुआ था?WrestleMania 39 के बाद यह Raw का पहला एपिसोड था। ऐसे में WWE से काफी उम्मीदें थी। इस शो की शुरुआत ट्रिपल एच ने की। बाद में रोमन रेंस और कोडी रोड्स का सैगमेंट देखने को मिला, जहां ब्रॉक लैसनर नज़र आए। साथ ही ओमोस इन-रिंग एक्शन में दिखाई दिए। विमेंस टैग टीम चैंपियंस को नई चैलेंजर्स मिलीं।डेमियन प्रीस्ट ने अपने पुराने दोस्त बैड बनी पर हमला किया। ऑस्टिन थ्योरी ने रे मिस्टीरियो पर जीत हासिल की। केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन का सैगमेंट देखने को मिला और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ बाद में वो एक्शन में नज़र आए। बियांका ब्लेयर के सैगमेंट में नई SmackDown विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली ने दखल दिया। मैट रिडल की वापसी हुई। साथ ही मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स को धोखा दिया और उनकी बहुत बुरी हालत कर दी।Wrestle Ops@WrestleOpsSummerSlam or WrestleMania 40?Can’t. Wait.#WWERAW7094441SummerSlam or WrestleMania 40?Can’t. Wait.#WWERAW https://t.co/4PzNHEH32UWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।