Seth Rollins: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) इस हफ्ते रॉ (Raw) में काफी गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने रेड ब्रांड में पूर्व चैंपियन के साथ ब्रॉल करके तहलका मचा दिया था। शिंस्के नाकामुरा ने कई हफ्ते पहले Raw में सैथ रॉलिंस पर हमला करके हील टर्न लिया था और वो तभी से सैथ के लिए मुश्किलें खड़ी करते हुए आए हैं। शिंस्के नाकामुरा लगातार सैथ रॉलिंस की चोटिल कमर को टारगेट कर रहे हैं।यही नहीं, शिंस्के नाकामुरा ने साफ कर दिया है कि वो सैथ रॉलिंस का बुरा हाल करना चाहते हैं। हाल ही में संपन्न हुए Payback 2023 में सैथ रॉलिंस ने शिंस्के नाकामुरा को हराते हुए अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन किया था। हालांकि, इस मैच के बाद शिंस्के नाकामुरा ने सैथ रॉलिंस पर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। इस वजह से सैथ रॉलिंस इस हफ्ते Raw में काफी गुस्सा दिखाई दिए और उन्होंने शो में शिंस्के नाकामुरा को ललकारा था। View this post on Instagram Instagram Postयही नहीं, सैथ रॉलिंस रेड ब्रांड में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना चाहते थे लेकिन नाकामुरा इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने गुस्से में आकर शिंस्के नाकामुरा पर हमला कर दिया और इस वजह से जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। जल्द ही, शिंस्के नाकामुरा ने सैथ रॉलिंस की कमर पर हमला करते हुए उनपर दबदबा बना लिया था और रिकोशे ने आकर सैथ को नाकामुरा के हमले से बचाया था।WWE Raw में इस हफ्ते सैथ रॉलिंस के साथ ब्रॉल के बाद शिंस्के नाकामुरा ने रिकोशे के खिलाफ मैच लड़ा View this post on Instagram Instagram Postरिकोशे द्वारा इस हफ्ते Raw में हुए ब्रॉल में सैथ रॉलिंस की मदद करने के बाद एडम पीयर्स ने उनका शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच बुक कर दिया था। इस मैच में शिंस्के नाकामुरा को रिकोशे से जबरदस्त टक्कर मिली थी और अंत में नाकामुरा ने रिकोशे पर स्टील चेयर से अटैक करने के बाद मुकाबले का DQ के जरिए अंत कर दिया था।जल्द ही, सैथ रॉलिंस ने एक बार फिर शिंस्के नाकामुरा पर अटैक कर दिया था। इसके बाद रिकोशे ने आकर नाकामुरा को भगाया था। देखा जाए तो मौजूदा समय में शिंस्के नाकामुरा vs सैथ रॉलिंस फिउड पहले से ज्यादा हिसंक हो चुका है और यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रीमैच कब देखने को मिलता है।