WWE को Raw के एपिसोड द्वारा हुआ बड़ा फायदा, तगड़े मेन इवेंट और जबरदस्त मैचों के कारण व्यूअरशिप में आया उछाल

Ujjaval
WWE को Raw द्वारा बड़ा फायदा हुआ है
WWE को Raw द्वारा बड़ा फायदा हुआ है

Raw: WWE Raw के आखिरी एपिसोड की रेटिंग्स का खुलासा हो गया है। अच्छी खबर यह है कि WWE को इस हफ्ते बड़ा फायदा मिला है। Raw के एपिसोड्स पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे थे लेकिन इस बार WWE के लिए खुशी का मौका है। एपिसोड बहुत रोचक था और इस हिसाब से देखा जाए, तो व्यूअरशिप में उछाल आना बनता था।

Ad

WWE की प्रतियोगिता कई अन्य खेलों से थी। Monday Night Football गेम देखने को मिला था जहां Philadelphia Eagles और Washington Commanders के बीच मैच हुआ था। इसके बावजूद भी Raw ने उन्हें तगड़ी प्रतियोगिता दी और शो की व्यूअरशिप को ऊपर ले गए।

Wrestlenomics के ब्रैंडन थर्स्टन ने हाल ही में Raw की रेटिंग्स का खुलासा किया है। आपको बता दें कि इस हफ्ते शो की औसतन व्यूअरशिप 1.648 मिलियन थी, जो पिछले हफ्ते के मुकाबले ज्यादा है। साथ ही 18-49 के डेमोग्राफिक्स में 0.44 की रेटिंग प्राप्त हुई। डेमोग्राफ की बात करें तो केबल पर शो छठे स्थान पर रहा।

Ad

WWE Raw के आखिरी एपिसोड में क्या हुआ?

सैथ रॉलिंस ने शो की शुरुआत की। बाद में बॉबी लैश्ले और मुस्तफा अली के बीच मैच हुआ। यहां लैश्ले का पलड़ा भारी रहा। मिया यिम ने WWE में वापसी के बाद अपना पहला मैच लड़ा। मैट रिडल को चैड गेबल के खिलाफ सिंगल्स मैच में चौंकाने वाली हार मिली। बैरन कॉर्बिन, JBL और अकीरा टोजावा के शानदार सैगमेंट बुक किए गए।

मिज़ टीवी सैगमेंट भी फैंस के बीच चर्चा का विषय रहा। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने शेल्टन बेंजामिन पर सिंगल्स मैच में एक बड़ी जीत दर्ज करके मोमेंटम हासिल किया। ऑस्टिन थ्योरी और डॉल्फ ज़िगलर के बीच एक बढ़िया मैच देखने को मिला। इस मैच में थ्योरी का गुस्सा फूटा और उन्होंने दिग्गज की हालत खराब कर दी।

मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच यूएस चैंपियनशिप मैच बुक किया गया था। यहां जजमेंट डे और OC ने अहम किरदार निभाया। अंत में रॉलिंस अपने टाइटल को रिटेन करने में सफल रहे और फिर ऑस्टिन थ्योरी ने आकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन पर हमला किया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications